गुवाहाटी: लोकसभा के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ. वहीं, पूर्वोत्तर राज्य असम में भी वोटिंग हुई. यहां राज्य के 5 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ. इन पांचों सीट पर 77,09,276 मतदाता हैं. इस बीच 30 लोग वोट डालने पहुंचे जिनके नाम मतदाता सूची में मृतक के रूप में दर्ज थे.
दरअसल, नगांव लोकसभा सीट के तहत आने वाले रुपहीहाट विधानसभा क्षेत्र के जुरिया में शुक्रवार को वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे मतदाताओं को वोटर लिस्ट में मृत घोषित कर दिया गया. जीवित रहते हुए भी वोटर लिस्ट में मृत के रूप में अपना नाम देख मतदाता हैरान रह गए. वह अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सके. वोट न डाल पाने से मायूस लोग गुस्से में पुलिस के पास भी जा पहुंचे.
एफआईआर कराई दर्ज: जानकारी के मुताबिक करीब 30 मतदाता ऐसे थे जो अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए. जब वे मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मतदाता सूची में उनका नाम मृत लिस्ट में अंकित है. फिलहाल इन लोगों ने जुरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
असम में कब-कब होगी वोटिंग: बता दें कि असम में जिन 5 सीटों पर वोटिंग हुई उनमें करीमगंज, सिलचर, नगांव, दीफू और दरांग शामिल हैं. 14 लोकसभा सीट वाले असम में इस बार तीन चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण में यहां 4 सीटों पर पहले ही वोटिंग हो चुकी है, जबकि दूसरे चरण में 5 सीटों पर मतदान हुआ. वहीं, तीसरे चरण में 5 सीट पर वोटिंग होगी.
2019 के परिणाम: पिछले लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने 9 सीट पर जीत अर्जित की थी, जबकि कांग्रेस ने 3 सीटें जीती थीं. वहीं, AIUDF और अन्य के खाते में एक-एक सीट आई थी.