समस्तीपुरः बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा बुलेट पर सवार होकर अपनी 65 दिनों की भारत यात्रा पर के दौरान बिहार के समस्तीपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. तमिलनाडु के मदुरै से इस यात्रा पर निकली राजलक्ष्मी मंदा का कहना है कि मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी जैसे देशभक्त नेता को हमें एक बार फिर चुुनना चाहिए.
'वोट फॉर मोदी' की अपीलः बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा पूरे देश में घूम-घूमकर लोगों के बीच 'वोट फॉर मोदी' का संदेश दे रही हैं. इस यात्रा के माध्यम से वो एक मजबूत भारत बनाने के लिए, एक सक्षम भारत बनाने के लिए, एक अच्छे देशभक्त नेता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर लोकतंत्र बचाने की अपील लोगों से कर रही हैं.
21 हजार किलोमीटर की यात्रा 65 दिनों में होगी पूरीः राजलक्ष्मी मंदा ने 12 फरवरी को तमिलनाडु के मदुरै से अपनी यात्रा की शुरुआत की है. मदुरै से दिल्ली तक के 21 हजार किलोमीटर के अपने सफर में बुलेट रानी पुदुचेरी,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक,गोवा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,ओडिशा, झारखंड होते हुए रविवार को बिहार पहुंची और सोमवार को समस्तीपुर होते हुए अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ीं. 65 दिनों की इस यात्रा का समापन 18 अप्रैल को नयी दिल्ली में होगा.
'मजबूत भारत के लिए नरेंद्र मोदी को फिर पीएम बनाएंः' वोट फॉर मोदी, वोट फॉर नेशन के संदेश के साथ पूरे देश की यात्रा पर निकलीं राजलक्ष्मी मंदा का कहना है कि "अगर भारत को विश्व पटल पर देखना है, भारत को मजबूत और विकसित भारत बनाना है तो मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएं." राजलक्ष्मी उत्तर प्रदेश, हरियाणा होते हुए 18 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेंगी और अपनी यात्मेंरा का समापन करेंगी.
"नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से मैेने ये यात्रा तमिलनाडु से शुरू की है. देश के अनेक राज्यों से गुजरने के दौरान 21 हजार किलोमीटर तक बुलेट चलाऊंगी. 50 दिन पूरे हो गये हैं. मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी जैसे देशभक्त नेता को हमें चुनना चाहिए." राजलक्ष्मी मंदा, बुलेट रानी