ETV Bharat / bharat

'वोट फॉर मोदी' के संदेश के साथ 21 हजार किलोमीटर की यात्रा पर 'बुलेट रानी', 18 अप्रैल को दिल्ली में होगा समापन - BULLET WOMAN RAJLAXMI MANDA - BULLET WOMAN RAJLAXMI MANDA

VOTE FOR MODI: नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की मुहिम को लेकर राजलक्ष्मी मंदा बुलेट से ही पूरे देश में घूम रही हैं. 12 फरवरी को तमिलनाडु के मदुरै से यात्रा शुरू करनेवाली राजलक्ष्मी लोगों से अपील कर रही हैं कि अगर भारत को विकसित और मजबूत बनाना है तो नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएं, पढ़िये पूरी खबर,

राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी
राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 2, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Apr 2, 2024, 4:37 PM IST

राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी

समस्तीपुरः बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा बुलेट पर सवार होकर अपनी 65 दिनों की भारत यात्रा पर के दौरान बिहार के समस्तीपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. तमिलनाडु के मदुरै से इस यात्रा पर निकली राजलक्ष्मी मंदा का कहना है कि मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी जैसे देशभक्त नेता को हमें एक बार फिर चुुनना चाहिए.

'वोट फॉर मोदी' की अपीलः बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा पूरे देश में घूम-घूमकर लोगों के बीच 'वोट फॉर मोदी' का संदेश दे रही हैं. इस यात्रा के माध्यम से वो एक मजबूत भारत बनाने के लिए, एक सक्षम भारत बनाने के लिए, एक अच्छे देशभक्त नेता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर लोकतंत्र बचाने की अपील लोगों से कर रही हैं.

राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी
राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी

21 हजार किलोमीटर की यात्रा 65 दिनों में होगी पूरीः राजलक्ष्मी मंदा ने 12 फरवरी को तमिलनाडु के मदुरै से अपनी यात्रा की शुरुआत की है. मदुरै से दिल्ली तक के 21 हजार किलोमीटर के अपने सफर में बुलेट रानी पुदुचेरी,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक,गोवा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,ओडिशा, झारखंड होते हुए रविवार को बिहार पहुंची और सोमवार को समस्तीपुर होते हुए अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ीं. 65 दिनों की इस यात्रा का समापन 18 अप्रैल को नयी दिल्ली में होगा.

'मजबूत भारत के लिए नरेंद्र मोदी को फिर पीएम बनाएंः' वोट फॉर मोदी, वोट फॉर नेशन के संदेश के साथ पूरे देश की यात्रा पर निकलीं राजलक्ष्मी मंदा का कहना है कि "अगर भारत को विश्व पटल पर देखना है, भारत को मजबूत और विकसित भारत बनाना है तो मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएं." राजलक्ष्मी उत्तर प्रदेश, हरियाणा होते हुए 18 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेंगी और अपनी यात्मेंरा का समापन करेंगी.

राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी
राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी

"नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से मैेने ये यात्रा तमिलनाडु से शुरू की है. देश के अनेक राज्यों से गुजरने के दौरान 21 हजार किलोमीटर तक बुलेट चलाऊंगी. 50 दिन पूरे हो गये हैं. मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी जैसे देशभक्त नेता को हमें चुनना चाहिए." राजलक्ष्मी मंदा, बुलेट रानी

ये भी पढ़ेंः'बहन-बेटियों के सपने साकार, धन्यवाद नीतीश कुमार', लोकसभा चुनाव के लिए JDU का सॉन्ग लॉन्च - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः4 अप्रैल से बिहार में PM मोदी के इलेक्शन कैंपेन की होगी शुरुआत, चिराग के 'गढ़' में होगी रैली - Lok Sabha Election 2024

राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी

समस्तीपुरः बुलेट रानी के नाम से मशहूर राजलक्ष्मी मंदा बुलेट पर सवार होकर अपनी 65 दिनों की भारत यात्रा पर के दौरान बिहार के समस्तीपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की. तमिलनाडु के मदुरै से इस यात्रा पर निकली राजलक्ष्मी मंदा का कहना है कि मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी जैसे देशभक्त नेता को हमें एक बार फिर चुुनना चाहिए.

'वोट फॉर मोदी' की अपीलः बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा पूरे देश में घूम-घूमकर लोगों के बीच 'वोट फॉर मोदी' का संदेश दे रही हैं. इस यात्रा के माध्यम से वो एक मजबूत भारत बनाने के लिए, एक सक्षम भारत बनाने के लिए, एक अच्छे देशभक्त नेता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर लोकतंत्र बचाने की अपील लोगों से कर रही हैं.

राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी
राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी

21 हजार किलोमीटर की यात्रा 65 दिनों में होगी पूरीः राजलक्ष्मी मंदा ने 12 फरवरी को तमिलनाडु के मदुरै से अपनी यात्रा की शुरुआत की है. मदुरै से दिल्ली तक के 21 हजार किलोमीटर के अपने सफर में बुलेट रानी पुदुचेरी,आंध्र प्रदेश, कर्नाटक,गोवा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़,ओडिशा, झारखंड होते हुए रविवार को बिहार पहुंची और सोमवार को समस्तीपुर होते हुए अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ीं. 65 दिनों की इस यात्रा का समापन 18 अप्रैल को नयी दिल्ली में होगा.

'मजबूत भारत के लिए नरेंद्र मोदी को फिर पीएम बनाएंः' वोट फॉर मोदी, वोट फॉर नेशन के संदेश के साथ पूरे देश की यात्रा पर निकलीं राजलक्ष्मी मंदा का कहना है कि "अगर भारत को विश्व पटल पर देखना है, भारत को मजबूत और विकसित भारत बनाना है तो मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएं." राजलक्ष्मी उत्तर प्रदेश, हरियाणा होते हुए 18 अप्रैल को दिल्ली पहुंचेंगी और अपनी यात्मेंरा का समापन करेंगी.

राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी
राजलक्ष्मी मंदा का संदेश-वोट फॉर मोदी

"नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से मैेने ये यात्रा तमिलनाडु से शुरू की है. देश के अनेक राज्यों से गुजरने के दौरान 21 हजार किलोमीटर तक बुलेट चलाऊंगी. 50 दिन पूरे हो गये हैं. मुझे लगता है कि नरेंद्र मोदी जैसे देशभक्त नेता को हमें चुनना चाहिए." राजलक्ष्मी मंदा, बुलेट रानी

ये भी पढ़ेंः'बहन-बेटियों के सपने साकार, धन्यवाद नीतीश कुमार', लोकसभा चुनाव के लिए JDU का सॉन्ग लॉन्च - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः4 अप्रैल से बिहार में PM मोदी के इलेक्शन कैंपेन की होगी शुरुआत, चिराग के 'गढ़' में होगी रैली - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 2, 2024, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.