ETV Bharat / bharat

बिहार में 2019 के मुकाबले 5.24% मतदान कम, बोले निर्वाचन पदाधिकारी- 'लू के चलते कम हुआ वोट' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Voting Percent In Bihar: बिहार के 4 लोकसभा में पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. जिस तरह से अनुमान लगाया जा रहा था उसके मुताबिक बिहार में वोटिंग प्रतिशत नहीं रहा. 5.24 प्रतिशत कम मतदान हुआ. बिहार ऐसा स्टेट है जहां पहले चरण में सबसे कम मतदान हुआ. यहां कुल 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में वोटिंग प्रतिशत
बिहार में वोटिंग प्रतिशत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 9:33 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 9:42 PM IST

बिहार में वोटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते पदाधिकारी

पटनाः लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. औरंगाबाद, गया नवादा और जमुई लोकसभा में वोटिंग हुई. इस बार मतदान प्रतिशत पिछले बार 2019 की तुलना में 5.24% कम रहा है. इसबार महज 48.23% मतदान हुए.

"औरंगाबाद में 50%, गया में 52%, नवादा में 41.50% और जमुई में 50% मतदान हुए हैं. इन चारों लोकसभा सीटों पर पिछली बार 2019 में 53.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. लू की गर्म हवाओं के साथ चिलचिलाती गर्मी भी मतदान प्रतिशत कम होने का प्रमुख कारण है." -एचआर श्रीनिवास, निर्चावन आयुक्त, बिहार

Etv Bharat GFX
Etv Bharat GFX

12 मॉडल मतदान केंद्र पर वोटिंगः उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के निर्वाचन में रिजर्व समेत कुल 9549 कंट्रोल यूनिट 9531 बैलट यूनिट तथा 1018 वीवीपैट का उपयोग किया गया. चार जिलों में 12 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए थे और पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 18 थी. जबकि दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 15 रही.

53 शिकायतों का निष्पादनः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 53 शिकायत प्राप्त हुई और सभी का समय पर निष्पादन भी किया गया. औरंगाबाद और नवादा जिले के कुल सात मतदान केंद्र पर विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान बहिष्कार हुआ जिसमें कुछ जगह पर एक भी वोट नहीं पड़े. कुछ जगह पर दो से चार वोट पड़े. इन मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान नहीं होंगे.

लाखों रुपए और करोड़ों की शराब जब्तः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि प्रथम चरण के चार निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 71 लाख 9 हजार 160 रुपए जब्त किए गए. उत्पाद विभाग तथा पुलिस के द्वारा 1 लाख 12 हजार 126 लीटर शराब जब्त की गई जिसकी कीमत 1 करोड़ 96 लाख 70 हजार 170 रुपए है.

केंद्र से 32 लोगों की गिरफ्तारीः बिहार के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान गया और नवादा जिले से कुल 32 गिरफ्तारी की गई. गया जिले में 12 गिरफ्तारी और नवादा में 20 गिरफ्तारी हुई. नवादा में 20 गिरफ्तारी निरोधात्मक गिरफ्तारी रही जबकि गया जिले में 11 निरोधात्मक और एक की गिरफ्तारी पूर्व से कांड में लिप्त रहने के कारण की गई.

Etv Bharat GFX
Etv Bharat GFX

50 हथियार बरामदः पुलिस को इसकी तलाश थी और मतदान केंद्र पर पहचान होने के बाद मतदान केंद्र से ही गिरफ्तारी हो गई. वोटिंग पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 38 मामले अब तक 16 मार्च के बाद से 18 अप्रैल तक दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से अब तक 50 हथियार बरामद की की गई है.

यह भी पढ़ेंः

बिहार में वोटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते पदाधिकारी

पटनाः लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. औरंगाबाद, गया नवादा और जमुई लोकसभा में वोटिंग हुई. इस बार मतदान प्रतिशत पिछले बार 2019 की तुलना में 5.24% कम रहा है. इसबार महज 48.23% मतदान हुए.

"औरंगाबाद में 50%, गया में 52%, नवादा में 41.50% और जमुई में 50% मतदान हुए हैं. इन चारों लोकसभा सीटों पर पिछली बार 2019 में 53.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. लू की गर्म हवाओं के साथ चिलचिलाती गर्मी भी मतदान प्रतिशत कम होने का प्रमुख कारण है." -एचआर श्रीनिवास, निर्चावन आयुक्त, बिहार

Etv Bharat GFX
Etv Bharat GFX

12 मॉडल मतदान केंद्र पर वोटिंगः उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के निर्वाचन में रिजर्व समेत कुल 9549 कंट्रोल यूनिट 9531 बैलट यूनिट तथा 1018 वीवीपैट का उपयोग किया गया. चार जिलों में 12 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए थे और पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 18 थी. जबकि दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 15 रही.

53 शिकायतों का निष्पादनः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 53 शिकायत प्राप्त हुई और सभी का समय पर निष्पादन भी किया गया. औरंगाबाद और नवादा जिले के कुल सात मतदान केंद्र पर विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान बहिष्कार हुआ जिसमें कुछ जगह पर एक भी वोट नहीं पड़े. कुछ जगह पर दो से चार वोट पड़े. इन मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान नहीं होंगे.

लाखों रुपए और करोड़ों की शराब जब्तः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि प्रथम चरण के चार निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 71 लाख 9 हजार 160 रुपए जब्त किए गए. उत्पाद विभाग तथा पुलिस के द्वारा 1 लाख 12 हजार 126 लीटर शराब जब्त की गई जिसकी कीमत 1 करोड़ 96 लाख 70 हजार 170 रुपए है.

केंद्र से 32 लोगों की गिरफ्तारीः बिहार के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान गया और नवादा जिले से कुल 32 गिरफ्तारी की गई. गया जिले में 12 गिरफ्तारी और नवादा में 20 गिरफ्तारी हुई. नवादा में 20 गिरफ्तारी निरोधात्मक गिरफ्तारी रही जबकि गया जिले में 11 निरोधात्मक और एक की गिरफ्तारी पूर्व से कांड में लिप्त रहने के कारण की गई.

Etv Bharat GFX
Etv Bharat GFX

50 हथियार बरामदः पुलिस को इसकी तलाश थी और मतदान केंद्र पर पहचान होने के बाद मतदान केंद्र से ही गिरफ्तारी हो गई. वोटिंग पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 38 मामले अब तक 16 मार्च के बाद से 18 अप्रैल तक दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से अब तक 50 हथियार बरामद की की गई है.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Apr 19, 2024, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.