पटनाः लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ. औरंगाबाद, गया नवादा और जमुई लोकसभा में वोटिंग हुई. इस बार मतदान प्रतिशत पिछले बार 2019 की तुलना में 5.24% कम रहा है. इसबार महज 48.23% मतदान हुए.
"औरंगाबाद में 50%, गया में 52%, नवादा में 41.50% और जमुई में 50% मतदान हुए हैं. इन चारों लोकसभा सीटों पर पिछली बार 2019 में 53.47 प्रतिशत मतदान हुआ था. लू की गर्म हवाओं के साथ चिलचिलाती गर्मी भी मतदान प्रतिशत कम होने का प्रमुख कारण है." -एचआर श्रीनिवास, निर्चावन आयुक्त, बिहार
12 मॉडल मतदान केंद्र पर वोटिंगः उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के निर्वाचन में रिजर्व समेत कुल 9549 कंट्रोल यूनिट 9531 बैलट यूनिट तथा 1018 वीवीपैट का उपयोग किया गया. चार जिलों में 12 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए थे और पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 18 थी. जबकि दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्रों की संख्या 15 रही.
53 शिकायतों का निष्पादनः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि मतदान के दौरान कुल 53 शिकायत प्राप्त हुई और सभी का समय पर निष्पादन भी किया गया. औरंगाबाद और नवादा जिले के कुल सात मतदान केंद्र पर विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान बहिष्कार हुआ जिसमें कुछ जगह पर एक भी वोट नहीं पड़े. कुछ जगह पर दो से चार वोट पड़े. इन मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान नहीं होंगे.
लाखों रुपए और करोड़ों की शराब जब्तः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि प्रथम चरण के चार निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 71 लाख 9 हजार 160 रुपए जब्त किए गए. उत्पाद विभाग तथा पुलिस के द्वारा 1 लाख 12 हजार 126 लीटर शराब जब्त की गई जिसकी कीमत 1 करोड़ 96 लाख 70 हजार 170 रुपए है.
केंद्र से 32 लोगों की गिरफ्तारीः बिहार के लॉ एंड ऑर्डर एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान गया और नवादा जिले से कुल 32 गिरफ्तारी की गई. गया जिले में 12 गिरफ्तारी और नवादा में 20 गिरफ्तारी हुई. नवादा में 20 गिरफ्तारी निरोधात्मक गिरफ्तारी रही जबकि गया जिले में 11 निरोधात्मक और एक की गिरफ्तारी पूर्व से कांड में लिप्त रहने के कारण की गई.
50 हथियार बरामदः पुलिस को इसकी तलाश थी और मतदान केंद्र पर पहचान होने के बाद मतदान केंद्र से ही गिरफ्तारी हो गई. वोटिंग पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 38 मामले अब तक 16 मार्च के बाद से 18 अप्रैल तक दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से अब तक 50 हथियार बरामद की की गई है.
यह भी पढ़ेंः
- गया में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 2019 के मुकाबले 4.16 फीसद कम पड़े वोट - voting in gaya
- जमुई लोकसभी सीट पर वोटिंग खत्म, कुल 50 फीसदी मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल - Voting In Jamui
- नवादा में पहले चरण की वोटिंग खत्म, 2019 के मुकाबले 7.83 फीसदी मतदान कम - Voting In Nawada
- औरंगाबाद में भी सुस्त रहा मतदान, पिछली बार के मुकाबले 3.63% कम पड़े वोट - VOTING IN AURANGABAD