ETV Bharat / bharat

छात्रा को कॉल, 'हैलो...तेरे दोस्त ने लोन की किस्त नहीं चुकाई तो न्यूड फोटो कर दूंगा वायरल', मचा हड़कंप - Loan App Gang

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 28, 2024, 9:50 PM IST

बिलासपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां लोन ऐप गिरोह ने एक छात्रा को धमकी दी है कि अगर तुम्हारा दोस्त लोन का किस्त जमा नहीं करेगा तो तुम्हारा अश्लील फोटो वायरल कर दिया जाएगा. इस धमकी के बाद छात्रा ने कोनी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. एक मोबाइल नंबर से यह धमकी दी जा रही है. पुलिस इसे पहली नजर में लोन एप गिरोह की कारिस्तानी मान रही है.

LOAN APP GANG INCIDENT IN BILASPUR
लोन ऐप गिरोह का कांड (ETV BHARAT)

बिलासपुर: बिलासपुर में लोन लेने और लोन नहीं चुकाने को लेकर एक अजब मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा को उसके व्हाट्सएप पर उसकी न्यूड फोटो को एडिट कर भेज दिया गया और उसके इस फोटो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है. एक अनजान नंबर से उसे यह सब धमकी दी जा रही है. इसमें यह कहा जा रहा है कि अगर तुम्हारा दोस्त लोन का किस्त नहीं देगा तो तुम्हारी न्यूड फोटो को वायरल कर दिया जाएगा. छात्रा ने कोनी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उसके बाद पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.

"छात्रा को एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप काल आया जो संभावित बाहर का नंबर है. जिसे क्लोन करके उपयोग किया जा रहा है.उस नंबर से छात्रा के दोस्त द्वारा लोन किस्त जमा नहीं करने पर न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी है. फिलहाल सायबर सेल की मदद से जानकारी ली जा रही है. मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.": गोपाल सतपथी, थाना प्रभारी, कोनी

अनजान नंबर से आया व्हाट्सएप कॉल: पीड़ित छात्रा ने बताया कि रविवार को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया. उसमें उसके दोस्त के लोन लेने और किस्त नहीं देने का जिक्र किया गया. जिसके बाद उसका न्यूड फोटो उसके मोबाइल नंबस पर व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया. दोबारा कॉल करने वाले ने कहा कि अपने दोस्त को फोन कर कहो कि अगर उसने लोन का पैसा वापस नहीं किया तो तुम्हारा न्यूड फोटो वायरल कर दिया जाएगा. इसके अलावा कॉल करने वाले ऑरोपी ने फोन कर कहा कि उसका और उसके साथी का पेन और आधार नंबर का डिटेल उसके पास है. उसके भी फोटो को एडिट कर इसी तरह वायरल कर दिया जाएगा. इस छात्रा के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्त ने किसी लोन ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लोन लिया है और उसका दोस्त लोन का किस्त जमा नहीं कर रहा है. जिसके बाद से यह चीजें हो रही है.

साइबर फ्रॉड को लेकर पुलिस लोगों को कर रही जागरुक: बिलासपुर पुलिस का कहना है कि इस केस में बिलासपुर साइबर पुलिस लगातार लोगों को जागरुक करने का प्रयास करती है. अनजान नंबर या बाहरी नंबर से फोन कॉल आने पर पुलिस को सूचना दें साथ ही ऐसे किसी ऐप को बिल्कुल डाउनलोड न करें. क्योंकि डाला हैक कर साइबर अपराधी कई तरह की वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

लोन ऐप के चक्कर में गई इंजीनियरिंग छात्र की जान, फाइनेंसर कर रहे थे परेशान

धोखाधड़ी वाले 2500 लोन ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए: वित्त मंत्री सीतारमण

भूपेंद्र की तरह 55 परिवार इंस्टेंट लोन ऐप गिरफ्त में, लेकिन इन्होंने ली साइबर की मदद, दो महिलाओं ने लड़ी लड़ाई और जीती

बिलासपुर: बिलासपुर में लोन लेने और लोन नहीं चुकाने को लेकर एक अजब मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा को उसके व्हाट्सएप पर उसकी न्यूड फोटो को एडिट कर भेज दिया गया और उसके इस फोटो को वायरल करने की धमकी दी जा रही है. एक अनजान नंबर से उसे यह सब धमकी दी जा रही है. इसमें यह कहा जा रहा है कि अगर तुम्हारा दोस्त लोन का किस्त नहीं देगा तो तुम्हारी न्यूड फोटो को वायरल कर दिया जाएगा. छात्रा ने कोनी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. उसके बाद पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है.

"छात्रा को एक अंजान नंबर से व्हाट्सएप काल आया जो संभावित बाहर का नंबर है. जिसे क्लोन करके उपयोग किया जा रहा है.उस नंबर से छात्रा के दोस्त द्वारा लोन किस्त जमा नहीं करने पर न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी दी है. फिलहाल सायबर सेल की मदद से जानकारी ली जा रही है. मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.": गोपाल सतपथी, थाना प्रभारी, कोनी

अनजान नंबर से आया व्हाट्सएप कॉल: पीड़ित छात्रा ने बताया कि रविवार को उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया. उसमें उसके दोस्त के लोन लेने और किस्त नहीं देने का जिक्र किया गया. जिसके बाद उसका न्यूड फोटो उसके मोबाइल नंबस पर व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया. दोबारा कॉल करने वाले ने कहा कि अपने दोस्त को फोन कर कहो कि अगर उसने लोन का पैसा वापस नहीं किया तो तुम्हारा न्यूड फोटो वायरल कर दिया जाएगा. इसके अलावा कॉल करने वाले ऑरोपी ने फोन कर कहा कि उसका और उसके साथी का पेन और आधार नंबर का डिटेल उसके पास है. उसके भी फोटो को एडिट कर इसी तरह वायरल कर दिया जाएगा. इस छात्रा के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्त ने किसी लोन ऐप को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लोन लिया है और उसका दोस्त लोन का किस्त जमा नहीं कर रहा है. जिसके बाद से यह चीजें हो रही है.

साइबर फ्रॉड को लेकर पुलिस लोगों को कर रही जागरुक: बिलासपुर पुलिस का कहना है कि इस केस में बिलासपुर साइबर पुलिस लगातार लोगों को जागरुक करने का प्रयास करती है. अनजान नंबर या बाहरी नंबर से फोन कॉल आने पर पुलिस को सूचना दें साथ ही ऐसे किसी ऐप को बिल्कुल डाउनलोड न करें. क्योंकि डाला हैक कर साइबर अपराधी कई तरह की वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

लोन ऐप के चक्कर में गई इंजीनियरिंग छात्र की जान, फाइनेंसर कर रहे थे परेशान

धोखाधड़ी वाले 2500 लोन ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटाए गए: वित्त मंत्री सीतारमण

भूपेंद्र की तरह 55 परिवार इंस्टेंट लोन ऐप गिरफ्त में, लेकिन इन्होंने ली साइबर की मदद, दो महिलाओं ने लड़ी लड़ाई और जीती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.