मिर्जापुर: जिले में एक स्कूल में लापरवाही छात्रों पर भारी पड़ गई. प्राइमरी स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने में छिपकली निकली, जिसे खाने से 13 बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. शिक्षकों ने परिजनों के मदद से सभी को अस्पताल पहुंचा. सूचना मिलने पर लालगंज एसडीएम भरतलाल सरोज ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना. वहीं, बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. साथ ही तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर जांच का निर्देश दे दिया है.
मिड डे मील खाने से 13 बच्चे बीमार: हलिया ब्लॉक के उमरिया प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया. जब विद्यालय में बने मिड डे मील खाने से 13 बच्चों के हालत खराब होने लगी. अध्यापकों ने परिजनों की मदद से आनन फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए हलिया अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने जांच के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करा लिया है. जहां पर इलाज चल रहा है.
सब्जी में मिली छिपकली: बताया जा रहा है स्कूल में एमडीएम में गोभी आलू मटर की सब्जी बनी हुई थी. सब्जी परोसने के दौरान छिपकली दिखाई दी. तब तक 13 बच्चे रोटी सब्जी खा लिए थे. तत्काल सभी को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि फूड प्वाइजनिंग की आशंका होने पर 13 बीमार बच्चों को शिक्षक इलाज के लिए यहां लेकर आए थे. बच्चों का इलाज किया गया है. सभी बच्चों की हालत सामान्य है.
एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर जाना बच्चों का हाल: बच्चों की हालत बिगड़ने पर जानकारी मिलते ही लालगंज एसडीएम भरतलाल सरोज, हलिया थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बच्चों का हाल जाना. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि पूरे प्रधानाध्यापक ज्ञानेश्वर सिंह को निलंबित कर दिया गया है. तीन खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर जांच का निर्देश दिया गया है. जांच में जो भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : सड़क पर पलटा दूध से भरा टैंकर, बाल्टी-डिब्बे में भरकर ले गए ग्रामीण