ETV Bharat / bharat

भाऊ गैंग ने ली शराब कारोबारी सुंदर मलिक हत्या की जिम्मेदारी, सीसीटीवी में कैद मर्डर की वारदात - Liquor merchant murder in Sonipat

Liquor merchant murder in Sonipat: सोनीपत के शराब व्यापारी सुंदर मलिक की हत्या की जिम्मेदारी भाऊ गैंग के सरगना हिमांशु रिटोली ने ली है. सोनीपत पुलिस ने मामले की जांच के लिए 7 टीमों का गठन किया है.

Liquor merchant murder in Sonipat
Liquor merchant murder in Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 10, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 4:38 PM IST

भाऊ गैंग ने ली शराब कारोबारी सुंदर मलिक हत्या की जिम्मेदारी, पुलिस की 7 टीमें जांच में जुटी

सोनीपत: रविवार को हरियाणा के मुरथल में बदमाशों ने सोनीपत के शराब कारोबारी की गोलियों को भूनकर हत्या कर दी. खबर है कि मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने शराब व्यापारी पर 20 से 25 राउंड फायरिंग की. जिसमें शराब व्यापारी की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मृतक शराब कारोबारी की पहचान सुंदर मलिक के रूप में हुई है. जो सोनीपत के सरगथल गांव का रहने वाला था.

भाऊ गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी: बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी सुंदर मलिक नीतू दाबोदिया गैंग का शार्प शूटर था. सोनीपत के शराब व्यापारी सुंदर मलिक की हत्या की जिम्मेदारी भाऊ गैंग के सरगना हिमांशु रिटोली ने ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हिमांशु रिटोली ने लिखा "सुंदर अपने आपको बड़ा बदमाश मानता था. इसलिए उसकी हत्या करवाई है. सुंदर सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ बोलता था. इसलिए उसकी हत्या हुई है."

Liquor merchant murder in Sonipat
भाऊ गैंग ने ली शराब कारोबारी सुंदर मलिक हत्या की जिम्मेदारी

शराब कारोबारी पर 20 से 25 राउंड की गई फायरिंग: सोनीपत पुलिस ने ढाबे पर लगे सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को कब्जे में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि शराब कारोबारी सुंदर मलिक काली रंग की स्कॉर्पियो में गुलशन ढाबे पर पहुंचा था. उसका पीछा करते हुए होंडा सिटी कार में तीन बदमाश आए और ताबड़तोड़ 20 से 25 राउंड फायर किया. जिससे सुंदर मलिक की मौत हो गई.

सुंदर मलिक पर कई आपराधिक मामले दर्ज: बता दें कि सुंदर मलिक पर हत्या, हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में वो जमानत पर बाहर चल रहा था. सोनीपत के गुलशन ढाबे पर जब वो आया तो बदमाशों ने उसको गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस की 7 टीमें जांच में जुटी: सोनीपत डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया "हमें सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी सुंदर मलिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की है. सीसीटीवी में होंडा सिटी कार में 2 से 3 बदमाश आते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. सोनीपत पुलिस की 7 टीमें इस मामले में जांच कर रही हैं. जल्द ही आरोपियों को धर दबोच लिया जाएगा."

भाऊ गैंग के शूटर मातूराम हलवाई पर कर चुके फायरिंग: बता दें कि मातूराम हलवाई पर फायरिंग के मामले में भाऊ गैंग के कई शार्प शूटरों को सोनीपत एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है. रोहतक के रिटोली गांव का रहने वाला हिमांशु उर्फ भाऊ अमेरिका में बैठकर चला रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में हिमांशु रिटोली, नीरज फरीदपुर, काला खरेमपुर और सौरभ गिडोली आजकल हरियाणा में गैंग बनाकर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नीतू डाबोडिया गैंग के शार्प शूटर की हत्या, बदमाशों ने 20 से 25 राउंड की फायरिंग

ये भी पढ़ें: मां गिड़गिड़ाती रही, बदमाश मारते रहे गोली, हरियाणा में स्क्रैप कारोबारी के मर्डर का खौफनाक वीडियो

भाऊ गैंग ने ली शराब कारोबारी सुंदर मलिक हत्या की जिम्मेदारी, पुलिस की 7 टीमें जांच में जुटी

सोनीपत: रविवार को हरियाणा के मुरथल में बदमाशों ने सोनीपत के शराब कारोबारी की गोलियों को भूनकर हत्या कर दी. खबर है कि मुरथल के गुलशन ढाबे पर बदमाशों ने शराब व्यापारी पर 20 से 25 राउंड फायरिंग की. जिसमें शराब व्यापारी की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. मृतक शराब कारोबारी की पहचान सुंदर मलिक के रूप में हुई है. जो सोनीपत के सरगथल गांव का रहने वाला था.

भाऊ गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी: बताया जा रहा है कि शराब कारोबारी सुंदर मलिक नीतू दाबोदिया गैंग का शार्प शूटर था. सोनीपत के शराब व्यापारी सुंदर मलिक की हत्या की जिम्मेदारी भाऊ गैंग के सरगना हिमांशु रिटोली ने ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हिमांशु रिटोली ने लिखा "सुंदर अपने आपको बड़ा बदमाश मानता था. इसलिए उसकी हत्या करवाई है. सुंदर सोशल मीडिया पर हमारे खिलाफ बोलता था. इसलिए उसकी हत्या हुई है."

Liquor merchant murder in Sonipat
भाऊ गैंग ने ली शराब कारोबारी सुंदर मलिक हत्या की जिम्मेदारी

शराब कारोबारी पर 20 से 25 राउंड की गई फायरिंग: सोनीपत पुलिस ने ढाबे पर लगे सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर को कब्जे में ले लिया है. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि शराब कारोबारी सुंदर मलिक काली रंग की स्कॉर्पियो में गुलशन ढाबे पर पहुंचा था. उसका पीछा करते हुए होंडा सिटी कार में तीन बदमाश आए और ताबड़तोड़ 20 से 25 राउंड फायर किया. जिससे सुंदर मलिक की मौत हो गई.

सुंदर मलिक पर कई आपराधिक मामले दर्ज: बता दें कि सुंदर मलिक पर हत्या, हत्या के प्रयास जैसी संगीन धाराओं के तहत कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में वो जमानत पर बाहर चल रहा था. सोनीपत के गुलशन ढाबे पर जब वो आया तो बदमाशों ने उसको गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस की 7 टीमें जांच में जुटी: सोनीपत डीसीपी गौरव राजपुरोहित ने बताया "हमें सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी सुंदर मलिक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने 20 राउंड से ज्यादा फायरिंग की है. सीसीटीवी में होंडा सिटी कार में 2 से 3 बदमाश आते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. सोनीपत पुलिस की 7 टीमें इस मामले में जांच कर रही हैं. जल्द ही आरोपियों को धर दबोच लिया जाएगा."

भाऊ गैंग के शूटर मातूराम हलवाई पर कर चुके फायरिंग: बता दें कि मातूराम हलवाई पर फायरिंग के मामले में भाऊ गैंग के कई शार्प शूटरों को सोनीपत एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है. रोहतक के रिटोली गांव का रहने वाला हिमांशु उर्फ भाऊ अमेरिका में बैठकर चला रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में हिमांशु रिटोली, नीरज फरीदपुर, काला खरेमपुर और सौरभ गिडोली आजकल हरियाणा में गैंग बनाकर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नीतू डाबोडिया गैंग के शार्प शूटर की हत्या, बदमाशों ने 20 से 25 राउंड की फायरिंग

ये भी पढ़ें: मां गिड़गिड़ाती रही, बदमाश मारते रहे गोली, हरियाणा में स्क्रैप कारोबारी के मर्डर का खौफनाक वीडियो

Last Updated : Mar 10, 2024, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.