ETV Bharat / bharat

लोकसभा में बोले राहुल गांधी, 'जैसे एकलव्य का अंगूठा कटा, उसी तरह देश के युवाओं का अंगूठा काट रही सरकार' - RAHUL GANDHI IN LOK SABHA

राहुल गांधी ने लोकसभा में आरोप लगाया कि जिस प्रकार एकलव्य का अंगूठा काटा गया उसी तरह सरकार युवाओं का अंगूठा काट रही है.

Rahul Gandhi attacked the government in Lok Sabha
लोकसभा में राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला (संसद टीवी)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2024, 3:30 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को लोकसभा में सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस प्रकार एकलव्य का अंगूठा काटा गया उसी तरह से सरकार आज देश के युवाओं का अंगूठा काट रही है.

राहुल गांधी ने संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान कहा जब आप एक उद्योगपति को धारावी परियोजना देते हो, बंदरगाह और एयरपोर्ट को देते हैं तो आप देश का अंगूठा काटते हैं. उन्होंने दावा किया कि विनायक दामोदर सावरकर ने संविधान को लेकर कहा था कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्तापक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप संविधान की रक्षा करने की बात करते हैं तो आप सावरकर को अपमानित करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि सावरकर, जिन्हें भाजपा और आरएसएस के विचारक के रूप में देखा जाता है, ने कहा था कि संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है, और उन्होंने हिंदू धार्मिक ग्रंथ 'मनुस्मृति' को इसके बजाय प्राथमिकता दी. राहुल गांधी ने कहा, "संविधान आधुनिक भारत का एक दस्तावेज है, लेकिन इसे प्राचीन भारत और उसके विचारों के बिना कभी नहीं लिखा जा सकता था."

राहुल गांधी ने कहा, हम देश में जाति जनगणना कराएंगे. उन्होंने कहा कि इसके जरिए दिखाना चाहते हैं कि आपने किस किसका अंगूठा काटा है. आरक्षण की सीमा की 50 प्रतिशत की दीवार भी हम ही गिराएंगे.

ये भी पढ़ें - वन नेशन, वन इलेक्शन: लोकसभा में मेघवाल पेश करेंगे बिल, चर्चा के लिए जेपीसी के पास भेजा जाएगा

नई दिल्ली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को लोकसभा में सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस प्रकार एकलव्य का अंगूठा काटा गया उसी तरह से सरकार आज देश के युवाओं का अंगूठा काट रही है.

राहुल गांधी ने संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान कहा जब आप एक उद्योगपति को धारावी परियोजना देते हो, बंदरगाह और एयरपोर्ट को देते हैं तो आप देश का अंगूठा काटते हैं. उन्होंने दावा किया कि विनायक दामोदर सावरकर ने संविधान को लेकर कहा था कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सत्तापक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप संविधान की रक्षा करने की बात करते हैं तो आप सावरकर को अपमानित करते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि सावरकर, जिन्हें भाजपा और आरएसएस के विचारक के रूप में देखा जाता है, ने कहा था कि संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है, और उन्होंने हिंदू धार्मिक ग्रंथ 'मनुस्मृति' को इसके बजाय प्राथमिकता दी. राहुल गांधी ने कहा, "संविधान आधुनिक भारत का एक दस्तावेज है, लेकिन इसे प्राचीन भारत और उसके विचारों के बिना कभी नहीं लिखा जा सकता था."

राहुल गांधी ने कहा, हम देश में जाति जनगणना कराएंगे. उन्होंने कहा कि इसके जरिए दिखाना चाहते हैं कि आपने किस किसका अंगूठा काटा है. आरक्षण की सीमा की 50 प्रतिशत की दीवार भी हम ही गिराएंगे.

ये भी पढ़ें - वन नेशन, वन इलेक्शन: लोकसभा में मेघवाल पेश करेंगे बिल, चर्चा के लिए जेपीसी के पास भेजा जाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.