मेरठ : दौराला इलाके में कोचिंग में पढ़ाई के दौरान मुजफ्फरनगर की एक युवती को अपनी सहेली से ही प्यार हो गया. दोनों में समलैंगिक संबंध हो गए. दो माह पहले एक युवती ने क्षेत्र के ही एक युवक से चोरी-छिपे कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद पति के साथ रहने लगी. सहेली से संपर्क न होने पर दूसरी युवती ने उसके बारे में पता लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद उसकी ससुराल पहुंच गई. पति ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके सिर पर सरिया से हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुजफ्फरनगर जिले की एक गांव निवासी युवती खतौली इलाके में एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती है. इसी कोचिंग में इलाके की एक अन्य युवती भी पढ़ने जाती थी. इस दौरान दोनों युवतियों में नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों में समलैंगिक संबंध हो गए. दोनों हमेशा साथ ही रहती थी. अपनी अलग दुनिया बसाने के लिए दोनों बिना बताए गांव छोड़कर भी चली गईं थीं.
इसके बाद दोनों के परिवारों ने मुजफ्फरनगर के थाना मंडी में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने दोनों को नोएडा से बरामद किया था. करीब दो महीने पहले एक युवती ने क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद उसके साथ चली गई. दूसरी युवती को इसकी भनक लगी तो वह उसकी ससुराल पहुंच गई.
वह सहेली से मिलने की जिद कर रही थी, जबकि उसका पति उसे रोक रहा था. इस पर गुस्साई युवती ने सरिया से उसके सिर पर वार कर दिया. इससे युवक घायल हो गया. परिजनों ने अस्पताल में उसका उपचार कराया. थाना दौराला प्रभारी दिनेश कुमार सिंह बताया कि पुलिस ने आरोपी युवती को पकड़ लिया है. उसने अपने समलैंगिक संबंधों की जानकारी पुलिस को दी है. मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दूसरी पत्नी पति के खिलाफ नहीं दर्ज करा सकती हिंसा का केस