'अच्छा खेल दिखाएंगे मांझी जी', HAM संरक्षक से मिलने के बाद बोले लेफ्ट MLA, क्या फिर होगा 'खेला'? - लालू प्रसाद यादव
Bihar Floor Test: बिहार में बड़ा खेला होने के दावे के बीच फ्लोर टेस्ट से ठीक दो दिन पहले भाकपा माले के विधायक अचानक जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. भाकपा माले विधायकों ने 10 मिनट तक उनसे मुलाकात की. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव ने दूत बनाकर माले विधायक महबूब आलम और सत्यदेव राम को मांझी से मिलने भेजा था.
Published : Feb 10, 2024, 1:01 PM IST
|Updated : Feb 10, 2024, 4:05 PM IST
पटना: बिहार में इन दिनों राजनीति के पटल पर खेला होने के खूब दावे हो रहे हैं. कहीं कोई भी हलचल हो तो तमाम राजनीतिक दलों चौकन्ने हो जाते हैं. एक बार फिर से हलचल मची है. फ्लोर टेस्ट से पहले भाकपा माले के दो विधायक महबूब आलम और सत्यदेव राम अचानक जीतन राम मांझी के आवास पहुंचे.
मांझी से मिले लेफ्ट के विधायक: दोनों ने हॉट केक बने हम पार्टी के संरक्षक मांझी से मुलाकात की. माले के विधायकों की मांझी से मुलाकात लगभग 10 मिनट तक चली है. माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव ने दूत बनाकर माले के विधायक महबूब आलम और सत्यदेव राम को मांझी आवास भेजा था. इस भेंट के बाद एक बार फिर से कयासों का बाजार गर्म हो गया है.
'मांझी जी अच्छा खेल दिखाएंगे'- महबूब आलम : जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन से मुलाकात करने के बाद बलरामपुर से माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि काफी दिनों से मुलाकात नहीं हुई थी. उनकी तबीयत जानने आए थे. हालांकि बिहार में खेला के सवाल पर उन्होंने कहा कि, बिहार में जो चर्चा है कि 12 तारीख को खेला होगा, इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं हैं. हमलोग इन सब में नहीं हैं.
''जीतन राम मांझी हमारे अभिभावक हैं, उनके स्वास्थ्य का हाल पूछने के लिए आए थे. खुशी की बात है कि जीतन राम मांझी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मांझी जी अच्छा खेल दिखाएंगे. मांझी से कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है.''- महबूब आलम, माले विधायक
क्या फिर बिहार में होगा खेला?: इस बीच सीपीआई (एमएल) विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि "हम प्रमुख जीतन राम मांझी हमेशा से गरीबों का सवाल उठाते रहे हैं. इसलिए उनसे मिलकर हमने आग्रह किया कि यह सिलसिला रुकना नहीं चाहिए. आगे भी गरीबों के मुद्दों को उठाते रहें." फ्लोर टेस्ट के दिन 'खेला' और मांझी कनेक्शन के सवाल पर पर उन्होंने कहा कि क्या हम लोग उनके मिल भी नहीं सकते हैं. माना जा रहा है लालू यादव ने इन दोनों को अपना दूत बनाकर भेजा है और एक बार फिर से खेला होने के दावे किए जाने लगे हैं.
ये भी पढ़ें:
'बिहार में अभी खेला होना बाकी है'- आरजेडी विधायकों से बोले, तेजस्वी यादव
'जेडीयू के 17 विधायक गायब हो गए', तेजस्वी यादव की पत्नी के पोस्ट से बढ़ी बिहार में सियासी हलचल
फ्लोर टेस्ट से पहले गया में BJP विधायकों की कार्यशाला, अमित शाह कर सकते हैं संबोधित
विश्वास मत से पहले रडार पर रहेंगे NDA विधायक, भाजपा और जदयू ने तैयार किया एक्शन प्लान
जीतन राम मांझी बोले- 'HAM मोदी जी के साथ थे, हैं और रहेंगे, कुर्सी के लालच में धोखा नहीं देंगे'