ETV Bharat / bharat

साढ़े 8 घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से बाहर आए तेजस्वी, विक्ट्री साइन दिखाकर लोगों का किया अभिवादन - लालू यादव

Land for Job Scam: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ खत्म हो गयी है. इस दौरान ईडी ऑफिस के परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ देखी गयी. समर्थकों ने लालू और तेजस्वी के पक्ष में जमकर नारेबाजी की.

तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ जारी
तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ जारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 9:46 PM IST

ED दफ्तर से बाहर आए तेजस्वी

पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ खत्म हो गयी है. तेजस्वी यादव से लगभग साढ़े आठ घंटे तक ईडी अधिकारियों ने सवाल जवाब किए. बाहर निकलने पर तेजस्वी यादव ने मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन किया. गाड़ी में बैठने से पहले उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया. तेजस्वी यादव जब बाहर निकले तो समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. तेजस्वी यादव जिंदाबाद लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए समर्थकों ने तेजस्वी को ईडी कार्यालय से विदा किया.

Tejashwi Yadav Patna ED Office LIVE Update :

  • 'पीएम और गृह मंत्री परेशान'- मनोज झा : लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि, यह तो पारदर्शिता का अभाव है. पूछताछ हो रही है, हेडलाइन मैनेजमेंट हो रहा है. दो लोग राजनीतिक रूप से परेशान हैं, पीएम और गृह मंत्री. इसे कम करने का प्रयास किया जा रहा है. लोग समझ रहे हैं कि पीएम मोदी और अमित शाह ने प्रतिशोध की राजनीति का स्तर पार कर लिया है इसकी शुरुआत उन्होंने की और ख़त्म कोई और करेगा.
  • ED दफ्तर के बाहर बैठीं मीसा भारती : एक तरफ ईडी दफ्तर के अंदर तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही थी. वहीं तेजस्वी की बड़ी बहन और आरजेडी सांसद मीसा भारती, बड़े भाई तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मनोज झा ईडी दफ्तर के सामने शक्ति धाम मंदिर परिसर में आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठे रहे.
  • आरजेडी नेता चंद्रशेखर का पोस्ट : आरजेडी नेता व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा- 'सामाजिक न्याय और समाजवाद के योद्धा टूट सकते हैं पर झुक नहीं सकते. 80 वर्षीय कई बीमारियों से जूझ रहे. मात्र 1 वर्ष पहले किडनी ट्रांसप्लांट के गंभीर मरीज, देश के ताकतवर नेता, करोड़ों बेवशों और मजलूमों की आवाज तथा उनके परिवार पर किए जा रहे जुल्मों का जवाब देगा यह देश.
  • 'जस करनी तस भोग' - जीतन राम मांझी: वहीं हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया में अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, "का जी का चाहतें हैं आप? नौकरी देकर जमीन लिखवा लीजिए कुछ ना हो? सेना की जमीन बेच दीजिए कुछ ना हो?. सैकड़ों करोड़ रुपया घर में रखिए कुछ ना हो? भाई ऐसा है ई मोदी राज है, जनता का पैसा खाइएगा तो हवालात की हवा भी खानी पड़ेगी. जस करनी तस भोग."
  • 'तेजस्वी नहीं झुकेगा..' - रोहिणी आचार्य : आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए. रोहिणी ने लिखा- भाजपा चाहे चल ले कोई चाल. शेर दिल नेता के बेटा के रहते. बिहार मे इनकी ना गलने वाली दाल. #तेजस्वी_नहीं_झुकेगा.
  • साढ़े 8 घंटे ED ऑफिस में तेजस्वी से पूछताछ : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से सुबह साढ़े 11 बजे से रात 8 बजे तक पूछताछ हुई. पटना ईडी दफ्तर के बाहर समर्थक और नेता डटे रहे.
  • क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी की जांच पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ईडी ने कल लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की और आज तेजस्वी यादव से पूछताछ हो रही है, ईडी कहां जाती है? ईडी जगह-जगह जाती है. जहां भ्रष्टाचार है और इन लोगों ने ऐसा किया है. बीजेपी पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. जब चारा घोटाले का मामला सीबीआई को दिया गया, तो सत्ता में कौन था? जब एफआईआर दर्ज की गई तो सत्ता में कौन था?. वह कांग्रेस थी थे, तो बीजेपी को दोष क्यों दिया जा रहा है?.
  • लालू परिवार पर ED का आरोप, सम्राट का सवाल : लालू और तेजस्वी से ईडी की पूछताछ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि, 1997 में किसकी सरकार थी?. लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री बने तो बच्चों की नौकरी खा गए. जो घोटाला करेगा, ईडी उससे पूछताछ करेगी.

कल लालू से 10 घंटे हुई थी पूछताछ: कल यानी सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से ईडी अधिकारियों ने लगभग 10 घंटे पूछताछ की थी. आपको बता दें कि इस मामले को लेकर ईडी ने लगातार तेजस्वी यादव लालू यादव सहित परिवार के लोगों को समन जारी किया था. लेकिन ये ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए थे.

ED का क्या है आरोप? : इधर नौकरी के बदले जमीन घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू को सूचित किया कि वह फरवरी 2024 के अंत तक एक पूरक आरोप पत्र दायर करेगी. वहीं, मामले में ईडी ने प्रेस नोट जारी कर लालू परिवार पर कई आरोप लगाए हैं. ईडी के प्रेस नोट के मुताबिक, ''राबड़ी देवी की गौशाला के पूर्व कर्मचारी (हृदयानंद चौधरी) ने भी नौकरी के बदले जमीन ली थी, जिसे लालू यादव की बेटी हेमा यादव को ट्रांसफर किया गया था.''

इसे भी पढ़ें-

अंदर में लालू यादव से ईडी के अधिकारी करते रहे पूछताछ, बाहर रात तक डटे रहे नेता-कार्यकर्ता

पटना में हलचल तेज, राबड़ी आवास पहुंचे ईडी अधिकारी, लिफाफा देकर वापस लौटे

ED दफ्तर से बाहर आए तेजस्वी

पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ खत्म हो गयी है. तेजस्वी यादव से लगभग साढ़े आठ घंटे तक ईडी अधिकारियों ने सवाल जवाब किए. बाहर निकलने पर तेजस्वी यादव ने मुस्कुराते हुए लोगों का अभिवादन किया. गाड़ी में बैठने से पहले उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया. तेजस्वी यादव जब बाहर निकले तो समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. तेजस्वी यादव जिंदाबाद लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए समर्थकों ने तेजस्वी को ईडी कार्यालय से विदा किया.

Tejashwi Yadav Patna ED Office LIVE Update :

  • 'पीएम और गृह मंत्री परेशान'- मनोज झा : लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि, यह तो पारदर्शिता का अभाव है. पूछताछ हो रही है, हेडलाइन मैनेजमेंट हो रहा है. दो लोग राजनीतिक रूप से परेशान हैं, पीएम और गृह मंत्री. इसे कम करने का प्रयास किया जा रहा है. लोग समझ रहे हैं कि पीएम मोदी और अमित शाह ने प्रतिशोध की राजनीति का स्तर पार कर लिया है इसकी शुरुआत उन्होंने की और ख़त्म कोई और करेगा.
  • ED दफ्तर के बाहर बैठीं मीसा भारती : एक तरफ ईडी दफ्तर के अंदर तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही थी. वहीं तेजस्वी की बड़ी बहन और आरजेडी सांसद मीसा भारती, बड़े भाई तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मनोज झा ईडी दफ्तर के सामने शक्ति धाम मंदिर परिसर में आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठे रहे.
  • आरजेडी नेता चंद्रशेखर का पोस्ट : आरजेडी नेता व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा- 'सामाजिक न्याय और समाजवाद के योद्धा टूट सकते हैं पर झुक नहीं सकते. 80 वर्षीय कई बीमारियों से जूझ रहे. मात्र 1 वर्ष पहले किडनी ट्रांसप्लांट के गंभीर मरीज, देश के ताकतवर नेता, करोड़ों बेवशों और मजलूमों की आवाज तथा उनके परिवार पर किए जा रहे जुल्मों का जवाब देगा यह देश.
  • 'जस करनी तस भोग' - जीतन राम मांझी: वहीं हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया में अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा, "का जी का चाहतें हैं आप? नौकरी देकर जमीन लिखवा लीजिए कुछ ना हो? सेना की जमीन बेच दीजिए कुछ ना हो?. सैकड़ों करोड़ रुपया घर में रखिए कुछ ना हो? भाई ऐसा है ई मोदी राज है, जनता का पैसा खाइएगा तो हवालात की हवा भी खानी पड़ेगी. जस करनी तस भोग."
  • 'तेजस्वी नहीं झुकेगा..' - रोहिणी आचार्य : आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक कई पोस्ट किए. रोहिणी ने लिखा- भाजपा चाहे चल ले कोई चाल. शेर दिल नेता के बेटा के रहते. बिहार मे इनकी ना गलने वाली दाल. #तेजस्वी_नहीं_झुकेगा.
  • साढ़े 8 घंटे ED ऑफिस में तेजस्वी से पूछताछ : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से सुबह साढ़े 11 बजे से रात 8 बजे तक पूछताछ हुई. पटना ईडी दफ्तर के बाहर समर्थक और नेता डटे रहे.
  • क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी की जांच पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ईडी ने कल लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की और आज तेजस्वी यादव से पूछताछ हो रही है, ईडी कहां जाती है? ईडी जगह-जगह जाती है. जहां भ्रष्टाचार है और इन लोगों ने ऐसा किया है. बीजेपी पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. जब चारा घोटाले का मामला सीबीआई को दिया गया, तो सत्ता में कौन था? जब एफआईआर दर्ज की गई तो सत्ता में कौन था?. वह कांग्रेस थी थे, तो बीजेपी को दोष क्यों दिया जा रहा है?.
  • लालू परिवार पर ED का आरोप, सम्राट का सवाल : लालू और तेजस्वी से ईडी की पूछताछ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि, 1997 में किसकी सरकार थी?. लालू प्रसाद जब मुख्यमंत्री रहे तो चारा खा गए और जब रेल मंत्री बने तो बच्चों की नौकरी खा गए. जो घोटाला करेगा, ईडी उससे पूछताछ करेगी.

कल लालू से 10 घंटे हुई थी पूछताछ: कल यानी सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से ईडी अधिकारियों ने लगभग 10 घंटे पूछताछ की थी. आपको बता दें कि इस मामले को लेकर ईडी ने लगातार तेजस्वी यादव लालू यादव सहित परिवार के लोगों को समन जारी किया था. लेकिन ये ईडी के सामने पेश नहीं हो पाए थे.

ED का क्या है आरोप? : इधर नौकरी के बदले जमीन घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू को सूचित किया कि वह फरवरी 2024 के अंत तक एक पूरक आरोप पत्र दायर करेगी. वहीं, मामले में ईडी ने प्रेस नोट जारी कर लालू परिवार पर कई आरोप लगाए हैं. ईडी के प्रेस नोट के मुताबिक, ''राबड़ी देवी की गौशाला के पूर्व कर्मचारी (हृदयानंद चौधरी) ने भी नौकरी के बदले जमीन ली थी, जिसे लालू यादव की बेटी हेमा यादव को ट्रांसफर किया गया था.''

इसे भी पढ़ें-

अंदर में लालू यादव से ईडी के अधिकारी करते रहे पूछताछ, बाहर रात तक डटे रहे नेता-कार्यकर्ता

पटना में हलचल तेज, राबड़ी आवास पहुंचे ईडी अधिकारी, लिफाफा देकर वापस लौटे

Last Updated : Jan 30, 2024, 9:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.