ETV Bharat / bharat

'सिर्फ कहने या लिखने से नहीं होगा, बर्थ सर्टिफिकेट में लिखवाना होगा', रोहिणी आचार्य का BJP पर हमला

Rohini Acharya On Narendra Modi: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य लगातार बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. बीजेपी नेताओं के 'मोदी का परिवार' पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कहने या सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं होगा, बल्कि 'बर्थ सर्टिफिकेट में लिखवाना होगा.

'सिर्फ कहने या लिखने से नहीं होगा, बर्थ सर्टिफिकेट में लिखवाना होगा',  रोहिणी आचार्य का BJP पर हमला
'सिर्फ कहने या लिखने से नहीं होगा, बर्थ सर्टिफिकेट में लिखवाना होगा', रोहिणी आचार्य का BJP पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 1:16 PM IST

पटना: पटना के गांधी मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर सवाल उठाया था. इसके बाद से देश का सियासी पारा हाई है. बीजेपी ने इसके जवाब में मोदी का परिवार अभियान चलाया है.

'मोदी का परिवार' पर भड़कीं रोहिणी आचार्य: केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखा है. इस पर आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक के बाद एक कई हमले किए हैं.

'बर्थ सर्टिफिकेट में लिखवाना होगा'- रोहिणी आचार्य: सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि लोग कहते हैं कि कौन लालू! आज लालू जी के एक शब्द ने लोगों को अपना परिवार बदलने पे मजबूर कर दिया. रोहिणी आचार्य ने बीजेपी के नेताओं के अपने नाम के आगे मोदी का नाम लिखे जाने पर कहा सिर्फ कहने या फिर सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं होगा कि हम हैं फलाने के परिवार, जन्म - प्रमाणपत्र में पिता के नाम की जगह करवाना / लिखवाना होगा.

'हिन्दू रीति रिवाज का मोदी ने पालन नहीं किया' : रोहिणी ने अपने पिता लालू द्वारा दिए गए बयान का पुरजोर समर्थन किया है. लालू के बयान को उन्होंने फिर से लिखते हुए पीएम मोदी पर सवाल उठाया है. रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि "अपनी मां के देहांत के बाद हिन्दू रीति रिवाज का भी पालन नहीं किया, मोदी हिन्दू नहीं हैं. जनता जानना चाहती है आखिर मोदी जी ने अपनी मां के देहांत पर केश और दाढ़ी क्यो नही मुडंवाई ? - आदरणीय लालू जी"

'जो परिवार का सगा नहीं वो किसी का..': रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा है कि सबसे बड़ा धन है परिवार सबसे अमूल्य धन है मां- बाप, जो परिवार का ना हुआ वो किसी का सगा ना हुआ. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रोहिणी आचार्य आय दिन बीजेपी और नीतीश सरकार पर हमलावर रहती हैं. एक बार फिर से उन्होंने हमलों की झड़ी लगा दी है.

'देश पर बड़ा संकट भारी': रोहिणी ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि देश पर बड़ा संकट भारी, बेहाल हुई खेती-बाड़ी, रेल में रेलम-पेल थाली में से भाजी गायब, दाल के लिए बड़ी दुश्वारी, सिलेंडर निकाल रहा आम आदमी का तेल बेचन भगत के हाथों में देश की डोरी पेट्रोल - डीजल जेब पर भारी पांच किलो राशन के लिए लम्बी क़तारी.

'मणिपुर में लगाई गयी आग है जारी':वहीं उन्होंने मणिपुर का मुद्दा भी उठाया और कहा कि फल - फूल रहे व्यभिचारी - बलात्कारी मणिपुर में लगाई गयी आग है जारी, सीमा के अंदर घुसपैठ भारी धर्म की गलत व्याख्या जारी, थमाई नौजवानों के हाथों में लाठी - डंडा और कटारी, जल - जंगल - जमीन की बिक्री जारी देश पर बड़ा संकट भारी.

'कमर कस कर करनी है तैयारी': रोहिणी आचार्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी लोगों से बड़ा अपील की है. लोगों से महागठबंधन और इंडी गठबंधन का साथ की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि रहनुमा बन बैठे अमंगलकारी अब बदलने की है बारी, कमर कस कर करनी है तैयारी, कमर कस कर करनी है तैयारी.

यह भी पढ़ेंः

बड़े दिनों बाद अपने अंदाज में दिखे लालू, बोले- 'मोदी हिन्दू नहीं है'

'मोदी हिन्दू नहीं' बयान पर मुश्किल में लालू यादव, बीजेपी युवा मोर्चा ने दर्ज कराई शिकायत, तेजस्वी यादव पर भी केस

पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के पीयूष गोयल, बोले- 'लालू ने सिद्ध कर दिया..'

'2019- मैं हूं चौकीदार, 2024- मैं हूं मोदी का परिवार', शाह, नड्डा, गडकरी समेत सभी BJP नेताओं ने जानिए क्‍यों बदले X पर बायो

राजेडी प्रमुख लालू यादव का प्रधानमंत्री पर वार, पूरी बीजेपी बनी 'मोदी का परिवार'

पटना: पटना के गांधी मैदान में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार को लेकर सवाल उठाया था. इसके बाद से देश का सियासी पारा हाई है. बीजेपी ने इसके जवाब में मोदी का परिवार अभियान चलाया है.

'मोदी का परिवार' पर भड़कीं रोहिणी आचार्य: केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' लिखा है. इस पर आरजेडी सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया के जरिए एक के बाद एक कई हमले किए हैं.

'बर्थ सर्टिफिकेट में लिखवाना होगा'- रोहिणी आचार्य: सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि लोग कहते हैं कि कौन लालू! आज लालू जी के एक शब्द ने लोगों को अपना परिवार बदलने पे मजबूर कर दिया. रोहिणी आचार्य ने बीजेपी के नेताओं के अपने नाम के आगे मोदी का नाम लिखे जाने पर कहा सिर्फ कहने या फिर सोशल मीडिया पर लिखने से नहीं होगा कि हम हैं फलाने के परिवार, जन्म - प्रमाणपत्र में पिता के नाम की जगह करवाना / लिखवाना होगा.

'हिन्दू रीति रिवाज का मोदी ने पालन नहीं किया' : रोहिणी ने अपने पिता लालू द्वारा दिए गए बयान का पुरजोर समर्थन किया है. लालू के बयान को उन्होंने फिर से लिखते हुए पीएम मोदी पर सवाल उठाया है. रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि "अपनी मां के देहांत के बाद हिन्दू रीति रिवाज का भी पालन नहीं किया, मोदी हिन्दू नहीं हैं. जनता जानना चाहती है आखिर मोदी जी ने अपनी मां के देहांत पर केश और दाढ़ी क्यो नही मुडंवाई ? - आदरणीय लालू जी"

'जो परिवार का सगा नहीं वो किसी का..': रोहिणी आचार्य ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा है कि सबसे बड़ा धन है परिवार सबसे अमूल्य धन है मां- बाप, जो परिवार का ना हुआ वो किसी का सगा ना हुआ. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रोहिणी आचार्य आय दिन बीजेपी और नीतीश सरकार पर हमलावर रहती हैं. एक बार फिर से उन्होंने हमलों की झड़ी लगा दी है.

'देश पर बड़ा संकट भारी': रोहिणी ने महंगाई को लेकर भी केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि देश पर बड़ा संकट भारी, बेहाल हुई खेती-बाड़ी, रेल में रेलम-पेल थाली में से भाजी गायब, दाल के लिए बड़ी दुश्वारी, सिलेंडर निकाल रहा आम आदमी का तेल बेचन भगत के हाथों में देश की डोरी पेट्रोल - डीजल जेब पर भारी पांच किलो राशन के लिए लम्बी क़तारी.

'मणिपुर में लगाई गयी आग है जारी':वहीं उन्होंने मणिपुर का मुद्दा भी उठाया और कहा कि फल - फूल रहे व्यभिचारी - बलात्कारी मणिपुर में लगाई गयी आग है जारी, सीमा के अंदर घुसपैठ भारी धर्म की गलत व्याख्या जारी, थमाई नौजवानों के हाथों में लाठी - डंडा और कटारी, जल - जंगल - जमीन की बिक्री जारी देश पर बड़ा संकट भारी.

'कमर कस कर करनी है तैयारी': रोहिणी आचार्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी लोगों से बड़ा अपील की है. लोगों से महागठबंधन और इंडी गठबंधन का साथ की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि रहनुमा बन बैठे अमंगलकारी अब बदलने की है बारी, कमर कस कर करनी है तैयारी, कमर कस कर करनी है तैयारी.

यह भी पढ़ेंः

बड़े दिनों बाद अपने अंदाज में दिखे लालू, बोले- 'मोदी हिन्दू नहीं है'

'मोदी हिन्दू नहीं' बयान पर मुश्किल में लालू यादव, बीजेपी युवा मोर्चा ने दर्ज कराई शिकायत, तेजस्वी यादव पर भी केस

पीएम मोदी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर भड़के पीयूष गोयल, बोले- 'लालू ने सिद्ध कर दिया..'

'2019- मैं हूं चौकीदार, 2024- मैं हूं मोदी का परिवार', शाह, नड्डा, गडकरी समेत सभी BJP नेताओं ने जानिए क्‍यों बदले X पर बायो

राजेडी प्रमुख लालू यादव का प्रधानमंत्री पर वार, पूरी बीजेपी बनी 'मोदी का परिवार'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.