ETV Bharat / bharat

'कब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद..' लालू प्रसाद ने बताए पीएम मोदी के पसंदीदा शब्द - LALU PRASAD - LALU PRASAD

LALU PRASAD: 4 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के ठीक पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट के जरिये पीएम मोदी पर कटाक्ष किया है और पीएम के पसंदीदा शब्दों की सूची जारी की है, पढ़िये पूरी खबर,

लालू प्रसाद का पीएम पर निशाना
लालू प्रसाद का पीएम पर निशाना (ई टीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 3, 2024, 12:44 PM IST

पटनाः लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और बाकी चरणों के चुनाव को लेकर नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी भी 4 मई यानी शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पीएम के दौरे से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम पर कटाक्ष किया. सोशल मीडिया अकाउंट पर लालू ने एक पोस्ट डाली है ,जिसमें उन्होंने पीएम के पसंदीदा शब्द बताए हें.

लालू ने बताए पीएम के पसंदीदा शब्दः लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट किया है कि " हिंदी भाषा में करीब 1.5 लाख शब्द हैं जबकि अध्ययन की सभी भाषाओं में करीब 6.5 लाख शब्द हैं लेकि प्रधानमंत्री मोदी के पसंदीदा शब्द हैं-कब्रिस्तान.हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस."

'कई शब्द भूल गये हैं पीएमः' लालू प्रसाद ने आगे लिखा है कि "ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवे चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं. पीएम नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए हैं."

पीएम के दरभंगा दौरे से ठीक पहले लालू का निशानाः बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा लगातार जारी है. पहले दो चरणों के चुनाव को लेकर 4 दौरे कर चुके पीएम मोदी बिहार के पांचवें दौरे पर शनिवार को दरंभगा आएंगे जहां वे बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के लिए वोट मांगेगे. पीएम के दौरे से ठीक पहले लालू ने पीएम पर हमला बोला है.

पीएम के जवाब पर रहेगी नजरः देखा जा रहा है कि पीएम के बिहार दौरे के पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद पीएम को निशाने पर लेते हैं जिनका जवाब भी पीएम बकायदा देते हैं. एक बार फिर लालू प्रसाद ने पीएम पर हमला बोला है, ऐसे में देखना है कि पीएम शनिवार को चुनावी सभा में कैसे लालू प्रसाद की बातों पर रिएक्ट करते हैं.

ये भी पढ़ेंः'लोकतंत्र और संविधान को क्यों समाप्त करना चाहती है बीजेपी? जवाब दें', लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना - Lalu Prasad Yadav

ये भी पढ़ेंः'बीजेपी की मशीन में धुलते ही हो गये बेदाग' भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ेंः'बीजेपी की मशीन में धुलते ही हो गये बेदाग' भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024

पटनाः लोकसभा चुनाव के दो चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और बाकी चरणों के चुनाव को लेकर नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी भी 4 मई यानी शनिवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. पीएम के दौरे से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम पर कटाक्ष किया. सोशल मीडिया अकाउंट पर लालू ने एक पोस्ट डाली है ,जिसमें उन्होंने पीएम के पसंदीदा शब्द बताए हें.

लालू ने बताए पीएम के पसंदीदा शब्दः लालू प्रसाद ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट किया है कि " हिंदी भाषा में करीब 1.5 लाख शब्द हैं जबकि अध्ययन की सभी भाषाओं में करीब 6.5 लाख शब्द हैं लेकि प्रधानमंत्री मोदी के पसंदीदा शब्द हैं-कब्रिस्तान.हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस."

'कई शब्द भूल गये हैं पीएमः' लालू प्रसाद ने आगे लिखा है कि "ऊपर की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है. सातवे चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं. पीएम नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए हैं."

पीएम के दरभंगा दौरे से ठीक पहले लालू का निशानाः बता दें कि चुनाव प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा लगातार जारी है. पहले दो चरणों के चुनाव को लेकर 4 दौरे कर चुके पीएम मोदी बिहार के पांचवें दौरे पर शनिवार को दरंभगा आएंगे जहां वे बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के लिए वोट मांगेगे. पीएम के दौरे से ठीक पहले लालू ने पीएम पर हमला बोला है.

पीएम के जवाब पर रहेगी नजरः देखा जा रहा है कि पीएम के बिहार दौरे के पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद पीएम को निशाने पर लेते हैं जिनका जवाब भी पीएम बकायदा देते हैं. एक बार फिर लालू प्रसाद ने पीएम पर हमला बोला है, ऐसे में देखना है कि पीएम शनिवार को चुनावी सभा में कैसे लालू प्रसाद की बातों पर रिएक्ट करते हैं.

ये भी पढ़ेंः'लोकतंत्र और संविधान को क्यों समाप्त करना चाहती है बीजेपी? जवाब दें', लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना - Lalu Prasad Yadav

ये भी पढ़ेंः'बीजेपी की मशीन में धुलते ही हो गये बेदाग' भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024

ये भी पढ़ेंः'बीजेपी की मशीन में धुलते ही हो गये बेदाग' भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लालू यादव का पीएम मोदी पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.