ETV Bharat / bharat

कुलदीप कुमार टीटा ने संभाली चंडीगढ़ मेयर की कुर्सी, 4 मार्च को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव - Kuldeep Kumar Tita

Chandigarh Mayor: कुलदीप कुमार टीटा ने आज चंडीगढ़ मेयर की कुर्सी संभाल ली है. वहीं, 4 मार्च को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए तारीख का ऐलान किया गया है.

Chandigarh Mayor
चंडीगढ़ मेयर कुलदीप कुमार टीटा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 28, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 11:08 PM IST

कुलदीप कुमार टीटा ने संभाली चंडीगढ़ मेयर की कुर्सी

चंडीगढ़: आखिरकार चंडीगढ़ मेयर और प्रथम नागरिक कुलदीप कुमार टीटा को उनकी कुर्सी पर बिठा दिया गया. बुधवार, 28 फरवरी को चंडीगढ़ के मेयर की ताजपोशी कर दी गई. इस दौरान चंडीगढ़ के सभी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहे. वहीं, कुर्सी पर बैठे हुए चंडीगढ़ के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल और आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी डॉ. सन्नी अहलूवालिया ने नए मेयर कुलदीप कुमार टीटा को लड्डू खिलाते हुए बधाई दी.

उम्मीदवारों ने भरा नामांकन : बुधवार को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों और BJP के उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिया. उम्मीदवारों के नामांकन के समय उनके सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. आपको बता दें कि 4 मार्च को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने हैं. मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने चुनाव को लेकर एक नया नोटिस निकाला था जिसमें सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को दोबारा से करवाने की बात कही गई थी. हाई कोर्ट ने इसे मंजूरी दे दी थी.

4 मार्च को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव

'लोकतंत्र की जीत': इस मौके डॉक्टर सन्नी अहलूवालिया ने कहा "आज लोकतंत्र की जीत हुई है. शहर के मेयर एक सच्चाई के तहत लड़कर यहां पहुंचे हैं. अब हमारा पूरा फोकस शहर के लोगों की जरूरत को पूरा करना है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन द्वारा लोगों से जो वादे किए गए हैं वह पूरे किए जाएंगे. हमें यकीन है कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव भी गठबंधन द्वारा ही जीतेगा."

मेयर की कुर्सी संभालने के बाद क्या बोले कुलदीप कुमार?: चंडीगढ़ के मेयर का कार्यभार संभालने के बाद कुलदीप कुमार टीटा ने कहा है कि, "मुझे उम्मीद थी कि मुझे न्याय मिलेगा. इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट गए और मुझे पूरा विश्वास था कि हमें वहां न्याय मिलेगा. आखिरकार सत्य की जीत हुई."

सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर को लेकर संग्राम: सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार, 27 फरवरी को राजनीतिक ड्रामेबाजी चलती रही. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के वकीलों ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव दोबारा कराए जाने की मांगी की थी. लेकिन, चंडीगढ़ के मेयर द्वारा निजी कार्यों के चलते इलेक्शन न करवा पाने की बात कही गई थी. उन्होंने यह तर्क दिया गया कि अभी तक उन्हें नगर निगम द्वारा मेयर के तौर पर नियुक्त नहीं किया गया है. जिसके चलते वे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करवाने के लिए उपस्थित नहीं हो पाए.

चंडीगढ़ के मेयर की ताजपोशी के मौके पर चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर एक अलग ही माहौल देखने को मिला. जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी भीड़ के साथ नए मेयर को कुर्सी पर बिठाने के लिए पहुंचे. वहीं, चंडीगढ़ के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल और आम आदमी पार्टी के सह प्राभरी डॉक्टर सन्नी अहलूवालिया ने नए मेयर कुलदीप कुमार को बधाई दी.

क्या कहते हैं आम आदमी पार्टी के नेता?: इस मौके पर आम आदमी पार्टी नेता प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि कुलदीप कुमार ईमानदार मेयर बनेगा और जनता के सभी काम करेगा. वहीं, आम आदमी पार्टी पार्षद प्रेमलता ने कहा कि निवनियुक्त मेयर सबको साथ लेकर काम करेगा.

बीजेपी पर बरसे पवन बंसल: इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भी इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा. पवन बंसल ने कहा कि हिमाचल में जो कुछ हुआ यही भाजपा का असली चेहरा है, इससे पहले मध्यप्रदेश में भी यही किया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में राजनीतिक संकट: बतौर पर्यवेक्षक शिमला दौरे पर भूपेंद्र हुड्डा, बागी कांग्रेस विधायक भी पंचकूला से लौटे

ये भी पढ़ें: 4 मार्च को चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव

कुलदीप कुमार टीटा ने संभाली चंडीगढ़ मेयर की कुर्सी

चंडीगढ़: आखिरकार चंडीगढ़ मेयर और प्रथम नागरिक कुलदीप कुमार टीटा को उनकी कुर्सी पर बिठा दिया गया. बुधवार, 28 फरवरी को चंडीगढ़ के मेयर की ताजपोशी कर दी गई. इस दौरान चंडीगढ़ के सभी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता मौजूद रहे. वहीं, कुर्सी पर बैठे हुए चंडीगढ़ के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल और आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी डॉ. सन्नी अहलूवालिया ने नए मेयर कुलदीप कुमार टीटा को लड्डू खिलाते हुए बधाई दी.

उम्मीदवारों ने भरा नामांकन : बुधवार को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों और BJP के उम्मीदवारों ने नामांकन भर दिया. उम्मीदवारों के नामांकन के समय उनके सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. आपको बता दें कि 4 मार्च को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव होने हैं. मंगलवार को चंडीगढ़ प्रशासन ने चुनाव को लेकर एक नया नोटिस निकाला था जिसमें सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को दोबारा से करवाने की बात कही गई थी. हाई कोर्ट ने इसे मंजूरी दे दी थी.

4 मार्च को सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव

'लोकतंत्र की जीत': इस मौके डॉक्टर सन्नी अहलूवालिया ने कहा "आज लोकतंत्र की जीत हुई है. शहर के मेयर एक सच्चाई के तहत लड़कर यहां पहुंचे हैं. अब हमारा पूरा फोकस शहर के लोगों की जरूरत को पूरा करना है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन द्वारा लोगों से जो वादे किए गए हैं वह पूरे किए जाएंगे. हमें यकीन है कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव भी गठबंधन द्वारा ही जीतेगा."

मेयर की कुर्सी संभालने के बाद क्या बोले कुलदीप कुमार?: चंडीगढ़ के मेयर का कार्यभार संभालने के बाद कुलदीप कुमार टीटा ने कहा है कि, "मुझे उम्मीद थी कि मुझे न्याय मिलेगा. इसके लिए हम सुप्रीम कोर्ट गए और मुझे पूरा विश्वास था कि हमें वहां न्याय मिलेगा. आखिरकार सत्य की जीत हुई."

सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर को लेकर संग्राम: सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर मंगलवार, 27 फरवरी को राजनीतिक ड्रामेबाजी चलती रही. वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के वकीलों ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव दोबारा कराए जाने की मांगी की थी. लेकिन, चंडीगढ़ के मेयर द्वारा निजी कार्यों के चलते इलेक्शन न करवा पाने की बात कही गई थी. उन्होंने यह तर्क दिया गया कि अभी तक उन्हें नगर निगम द्वारा मेयर के तौर पर नियुक्त नहीं किया गया है. जिसके चलते वे सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करवाने के लिए उपस्थित नहीं हो पाए.

चंडीगढ़ के मेयर की ताजपोशी के मौके पर चंडीगढ़ नगर निगम के बाहर एक अलग ही माहौल देखने को मिला. जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी भीड़ के साथ नए मेयर को कुर्सी पर बिठाने के लिए पहुंचे. वहीं, चंडीगढ़ के पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल और आम आदमी पार्टी के सह प्राभरी डॉक्टर सन्नी अहलूवालिया ने नए मेयर कुलदीप कुमार को बधाई दी.

क्या कहते हैं आम आदमी पार्टी के नेता?: इस मौके पर आम आदमी पार्टी नेता प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि कुलदीप कुमार ईमानदार मेयर बनेगा और जनता के सभी काम करेगा. वहीं, आम आदमी पार्टी पार्षद प्रेमलता ने कहा कि निवनियुक्त मेयर सबको साथ लेकर काम करेगा.

बीजेपी पर बरसे पवन बंसल: इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद पवन कुमार बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भी इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा. पवन बंसल ने कहा कि हिमाचल में जो कुछ हुआ यही भाजपा का असली चेहरा है, इससे पहले मध्यप्रदेश में भी यही किया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में राजनीतिक संकट: बतौर पर्यवेक्षक शिमला दौरे पर भूपेंद्र हुड्डा, बागी कांग्रेस विधायक भी पंचकूला से लौटे

ये भी पढ़ें: 4 मार्च को चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव

Last Updated : Feb 28, 2024, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.