नई दिल्ली: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में बुधवार को डॉक्टरों के आक्रोश में नरमी दिखाई दी. डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) के पदाधिकारियों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा की. वहीं, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने मंगलवार रात हड़ताल जारी रखने का दावा किया. फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सभी मांगे नहीं मानी गई है.
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | Visuals from CBI office at CGO Complex in Kolkata as Police officials enter the building with evidence and documents related to the case. Accused Sanjoy Roy has been brought here by the Police.
— ANI (@ANI) August 14, 2024
Following Calcutta… pic.twitter.com/7YTpptgNGM
ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या केस के आरोपी को क्राइम ब्रांच ऑफिस लेकर पहुंची CBI
ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या केस के आरोपी को लेकर सीबीआई क्राइम ब्रांच ऑफिस लेकर पहुंची है. जानकारी के मुताबिक वह क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी. वहीं, डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन का साफ कहना है कि जब तक डॉक्टरों के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होगा, तब तक उनका आंदोलन चलता रहेगा.
#WATCH | RG Kar Medical College & Hospital rape-murder case | CPI(M) Politburo member Subhashini Ali says, " case has been handed over to cbi...we hope that the truth comes out because it seems that mamata banerjee has very good relations with the head of the medical college. so,… pic.twitter.com/46EQ0FhYJD
— ANI (@ANI) August 14, 2024
सुभाषिनी अली ने दिया बयान
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेप-हत्या मामलें पर सीपीआई(एम) पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली ने कहा कि मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है. हमें उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने आगे कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी के मेडिकल कॉलेज के प्रमुख के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. इसलिए, जब उन्होंने इस्तीफा दिया, तो उन्हें 4 घंटे के भीतर एक और भी बड़े कॉलेज का प्रमुख नियुक्त कर दिया गया. इसलिए, यह सवाल उठाता है कि बहुत से लोग (सीएम का) इस्तीफा मांग रहे हैं और ऐसा होना भी चाहिए. लेकिन देश के रेल मंत्री तब इस्तीफा क्यों नहीं देते जब हर हफ्ते रेल दुर्घटनाएं होती हैं?...'
#WATCH | Assam: Junior doctors and students of Gauhati Medical College and Hospital in Guwahati, stage a protest at GMCH against Kolkata's RG Kar Medical College and Hospital rape-murder incident. pic.twitter.com/pauKw05Tcw
— ANI (@ANI) August 14, 2024
असम के मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन
असम के गुवाहाटी के गौहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों और छात्रों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ जीएमसीएच में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्र हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ओपीडी बंद
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आज भी ओपीडी बंद है. जूनियर डॉक्टर इस मुद्दे को लेकर हड़ताल पर हैं. फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना के विरोध में ओपीडी सेवाओं को देश भर में बंद करना जारी रखा है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: OPD closed at RG Kar Medical College and Hospital as junior doctors are on strike against the rape and murder of a doctor that took place there on 9th August.
— ANI (@ANI) August 14, 2024
FAIMA (Federation of All India Medical Association) continues its nationwide shutdown of… pic.twitter.com/IRQJJHQgrn
जेपी नड्डा ने हड़ताल वापस लेने के निर्णय का स्वागत किया
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. उन्होंने जनहित में हड़ताल वापस लेने के उनके निर्णय का स्वागत किया और उन्हें आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय सुरक्षित और बेहतर कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के लिए उनकी सभी चिंताओं का समाधान करेगा.
एम्स के डॉक्टरों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया
उधर नई दिल्ली में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल जारी रखने का फैसला लिया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर अपनी हड़ताल जारी रखेंगे, जिसमें शैक्षणिक गतिविधियों, वैकल्पिक ओपीडी, वार्ड और ओटी सेवाओं का निलंबन शामिल है. हालांकि, आपातकालीन सेवाएं, आईसीयू, आपातकालीन प्रक्रियाएं और आपातकालीन ओटी चालू रहेंगी.
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन हड़ताल की घोषणा की
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने इस मुद्दे को लेकर एकजुटता दिखाने के लिए रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ चर्चा के बाद ओपीडी सेवाओं के अपने देशव्यापी बंद को जारी रखने का फैसला किया.
सोशल मीडिया एक्स पर FAIMA डॉक्टर्स एसोसिएशन ने घोषणा की, 'हमने पूरे भारत में सभी संबद्ध आरडीए के साथ बैठक की. मामला अभी तक हल नहीं हुआ है. कल भी हड़ताल जारी रहेगी. हम सभी आपके साथ खड़े हैं.' इसके अलावा बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के रेजिडेंट डॉक्टरों, महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने भी हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है. जब तक कि एसोसिएशन द्वारा रखी गई सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती और लिखित रूप में उपलब्ध नहीं करा दी जाती.
बीएमसी (MARD) ने एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या की निंदा करते हुए यह निर्णय लिया. बीएमसी एमएआरडी द्वारा जारी बयान में कहा गया, 'हम बीएमसी एमएआरडी के पदाधिकारियों ने एक बैठक बुलाई और निर्णय लिया कि जब तक एसोसिएशन द्वारा रखी गई सभी मांगें पूरी नहीं हो जाती और लिखित रूप में नहीं दी जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हड़ताल जारी रखने का निर्णय दृढ़ है और जब तक हमारी मांगों का संतोषजनक समाधान नहीं हो जाता, तब तक इसे समाप्त करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.'
फोर्डा ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की
वहीं, मंगलवार रात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ बैठक के बाद फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के मुद्दे पर अपनी देशव्यापी हड़ताल वापस ले ली. फोर्डा के अध्यक्ष अविरल माथुर ने कहा, 'हमारी मांगें मान ली गई हैं. इसलिए हम हड़ताल वापस ले रहे हैं.
Union Health Minister, Shri @JPNadda met with the Federation of Resident Doctors Association (@FordaIndia) delegation today.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 13, 2024
He welcomed their decision to call off the strike in the public interest and assured them that the Ministry of Health & Family Welfare will address all… pic.twitter.com/RqheiRVF1d
फोर्डा प्रतिनिधिमंडल ने नड्डा मुलाकात की
उन्होंने कहा, 'हमने मंगलवार रात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की. हमने कल भी उनसे मुलाकात की थी और अपनी मांगें रखी थी. हमने जो मांगें रखी थी, उन्हें उन्हें सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नड्डा ने घटना का संज्ञान लिया है और फोर्डा को आश्वासन दिया है कि वह डॉक्टरों को सुरक्षित कार्य वातावरण उपलब्ध कराएंगे.'
माथुर ने कहा, 'केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हमें बताया कि मामले की जांच चल रही है. उन्होंने हमें यह भी आश्वासन दिया कि रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) की सभी मांगों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा.' उन्होंने आगे कहा, 'स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि एक समिति बनाई जाएगी जिसमें डॉक्टर भी शामिल होंगे. हम भविष्य की कार्रवाई पर विचार करेंगे और जल्द ही जेपी नड्डा से फिर मिलेंगे. एक एसोसिएशन के रूप में सभी सदस्यों के साथ चर्चा के बाद और हमारी मांगें पूरी होने के बाद, हम हड़ताल वापस ले रहे हैं.'