ETV Bharat / bharat

नींद में लगा झटका, आंख खुली तो सामने का मंजर देख सहम गए, जानिए हावड़ा मुंबई रेल हादसे की पूरी कहानी - jharkhand train accident

Howrah Mumbai train accident. झारखंड के सरायकेला में हुए रेल हादसे में दो यात्रियों की मौत हुए है. दोनों राउरकेला के रहने वाले थे. वहीं दुर्घटना को लेकर लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. कैसे यह हादसा हुआ, रेल हादसे को लेकर क्या कुछ बात सामने आई. देखिए इस रिपोर्ट में.

JHARKHAND TRAIN ACCIDENT
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 30, 2024, 1:37 PM IST

रांचीः झारखंड के सरायकेला में बड़ा रेल हादसा हुआ है. हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा सरायकेला के बड़ाबम्बो में हुआ. इसमें दो यात्रियों की मौत हो गई. हादसे के बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन जारी किए गए. हादसे की वजह से कई ट्रेन रद्द कर दिए गए, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया.

बता दें कि मंगलवार सुबह 3.45 बजे के आस-पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन में बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हुआ. हावड़ा-मुम्बई मेल एक्सप्रेस 12810 की 18 बोगी इस दुर्घटना में पटरी से उतर गई. बोगी नंबर बी 4 में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में कुल 6 यात्री घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में रेलवे हूटर बजा. जिसके बाद रेलकर्मी और अधिकारी फौरन एआरएमई ट्रेन से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

दुर्घटना में घायल यात्रियों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही डीसी रवि शंकर शुक्ल भी घटनास्थल पर पहुंच गए. रेलवे ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. हादसे के बाद यात्री ट्रेन से बाहर निकल गए. कुछ यात्री जो फंस गए उन्हें रेस्क्यू किया गया. हादसे को लेकर टाटा मेन हॉस्पिटल को अलर्ट मोड पर रखा गया.

चक्रधरपुर रेल डिवीजन के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों के लिए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से अतिरिक्त व्यवस्था की गई. हादसा बड़ाबम्बो और राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के पास हुआ है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार ने दो यात्रियों के मौत की पुष्टि की.

ट्रेन के टॉयलेट में दो लोग फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बोगी काटकर निकाला. दोनों की मौत हो चुकी थी. मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. राहत और बचाव कार्य जारी हैः अविनाश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी

वहीं बताया जा रहा है कि दोनों मृतक राउरकेला के रहने वाले थे. इनमें से एक मालगोदाम क्षेत्र का रहने वाला था, जबकि दूसरा रेलवे कॉलोनी ओडिशा का रहने वाला था. एक का नाम अजीत सामल है जो मालगोदाम क्षेत्र का रहने वाला था.जबकि दूसरे का नाम पी विकास राव है जो रेलवे कॉलोनी का रहने वाला था.

इडियन रेलवे ने जानकारी दी कि 10 बजे तक 80 प्रतिशत यात्रियों को चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचा दिया गया, बाकी यात्रियों को निकालने के लिए भी रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला के डीसी को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए.

हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे के बाद भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर

टाटानगर: 06572290324

चक्रधरपुर: 06587 238072

राउरकेला: 06612501072, 06612500244

हावड़ा: 9433357920, 03326382217

रांची: 0651-27-87115.

हावड़ा हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920

शालिमार हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427

खड़गपुर हेल्प डेस्क: 03222-293764

सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993

पी एडं टी.- 022-22694040

मुंबई: 022-22694040

नागपुर: 7757912790

वहीं दुर्घटना को लेकर एक यात्री ने बताया कि हादसे के वक्त अधिकांश लोग सो रहे थे. कई लोग घायल हुए हैं. लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई थी. हादसा सुबह 3.45 बजे के आस-पास हुआ है. यात्री ने यह भी बताया कि ट्रेन लगभग तीन घंटे लेट चल रही थी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेल हादसे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होने केंद्र सरकार के गवर्नेन्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड का चक्रधरपुर् रेल हादसा केन्द्र सरकार की नाकामयाबी को दिखाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं मगर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

सरायकेला में हुए रेल हादसे के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पहले से एक मालगाड़ी बेपटरी पड़ी थी. मैनेजर मोहम्मद रेहान ने बताया कि अहले सुबह 3.39 मिनट पर ट्रेन बेपटरी हो गई थी, यह घटना उस समय हुई जब डाउन लाइन पर पहले से एक मालगाड़ी बेपटरी थी. उसी दौरान वहां से हावड़ा-सीएसएमटी एक्स्प्रेस गुजर रही थी, उसकी रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे की थी.

घटना के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया. यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया. रेलवे अस्पताल और निजी अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया. हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द, कई का रूट चेंज और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया. घायल यात्रियों को 50000 रुपए की आर्थिक मदद का भी रेलवे ने एलान किया है.

टाटानगर रेलवे स्टेशन के मैनेजर ए एल राव ने बताया कि घायलों के टाटानगर आने पर उनके इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के संदर्भ मे जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. टाटानगर से चार रिलीफ ट्रेन भेजी गयी है.

चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबाम्बू के पास हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा से मेन लाइन पूरी तरह से प्रभावित है. घटना स्थल के लिए साऊथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम ए के मिश्रा स्पेशल कोच से रवाना हुए हैं. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. जीएम ए के मिश्रा के साथ रेलवे सेफ्टी और तकनीकी विभाग के कई अधिकारी और आरपीएफ के अधिकारी भी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुए है. इधर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद स्पेशल निरीक्षण ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुकी इस दौरान जीएम मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है. घटनास्थल के लिए कमीशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी ब्रजेश मिश्रा भी स्पेशल कोच से रवाना हुए है.

ये भी पढ़ेंः

हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा: दो यात्रियों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी - Train accident in Jharkhand

हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसा: रेलवे की बड़ी लापरवाही, मालगाड़ी पहले से थी बेपटरी, फिर भी 120 की रफ्तार में आ रही थी ट्रेन - Train accident in Jharkhand

झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हुई बेपटरी - Howrah Mumbai Mail Express derailed

रांचीः झारखंड के सरायकेला में बड़ा रेल हादसा हुआ है. हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा सरायकेला के बड़ाबम्बो में हुआ. इसमें दो यात्रियों की मौत हो गई. हादसे के बाद युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन जारी किए गए. हादसे की वजह से कई ट्रेन रद्द कर दिए गए, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया.

बता दें कि मंगलवार सुबह 3.45 बजे के आस-पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन में बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हुआ. हावड़ा-मुम्बई मेल एक्सप्रेस 12810 की 18 बोगी इस दुर्घटना में पटरी से उतर गई. बोगी नंबर बी 4 में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई. हादसे में कुल 6 यात्री घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में रेलवे हूटर बजा. जिसके बाद रेलकर्मी और अधिकारी फौरन एआरएमई ट्रेन से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.

दुर्घटना में घायल यात्रियों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और खरसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही डीसी रवि शंकर शुक्ल भी घटनास्थल पर पहुंच गए. रेलवे ने तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. हादसे के बाद यात्री ट्रेन से बाहर निकल गए. कुछ यात्री जो फंस गए उन्हें रेस्क्यू किया गया. हादसे को लेकर टाटा मेन हॉस्पिटल को अलर्ट मोड पर रखा गया.

चक्रधरपुर रेल डिवीजन के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों के लिए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से अतिरिक्त व्यवस्था की गई. हादसा बड़ाबम्बो और राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के पास हुआ है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार ने दो यात्रियों के मौत की पुष्टि की.

ट्रेन के टॉयलेट में दो लोग फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बोगी काटकर निकाला. दोनों की मौत हो चुकी थी. मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है. राहत और बचाव कार्य जारी हैः अविनाश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी

वहीं बताया जा रहा है कि दोनों मृतक राउरकेला के रहने वाले थे. इनमें से एक मालगोदाम क्षेत्र का रहने वाला था, जबकि दूसरा रेलवे कॉलोनी ओडिशा का रहने वाला था. एक का नाम अजीत सामल है जो मालगोदाम क्षेत्र का रहने वाला था.जबकि दूसरे का नाम पी विकास राव है जो रेलवे कॉलोनी का रहने वाला था.

इडियन रेलवे ने जानकारी दी कि 10 बजे तक 80 प्रतिशत यात्रियों को चक्रधरपुर स्टेशन पहुंचा दिया गया, बाकी यात्रियों को निकालने के लिए भी रिलीफ ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. वहीं झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला के डीसी को निर्देश दिया है कि घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए.

हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हादसे के बाद भारतीय रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर

टाटानगर: 06572290324

चक्रधरपुर: 06587 238072

राउरकेला: 06612501072, 06612500244

हावड़ा: 9433357920, 03326382217

रांची: 0651-27-87115.

हावड़ा हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920

शालिमार हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427

खड़गपुर हेल्प डेस्क: 03222-293764

सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993

पी एडं टी.- 022-22694040

मुंबई: 022-22694040

नागपुर: 7757912790

वहीं दुर्घटना को लेकर एक यात्री ने बताया कि हादसे के वक्त अधिकांश लोग सो रहे थे. कई लोग घायल हुए हैं. लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई थी. हादसा सुबह 3.45 बजे के आस-पास हुआ है. यात्री ने यह भी बताया कि ट्रेन लगभग तीन घंटे लेट चल रही थी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेल हादसे पर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होने केंद्र सरकार के गवर्नेन्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि झारखंड का चक्रधरपुर् रेल हादसा केन्द्र सरकार की नाकामयाबी को दिखाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं मगर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

सरायकेला में हुए रेल हादसे के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. दक्षिण पूर्व रेलवे के ट्रेन मैनेजर ने बताया कि जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पहले से एक मालगाड़ी बेपटरी पड़ी थी. मैनेजर मोहम्मद रेहान ने बताया कि अहले सुबह 3.39 मिनट पर ट्रेन बेपटरी हो गई थी, यह घटना उस समय हुई जब डाउन लाइन पर पहले से एक मालगाड़ी बेपटरी थी. उसी दौरान वहां से हावड़ा-सीएसएमटी एक्स्प्रेस गुजर रही थी, उसकी रफ्तार 120 किमी प्रति घंटे की थी.

घटना के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया. यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया. रेलवे अस्पताल और निजी अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया. हादसे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द, कई का रूट चेंज और कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया. घायल यात्रियों को 50000 रुपए की आर्थिक मदद का भी रेलवे ने एलान किया है.

टाटानगर रेलवे स्टेशन के मैनेजर ए एल राव ने बताया कि घायलों के टाटानगर आने पर उनके इलाज के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के संदर्भ मे जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. टाटानगर से चार रिलीफ ट्रेन भेजी गयी है.

चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबाम्बू के पास हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा से मेन लाइन पूरी तरह से प्रभावित है. घटना स्थल के लिए साऊथ ईस्टर्न रेलवे के जीएम ए के मिश्रा स्पेशल कोच से रवाना हुए हैं. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया. जीएम ए के मिश्रा के साथ रेलवे सेफ्टी और तकनीकी विभाग के कई अधिकारी और आरपीएफ के अधिकारी भी दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हुए है. इधर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद स्पेशल निरीक्षण ट्रेन थोड़ी देर के लिए रुकी इस दौरान जीएम मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है. घटनास्थल के लिए कमीशनर ऑफ रेलवे सेफ्टी ब्रजेश मिश्रा भी स्पेशल कोच से रवाना हुए है.

ये भी पढ़ेंः

हावड़ा मुंबई मेल रेल हादसा: दो यात्रियों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी - Train accident in Jharkhand

हावड़ा-मुंबई ट्रेन हादसा: रेलवे की बड़ी लापरवाही, मालगाड़ी पहले से थी बेपटरी, फिर भी 120 की रफ्तार में आ रही थी ट्रेन - Train accident in Jharkhand

झारखंड में बड़ा रेल हादसा, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस हुई बेपटरी - Howrah Mumbai Mail Express derailed

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.