नई दिल्ली : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ी बात बोली है. दरअसल उनके जन्मदिन पर रविचंद्र अश्निन ने अपने यूयूट्यूब पर उनसे बात की है. जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण बात बोली है.
केएल राहुल ने अश्विन से बात करते हुए इंटरव्यू में कहा- 'रोहित शर्मा भारत के ड्रेसिंग रूम में शांति लाते हैं और इससे खिलाड़ियों को काफी मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि रोहित ने सुनिश्चित किया कि खिलाड़ी अपनी भूमिकाओं को समझें और उनके पास टीम में तालमेल बिठाने के लिए पर्याप्त समय हो. राहुल ने कहा कि रोहित ने हर किसी को अपनी टीम में सहज महसूस कराया है.
केएल राहुल ने विराट कोहली पर बात करते हुए कहा कि, हमें मैदान पर कैसा होना चाहिए इसके संदर्भ में उन्होंने बेचमार्क स्थापित किया है. इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप को लेकर भी बड़ी बात बोली है. रवि अश्विन ने जब उनसे पूछा कि यदि आप समय में पीछे जाकर एक निर्णय को सही कर सकें, तो वह क्या होगा? केएल राहुल ने जवाब दिया कि 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WC 2023 फाइनल. अगर मैं अंत तक खेल पाता, तो 30-40 रन और बन सकते थे और शायद विश्व कप हमारे हाथ में होता, मुझे इसी बात का अफसोस है. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली, एमएस धोनी केन विलियम्सन और रोहित शर्मा को सज्जन क्रिकेटर बताया.