ETV Bharat / bharat

दिल्ली के बजाए उज्जैन भेजे गए कर्नाटक के किसान, पुलिस करा रही तीर्थ दर्शन

Karnataka Farmers Stop In Bhopal: कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को बीच रास्ते में ही रोक लिया गया. भोपाल पुलिस ने किसानों को उतारकर दूसरी ट्रेन में बैठाकर उज्जैन भेजा. जहां पहले से तैनात पुलिस उन्हें लेकर गए.

Karnataka Farmers Stop In Bhopal
दिल्ली के बजाए उज्जैन भेजे गए कर्नाटक के किसान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 2:14 PM IST

उज्जैन में किसानों को उतारा गया

उज्जैन। किसानों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के बॉर्डरों को सील कर दिया गया है. वहीं दूसरे राज्यों से किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए अलग-अलग माध्यमों से पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में कर्नाटक के 70 किसान ट्रेन से होते हुए दिल्ली जा रहे थे, जिन्हें बीच में ही एमपी की राजधानी भोपाल में ही उतार लिया गया. इसके बाद उन्हें ट्रेन में बैठाकर उज्जैन रवाना कर दिया. वहीं उज्जैन में भारी पुलिस बल के बीच इन लोगों को शिप्रा नदी ले जाया गया.

कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल में उतारा

दरअसल, पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस किसानों को रोकने के लिए अलर्ट मोड पर है. सभी राज्यों को बॉर्डरों को सील किया गया है. ऐसे में कर्नाटक के 70 किसान ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. दिल्ली पहुंचने से पहले ही इन किसानों को एमपी पुलिस ने भोपाल में रोक लिया, इसके बाद उन्हें ट्रेन से उज्जैन भेज दिया गया. जहां उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहले मौजूद पुलिस बल ने सभी 70 किसानों को ट्रेन से उतारा. इसके बाद इन्हें सुरक्षा के साथ पुलिस की गाड़ी में भरकर शिप्रा नदी ले जाया गया. जहां उन्हें स्नान कराने के बाद महाकाल के दर्शन कराए गए. इसी बीच जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता भी स्टेशन पहुंच गए थे. जहां उन्होंने किसानों के खाने-पीने की व्यवस्था की.

किसानों का आरोप उन्हें जबरन ट्रेन से उतारा गया

वहीं इन किसानों का कहना है कि 'उन्हें जबरदस्ती ट्रेन से उतारा गया है. उन्हें वापस कर्नाटक जाने के लिए कहा गया है, लेकिन हम दिल्ली जाना चाहते हैं.' इसी बीच किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में आज किसानों का आंदोलन है. 12 फरवरी की रात चंडीगढ़ में साढ़े 5 घंटे चली मीटिंग में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून और कर्ज माफी पर सहमति नहीं बन पाई. आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के बॉर्डर सील हैं.

karnataka farmers stop in bhopal
पुलिस की गाड़ी से किसानों को ले जाते हुए

यहां पढ़ें...

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मामले में मंगलवार सुबह X पर लिखा कि 'BJP, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों से इतने क्यों घबरा रहे हैं? मोदी गारंटी के अंतर्गत किसान आंदोलन समाप्त करने के लिए जो वादे किए थे, पूटरे नहीं हुए हैं. इसके लिए यह आंदोलन आज दिल्ली में हो रहा है. वादे पूरे करो. MSP हमारा अधिकार है, लागू करो. मोदी जी, आपकी गारंटी का सवाल है.'

उज्जैन में किसानों को उतारा गया

उज्जैन। किसानों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के बॉर्डरों को सील कर दिया गया है. वहीं दूसरे राज्यों से किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए अलग-अलग माध्यमों से पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में कर्नाटक के 70 किसान ट्रेन से होते हुए दिल्ली जा रहे थे, जिन्हें बीच में ही एमपी की राजधानी भोपाल में ही उतार लिया गया. इसके बाद उन्हें ट्रेन में बैठाकर उज्जैन रवाना कर दिया. वहीं उज्जैन में भारी पुलिस बल के बीच इन लोगों को शिप्रा नदी ले जाया गया.

कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल में उतारा

दरअसल, पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस किसानों को रोकने के लिए अलर्ट मोड पर है. सभी राज्यों को बॉर्डरों को सील किया गया है. ऐसे में कर्नाटक के 70 किसान ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे. दिल्ली पहुंचने से पहले ही इन किसानों को एमपी पुलिस ने भोपाल में रोक लिया, इसके बाद उन्हें ट्रेन से उज्जैन भेज दिया गया. जहां उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहले मौजूद पुलिस बल ने सभी 70 किसानों को ट्रेन से उतारा. इसके बाद इन्हें सुरक्षा के साथ पुलिस की गाड़ी में भरकर शिप्रा नदी ले जाया गया. जहां उन्हें स्नान कराने के बाद महाकाल के दर्शन कराए गए. इसी बीच जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता भी स्टेशन पहुंच गए थे. जहां उन्होंने किसानों के खाने-पीने की व्यवस्था की.

किसानों का आरोप उन्हें जबरन ट्रेन से उतारा गया

वहीं इन किसानों का कहना है कि 'उन्हें जबरदस्ती ट्रेन से उतारा गया है. उन्हें वापस कर्नाटक जाने के लिए कहा गया है, लेकिन हम दिल्ली जाना चाहते हैं.' इसी बीच किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में आज किसानों का आंदोलन है. 12 फरवरी की रात चंडीगढ़ में साढ़े 5 घंटे चली मीटिंग में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) गारंटी कानून और कर्ज माफी पर सहमति नहीं बन पाई. आंदोलन को देखते हुए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के बॉर्डर सील हैं.

karnataka farmers stop in bhopal
पुलिस की गाड़ी से किसानों को ले जाते हुए

यहां पढ़ें...

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मामले में मंगलवार सुबह X पर लिखा कि 'BJP, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव किसानों से इतने क्यों घबरा रहे हैं? मोदी गारंटी के अंतर्गत किसान आंदोलन समाप्त करने के लिए जो वादे किए थे, पूटरे नहीं हुए हैं. इसके लिए यह आंदोलन आज दिल्ली में हो रहा है. वादे पूरे करो. MSP हमारा अधिकार है, लागू करो. मोदी जी, आपकी गारंटी का सवाल है.'

Last Updated : Feb 13, 2024, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.