रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर हुई अतिवृष्टि के चलते प्रभावित यात्रा एवं बाबा के दर्शन दोबारा शुरू कराने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गुरुवार को मौसम साफ होने के बाद हेली सेवाओं से यात्रा एवं दर्शन शुरू हो गए हैं. आज 21 यात्री हेली सेवा के जरिये केदारनाथ धाम पहुंचे. इसके साथ ही केदारनाथ धाम में हेली रेस्क्यू का इंतजार कर रहे 33 यात्रियों को भी एमआई 17 एवं अन्य हेली सेवाओं के माध्यम से दोपहर तक रेस्क्यू कर लिया गया है.
बीकेटीसी सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशन में केदारनाथ धाम में रेस्क्यू एव राहत कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं. गुरुवार सुबह मौसम साफ होते ही वायु सेना के एमआई 17 एव अन्य हेली सेवाओं के माध्यम से धाम में रह रहे श्रद्धालुओं को शेरसी एवं चारधाम हेलीपैड पर उतारा गया. हेली सेवाओं से पर्याप्त राशन एव अन्य अनिवार्य सामग्री भी पहुंच गई है. उधर, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देशन पर हेली सेवाओं से बाबा केदार के दर्शनों के लिए भी लोगों ने पहुंचना शुरू कर दिया है.
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, अपने परिजनों के जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
— DM Rudraprayag (@DmRudraprayag) August 2, 2024
हेल्पलाइन नंबर
7579257572
01364- 233387
8958757335#kedarnath #Chardham #rain #monsoon #rescue pic.twitter.com/xfoLseXkqJ
वहीं दूसरी ओर से केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच लगातार लैंडस्लाइड हो रहा है. यहां पर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं. जिससे कारण परेशानियां खड़ी हो रही हैं. रुद्रप्रयाग डीएम सौरभ गहरवार ने कहा केदारनाथ धाम में मौसम साफ होने के बाद हेलीकाप्टर से 33 तीर्थ यात्रियों को नीचे लाया गया है, जबकि हेली से केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई है.