कटिहारः दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कटिहार में जीआरपी ने चेकिंग के दौरान अवध-असम एक्सप्रेस से 52 लाख 50 हजार रुपये सहित कई सामान बरामद किए हैं. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. साथ ही आयकर विभाग को पूरे मामले की जानकारी दे दी गयी है. पुलिस ने जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया है उसका नाम अनिल कुमार है और वो मधुबनी का रहनेवाला है.
एसी कोच में सफर कर रहा था यात्रीः जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को देखते हुए जीआरपी की एक टीम रुटीन गश्ती पर थी. इसी दौरान अवध-असम एक्सप्रेस के एसी कोच A 2 के 44 नंबर बर्थ के नीचे रखे बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में साढ़े बावन लाख रुपये कैश मिले. जीआरपी ने तत्काल ही नोटों से भरे बैग को अपने कब्जे में ले लिया और मधुबनी जिले के तेघरा के रहनेवाले यात्री अनिल कुमार को हिरासत में ले लिया.
"लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जीआरपी अपनी रूटीन गश्ती पर थी कि इसी दौरान संदिग्ध हालात में यात्री अनिल कुमार को नोटों के बंडल के साथ गिरफ्तार किया गया. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान यात्री अनिल कुमार ने कभी दस लाख , तो कभी बीस लाख तो कभी किसी से उधार पैसे लेने की बात बता रहा है." डॉ. संजय भारती, रेल पुलिस अधीक्षक
मामले की जांच में जुटी पुलिसः फिलहाल हिरासत में लिए गये अनिल कुमार से जीआरपी की पूछताछ जारी है. जीआरपी ने इस मामले को लेकर आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया है. रेल पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय भारती ने बताया कि आरोपी के मोबाइल से किसी लोकसभा प्रत्याशी के साथ व्हाट्सएप चैटिंग भी सामने आई है जिसकी जांच की जा रही है.