डोईवाला: जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले में शहीद उत्तराखंड के पांचों जवानों का पार्थिव शरीर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गया है. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम दिग्गजों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. अब एयरपोर्ट से शहीदों के पार्थिव शरीर को पैतृक निवास स्थान भेज दिया गया है.
गौर हो कि बीती रोज यानी 8 जुलाई को जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर सेना पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. सेना ने भी काउंटर अटैक कर जवाबी फायरिंग की, लेकिन आतंकी जंगल की तरफ भाग गए.
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 9, 2024
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा...
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कठुआ, जम्मू कश्मीर में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए उत्तराखण्ड के पांच वीर सपूतों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्र रक्षा करते हुए वीरगति… pic.twitter.com/FO8TqQbq2k
इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. जबकि, 5 जवान बुरी तरह से घायल हो गए. इस आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच वीर सपूत शहीद हो गए. जिसमें जेसीओ (नायब सूबेदार) आनंद सिंह, हेड कांस्टेबल कमल सिंह, राइफलमैन अनुज सिंह, नायक विनोद कुमार और राइफलमैन आदर्श नेगी में शामिल हैं. ये सभी जवान 22 गढ़वाल राइफल के थे.
कठुआ में आतंकी हमले में शहीद राइफलमैन आदर्श नेगी टिहरी जिले के कीर्तिनगर में थाती डागर के रहने वाले थे. वो साल 2019 में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे. इसके अलावा टिहरी के जाखणीधार तालुक के चौंद जसपुर गांव के नायक विनोद सिंह भी शहीद हुए हैं.
Indian Army and #WesternCommand salute the bravery & supreme sacrifice of five soldiers in #KathuaSector, Jammu on 08 July 24 while fighting the scourge of terrorism. Army Commander & all ranks stand in solidarity with bereaved families. Joint operation in progress.@adgpi pic.twitter.com/qFMnhbH8tl
— Western Command - Indian Army (@westerncomd_IA) July 9, 2024
रुद्रप्रयाग के नायब सूबेदार आनंद सिंह भी शहीद हुए हैं. आनंद सिंह रुद्रप्रयाग जिले के कांडाखाल के रहने वाले थे. वहीं, पौड़ी के हवलदार कमल सिंह और राइफलमैन अनुज सिंह नेगी भी शहीद हुए हैं. हवलदार कमल सिंह लैंसडाउन तहसील के पापरी गांव के निवासी थे. जबकि, अनुज नेगी रिखणीखाल तालुक के डोबरिया गांव के रहने वाले थे.
सीएम धामी हुए भावुक: वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांचों शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वे वीर जवानों के बलिदान को याद कर भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि यह सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है. क्योंकि, हमने भाई और बेटा खोया है.
#WATCh | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami and former CM of the state, Trivendra Singh Rawat pay tribute to the mortal remains of the five soldiers of Uttarakhand, at Jolly Grant Airport, Dehradun, who lost their lives in the Kathua terrorist attack. pic.twitter.com/No9aGUKTOx
— ANI (@ANI) July 9, 2024
सीएम धामी ने कहा कि मां भारती की रक्षा करते हुए आतंकियों के खिलाफ वीर जवानों का यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी और मानवता के दुश्मन आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. साथ ही इनको पनाह देने वाले लोगों को भी इसका परिणाम भुगतना होगा.
उन्होंने कहा कि सैन्य भूमि उत्तराखंड वीर सैनिकों को जन्म देने वाली भूमि है. यहां के जवानों ने सदैव मां भारती की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने राष्ट्र धर्म का निर्वहन किया है. पांचों वीर जवान हमारे परिवार के सदस्य हैं. इस दुख की घड़ी में संपूर्ण देश और प्रदेश शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है.
संबंधित खबरें पढ़ें-