उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक): मां की ममता एक बार फिर शर्मसार हुई है. कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक निर्दयी मां अपने मासूम बेटे को मगरमच्छों से भरी नहर में फेंक दिया. पुलिस ने रविवार को बताया कि महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद वह अपने छह वर्षीय दिव्यांग बेटे को मगरमच्छों से भरी नहर में फेंक दिया.
बताया गया है कि रविकुमार (27) और सावित्री (26) अपने बड़े बेटे विनोद (6) को लेकर आपस में झगड़ते रहते थे, क्योंकि वह जन्म से गूंगा था. रविकुमार अक्सर शराब पीकर चिल्लाता था कि उसके बेटे को मर जाना चाहिए. शनिवार शाम को भी इसी बात को लेकर दंपति के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद मां सावित्री ने जो कदम उठा, उससे हर कोई हैरान है. पुलिस ने बताया कि यह नहर काली नदी से मिलती है, जहां अक्सर मगरमच्छ देखे जाते हैं.
घटना की सूचना मिलने बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से बच्चे को बचाने के लिए तलाशी अभियान चलाया. अंधेरा होने के कारण पुलिस शनिवार रात को बच्चे को नहीं ढूंढ पाई थी. रविवार की सुबह पुलिस ने बच्चे का शव बरामद किया. बच्चे के शरीर पर गंभीर चोटें और काटने के निशान थे. साथ ही एक हाथ गायब था, जिससे संकेत मिलता है कि मां द्वारा बच्चे को नगर में फेंकने के बाद मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया था. स्थानीय पुलिस ने दमकल कर्मियों और गोताखोरों की मदद से बच्चे का शव बरामद किया.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दपंती रविकुमार और सावित्री को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना को 4 दिन की SIT हिरासत में भेजा, बोले- 'ये राजनीतिक साजिश है'