उत्तर कन्नड़: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में मंगलवार को हुए एक बड़े भूस्खलन के बाद 4 शव बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि 3 लोग अभी भी लापता हैं. राहत- बचाव कर्मियों ने लापता लोगों की तालश में व्यापक अभियान चलाया है. इस अभियान में एनडीआरएफ, फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस टीम लगी हुई है.
#WATCH | Karnataka | Following incessant rain in Uttar Kannada major landslide occurred near Shirur of Ankola taluk at NH 66 leaving 4 dead and three others still missing. (17/07) pic.twitter.com/4gFvDI5Y4d
— ANI (@ANI) July 17, 2024
कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा के एक बयान के अनुसार इस आपदा में चार लोगों की मौत हो गई. मारे गए सभी सदस्य एक ही परिवार के हैं. जानकारी के अनुसार भूस्खलन के बाद पहाड़ी का मलबा सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय पर गिरा. भोजनालय में मौजूद सभी लोग फंस गए. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय आपदा बल और अन्य एजेंसियों की ओर से राहत बचाव अभियान चलाया गया. घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया.
#WATCH | Uttara Kannada DC, Lakshmi Priya says, " there was a major landslide in shirur along angkola talloka. seven people were missing, we have recovered four bodies, but three people are still missing...we have ndrf teams, with 24 members and our fire service team. we have… https://t.co/saHyLYINJS pic.twitter.com/BOGkDSKspX
— ANI (@ANI) July 17, 2024
उत्तर कन्नड़ की डिप्टी कमिश्नर लक्ष्मी प्रिया ने कहा कि सात लोग लापता थे. इसमें चार शव बरामद किए हैं, लेकिन तीन लोग अभी भी लापता हैं. राहत बचाव अभियान में 24 सदस्यों वाली एनडीआरएफ की टीम लगी है. इसमें अग्निशमन सेवा की टीम भी सहयोग कर रही है. इसके अलावा नौसेना और तटरक्षक बल की सहायता ली गई. उन्होंने अपने सुरक्षा उपकरण और ऑपरेशन को संभालने के लिए कर्मियों को दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार वे सड़क के एक तरफ से मलबा हटाने में जुटे हैं ताकि यातायात सुचारू हो सके. उम्मीद की जा रही है कि यह 24 घंटे से 48 घंटे में यातायात बहाल हो जाएगा, लेकिन पूरी तरह से इसे साफ करने में कुछ समय लगेगा.'