ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ भूस्खलन के दो दिन बाद 4 शव बरामद, 3 लापता - Landslide In Uttara Kannada

author img

By ANI

Published : Jul 18, 2024, 8:48 AM IST

Karnataka Landslide 4 bodies recovered: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में भूस्खलन के दो दिन बाद एनडीआरएफ और अन्य राहत बचाव कर्मियों ने मलबे से 4 शव निकाले हैं. मलबे में दबे लोगों की तलाश में अभियान जारी है.

Major landslide in Karnataka
भूस्खलन (ANI)

उत्तर कन्नड़: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में मंगलवार को हुए एक बड़े भूस्खलन के बाद 4 शव बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि 3 लोग अभी भी लापता हैं. राहत- बचाव कर्मियों ने लापता लोगों की तालश में व्यापक अभियान चलाया है. इस अभियान में एनडीआरएफ, फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस टीम लगी हुई है.

कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा के एक बयान के अनुसार इस आपदा में चार लोगों की मौत हो गई. मारे गए सभी सदस्य एक ही परिवार के हैं. जानकारी के अनुसार भूस्खलन के बाद पहाड़ी का मलबा सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय पर गिरा. भोजनालय में मौजूद सभी लोग फंस गए. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय आपदा बल और अन्य एजेंसियों की ओर से राहत बचाव अभियान चलाया गया. घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया.

उत्तर कन्नड़ की डिप्टी कमिश्नर लक्ष्मी प्रिया ने कहा कि सात लोग लापता थे. इसमें चार शव बरामद किए हैं, लेकिन तीन लोग अभी भी लापता हैं. राहत बचाव अभियान में 24 सदस्यों वाली एनडीआरएफ की टीम लगी है. इसमें अग्निशमन सेवा की टीम भी सहयोग कर रही है. इसके अलावा नौसेना और तटरक्षक बल की सहायता ली गई. उन्होंने अपने सुरक्षा उपकरण और ऑपरेशन को संभालने के लिए कर्मियों को दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार वे सड़क के एक तरफ से मलबा हटाने में जुटे हैं ताकि यातायात सुचारू हो सके. उम्मीद की जा रही है कि यह 24 घंटे से 48 घंटे में यातायात बहाल हो जाएगा, लेकिन पूरी तरह से इसे साफ करने में कुछ समय लगेगा.'

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में भूस्खलन, पहाड़ी ढहने से सात लोगों की मौत

उत्तर कन्नड़: कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में मंगलवार को हुए एक बड़े भूस्खलन के बाद 4 शव बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि 3 लोग अभी भी लापता हैं. राहत- बचाव कर्मियों ने लापता लोगों की तालश में व्यापक अभियान चलाया है. इस अभियान में एनडीआरएफ, फायर डिपार्टमेंट और स्थानीय पुलिस टीम लगी हुई है.

कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायरे गौड़ा के एक बयान के अनुसार इस आपदा में चार लोगों की मौत हो गई. मारे गए सभी सदस्य एक ही परिवार के हैं. जानकारी के अनुसार भूस्खलन के बाद पहाड़ी का मलबा सड़क किनारे स्थित एक भोजनालय पर गिरा. भोजनालय में मौजूद सभी लोग फंस गए. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस, राष्ट्रीय आपदा बल और अन्य एजेंसियों की ओर से राहत बचाव अभियान चलाया गया. घटना के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया.

उत्तर कन्नड़ की डिप्टी कमिश्नर लक्ष्मी प्रिया ने कहा कि सात लोग लापता थे. इसमें चार शव बरामद किए हैं, लेकिन तीन लोग अभी भी लापता हैं. राहत बचाव अभियान में 24 सदस्यों वाली एनडीआरएफ की टीम लगी है. इसमें अग्निशमन सेवा की टीम भी सहयोग कर रही है. इसके अलावा नौसेना और तटरक्षक बल की सहायता ली गई. उन्होंने अपने सुरक्षा उपकरण और ऑपरेशन को संभालने के लिए कर्मियों को दिया है.

रिपोर्ट के अनुसार वे सड़क के एक तरफ से मलबा हटाने में जुटे हैं ताकि यातायात सुचारू हो सके. उम्मीद की जा रही है कि यह 24 घंटे से 48 घंटे में यातायात बहाल हो जाएगा, लेकिन पूरी तरह से इसे साफ करने में कुछ समय लगेगा.'

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ में भूस्खलन, पहाड़ी ढहने से सात लोगों की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.