कलबुर्गी (कर्नाटक): तीन सेकेंड हैंड कार डीलर को प्राइवेट पार्ट्स में बिजली का झटका देने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पुलिस ने शनिवार को सेकेंड हैंड कार डीलर रमेश मादीवाला, समीरुद्दीन और अब्दुल रहमान को प्रताड़ित करने के मामले में आरोपी इमरान पटेल, मोहम्मद मतीन, रमेश डोड्डामानी, सागर कोली और उनके साथियों को धर दबोचा.
पुलिस का प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वाहन की डिलीवरी में कथित देरी के लिए उन्हें प्रताड़ित किया गया था. इतना ही नहीं इसके बाद आरोपियों ने कथित तौर पर उनकी रिहाई के लिए पैसे की मांग की थी. इसी क्रम में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी है.
घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगं को प्रताड़ित किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद गुलबर्गा वीवी पुलिस सतर्क हो गई. इसके बाद पुलिस घर में दबिश देकर कार डीलर अर्जुन समेत तीन लोगों को बचा लिया. इस संबंध में कलबुर्गी पुलिस आयुक्त चेतन आर ने बताया कि सेदाम तालुक के देवनूर गांव के अर्जुन और उसके दोस समीरोद्दीन और अब्दुल 5 मई को रमेश को कार दिखाने के लिए कलबुर्गी आए थे. इस पर रमेश ने टेस्ट ड्राइव के बाद कार खरीदने का फैसला किया. इसी के मद्देनजर वह अर्जुन और उसके दो दोस्तों को हगरगा रोड पर एक व्यक्ति से पैसे एकत्र करने और वाहन खरीदने के लिए ले गया.
पुलिस आयुक्त के मुताबिक जब अर्जुन और उसके दोस्त मौके पर पहुंचे तो वहां रमेश और उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की और फिर उन्हें घसीटकर काफी दूर ले गए. वहीं अर्जुन ने अपनी एफआईआर में कहा कि आरोपियों ने उनके इस्तेमाल की गई कार के कारोबार से होने वाले मुनाफे में हिस्सा मांगा. अर्जुन के मुताबिक आरोपियों के द्वारा उनके कपड़े भी उतार दिए जाने के साथ ही प्राइवेट पार्ट्स में बिजली के झटके देकर मारपीट की गई. उसने कहा कि आरोपियों में से एक ने पीड़ितों को प्रताड़ित किए जाने का वीडियो भी शूट किया.
ये भी पढ़ें - पिटबुल ने दिव्यांग युवक पर किया हमला, बचाने पहुंचे पीआरडी जवान का प्राइवेट पार्ट काटा, ICU में भर्ती