धारवाड़: कर्नाटक के धारवाड़ में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपनी एक साल की बेटी को सिर्फ इसलिए जमीन पर पटक दिया, क्योंकि वह सोते समय रो रही थी. इसके बाद इलाज के दौरान उस बच्ची की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह घटना तालुक के यदवाड़ा गांव की है.
पिता द्वारा जमीन पर पटके जाने के बाद बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची का इलाज हुबली के KIMS अस्पताल में चल रहा था और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया. दुख की बात यह है कि इलाज के दौरान ही बच्ची की गुरुवार दोपहर मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान शंबुलिंगैया के तौर पर हुई है और वह शराब का आदी है. आरोपी पति के खिलाफ पत्नी ने गरगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी पिता ने यह जघन्य अपराध इसलिए किया, क्योंकि वह इस बात से नाराज था कि वह सो रहा था और बच्ची इस दौरान रोने लगी और उसकी नींद खराब हो रही थी.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार बीती 28 फरवरी की रात करीब 2 बजे बच्ची रोने लगी. आरोपी ने गुस्से में बच्ची को जमीन पर पटक दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.