हुबली: कर्नाटक के चर्चित नेहा हिरेमथ हत्याकांड की जांच कर रही सीआईडी अधिकारियों ने स्थानीय अदालत में 483 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसी साल 18 अप्रैल को धारवाड़ जिले के विद्यानगर में एक प्रतिष्ठित कॉलेज परिसर में फैयाज नामक युवक ने नेहा की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी, क्योंकि नेहा द्वारा प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से आरोपी नाराज था. नेहा हुबली-धारवाड़ नगर निगम के पार्षद और कांग्रेस नेता निरंजन हिरेमथ की बेटी थी.
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया था कि प्रेम प्रस्ताव के ठुकराए जाने से नाराज होकर उसने नेहा की हत्या की. इस निर्मम हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध हुआ था. भाजपा के साथ विभिन्न संगठनों ने घटना की कड़ी निंदा की थी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा समेत भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी नेहा के पिता से मुलाकात की थी.
वहीं, निरंजन हिरेमथ ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने सीआईडी को हत्याकांड की जांच सौंपी थी. सीआईडी के एसपी एन वेंकटेश के नेतृत्व में करीब तीन महीने तक जांच चली. मंगलवार को डीएसपी एनएच पाइक ने प्रथम अतिरिक्त सिविल कोर्ट और तृतीय जेएमएफसी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में डेंगू का प्रकोप, 80 नए मामले, 6 की मौत