ETV Bharat / bharat

झील के पास सेल्फी लेते समय चट्टानों के बीच गिरी युवती, 12 घंटे रेस्क्यू के बाद निकाला गया - KARNATAKA NEWS

19 वर्षीय बीटेक छात्रा दोस्तों के साथ कर्नाटक के तुमकुरु जिले में मंदारागिरी पहाड़ी पर घूमने आई थी.

Karnataka B Tech student trapped in rocky terrain while clicking selfies at Tumkur lake rescued after 12 hours
झील के पास सेल्फी लेते समय चट्टानों के बीच गिरी युवती, 12 घंटे रेस्क्यू के बाद निकाला गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2024, 9:42 PM IST

तुमकुरु: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में रविवार शाम को एक युवती झील के पास सेल्फी लेते समय चट्टानों के बीच गिर गई थी. 19 वर्षीय युवती को सोमवार को अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कर्मियों द्वारा 12 घंटे के अभियान के बाद बचा लिया गया. यह घटना तुमकुरु के मंदारागिरी पहाड़ी के मायडाला झील में हुई. बचाई गई युवती का नाम हमसा है.

गुब्बी तालुक के शिवपुरा गांव की निवासी हमसा अपने दोस्तों के साथ मंदारागिरी से लौटते समय उफनती झील के पास गई. सेल्फी लेने की कोशिश में हमसा फिसल गई और नीचे चट्टानों के बीच गिर गई.

युवती के चट्टानों के बीच गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाद झील के बहते पानी को मोड़ा और 12 घंटे तक अभियान चलाकर युवती को बचा लिया गया.

पुलिस अधीक्षक केवी अशोक ने बताया कि बीटेक की पढ़ाई कर रही हमसा नामक छात्रा रविवार को अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आई थी. शाम करीब साढ़े तीन बजे सेल्फी लेते समय वह फिसलकर पत्थरों के बीच गिर गई. पुलिसकर्मियों, दमकल विभाग और स्थानीय अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा को बचाया.

उन्होंने कहा कि छात्रा को सुरक्षित बचाना काफी मुश्किल था. यह चमत्कार है. उसकी हिम्मत की तारीफ करनी होगी. उन्होंने कहा कि सभी को सावधान रहना चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के काफिले की 5 गाड़ियां आपस में टकराईं, दुर्घटना में बाल-बाल बचे केरल के सीएम

तुमकुरु: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में रविवार शाम को एक युवती झील के पास सेल्फी लेते समय चट्टानों के बीच गिर गई थी. 19 वर्षीय युवती को सोमवार को अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा कर्मियों द्वारा 12 घंटे के अभियान के बाद बचा लिया गया. यह घटना तुमकुरु के मंदारागिरी पहाड़ी के मायडाला झील में हुई. बचाई गई युवती का नाम हमसा है.

गुब्बी तालुक के शिवपुरा गांव की निवासी हमसा अपने दोस्तों के साथ मंदारागिरी से लौटते समय उफनती झील के पास गई. सेल्फी लेने की कोशिश में हमसा फिसल गई और नीचे चट्टानों के बीच गिर गई.

युवती के चट्टानों के बीच गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. इसके बाद झील के बहते पानी को मोड़ा और 12 घंटे तक अभियान चलाकर युवती को बचा लिया गया.

पुलिस अधीक्षक केवी अशोक ने बताया कि बीटेक की पढ़ाई कर रही हमसा नामक छात्रा रविवार को अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आई थी. शाम करीब साढ़े तीन बजे सेल्फी लेते समय वह फिसलकर पत्थरों के बीच गिर गई. पुलिसकर्मियों, दमकल विभाग और स्थानीय अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा को बचाया.

उन्होंने कहा कि छात्रा को सुरक्षित बचाना काफी मुश्किल था. यह चमत्कार है. उसकी हिम्मत की तारीफ करनी होगी. उन्होंने कहा कि सभी को सावधान रहना चाहिए ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री के काफिले की 5 गाड़ियां आपस में टकराईं, दुर्घटना में बाल-बाल बचे केरल के सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.