देहरादून: बॉलीवुड सिंगर और उत्तराखंड निवासी जुबिन नौटियाल के मैनेजर रचित गर्ग ने राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित थाने में एक शिकायत दी है. जिसमें बताया गया है कि कुछ सोशल मीडिया यूजर जुबिन नौटियाल और उनके परिवार के बारे में अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं. जिससे जुबिन नौटियाल और उनके परिवार को मानसिक तनाव हो रहा है. वहीं, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जुबिन नौटियाल के मैनेजर ने दर्ज कराई शिकायत: मैनेजर रचित गर्ग ने बताया कि लगभग इंस्टाग्राम के कुछ ऐसे यूजर हैं, जो एक फिल्म निर्माता के साथ जुबिन नौटियाल का नाम जोड़कर उनके बारे में अपशब्दों का प्रयोग करके लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इस तरह की पोस्ट कई दिनों से की जा रही थी, लेकिन बार-बार नजरअंदाज करने के बाद भी, जब ये यूजर्स नहीं मानें, तब आज शिकायत दर्ज कराई गई है.
अपशब्दों का प्रयोग करके की जा रही पोस्ट:मैनेजर रचित गर्ग ने बताया कि इंस्टाग्राम पर ये लोग जुबिन नौटियाल के बारे में ऐसे कमेंट और पोस्ट कर रहे हैं. जिससे ना तो जुबिन नौटियाल और ना ही उनके परिवार का कोई लेना-देना है. उन्होंने कहा कि जुबिन नौटियाल उत्तराखंड के बेटे हैं और वह हमेशा से पहाड़ की बात करते हैं, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए इस तरह की पोस्ट जा रही हैं.
राजपुर थाना में केस दर्ज: बता दें कि जुबिन नौटियाल को लेकर 2 साल पहले भी एक विवाद सामने आया था, जब एक लड़की ने उन पर आरोप लगाए थे. हालांकि बाद में लड़की द्वारा माफी मांग ली गई थी और यह मामला पूरी तरह से पब्लिसिटी के लिए किया गया था. वहीं, राजपुर के थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने कहा कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामला सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है, इसीलिए साइबर सेल की मदद से अज्ञात लोगों तक पहुंचा जाएगा.
ये भी पढ़ें-