ETV Bharat / bharat

JoSAA Counselling 2024 का शेड्यूल जारी, IIT व NIT में प्रवेश के लिए 18 से रजिस्ट्रेशन - JoSAA Counselling 2024 - JOSAA COUNSELLING 2024

9 जून को जेईई एडवांस्ड का परिणाम जारी होगा. इसके साथ ही 10 जून से काउंसलिंग शुरू की जाएगी. जोसा काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन व कॉलेज चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 18 जून है.

JoSAA Counselling 2024
जोसा काउंसलिंग 20204 (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 4:03 PM IST

कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास 9 जून को सुबह 10 बजे देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का परिणाम जारी होगा. परिणाम जारी होने के अगले दिन 10 जून से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग शुरू होगी. इस वर्ष जोसा काउंसलिंग से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 40 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा. जोसा काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसके तहत काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

पांच राउंड में होगी काउंसलिंग प्रक्रिया: निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य पांच राउण्ड में संपन्न होगी. बीते सालों में यह 6 राउंड तक होती थी, लेकिन इस बार पांच राउंड में ही इसे पूरा किया जा रहा है. कैंडिडेट 10 जून शाम 5 बजे से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व कॉलेज चॉइस फिलिंग कर सकेंगे. जिसकी अंतिम तिथि 18 जून को शाम 5 बजे तक है.

पढ़ें: IIT संस्थानों का रिपोर्टिंग शेड्यूल जारी, 28 जुलाई से 11 अगस्त तक होगी रिपोर्टिंग

वहीं 20 जून को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट 24 जून तक कन्फर्म करनी होगी. दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 27 जून, तीसरे का 4 जुलाई, चौथे का 10 जुलाई को होगा. अंतिम यानी पांचवे राउण्ड का सीट आवंटन 17 जुलाई को होगा. जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 22 जुलाई तक करनी होगी.

पढ़ें: JoSAA Counselling 2023 : नोटिफिकेशन से विद्यार्थियों में फैला भ्रम, डॉक्यूमेंट अपलोडिंग पर क्वेरी के लिए नहीं दिया समय

ऐसे भरें करें कॉलेज व ब्रांच च्वाइस: एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग में 121 संस्थानों की 600 से अधिक प्रोग्रामों की च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है. कैंडिडेट ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें. कैंडिडेट बीते सालों की कॉलेजों की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेण्ड का अनुमान लगा सकते हैं. वे अपनी रैंक के अनुसार बीते सालों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करें. जोसा काउंसलिंग में कॉलेजों को भरने से पहले अपनी प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें, ताकि गलती होने की संभावना ना रहे. कैंडिडेट कॉलेज चॉइस लॉक करने से पहले अवश्य चेक करें, क्योंकि लॉक करने के बाद उसमें बदलाव संभव नहीं होंगे.

पढ़ें: JoSAA Counselling 2023 : बोर्ड पात्रता दोबारा लागू होना और टॉपर्स की बढ़ी संख्या ने घटा दिए Counselling के स्टूडेंट्स

पहला अलॉटमेंट ओपन रैंक से होगा: अमित आहूजा के अनुसार जोसा काउंसलिंग के दिए गए बिजनेस रूल के अनुसार सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार भरी हुई कॉलेज सीट आवंटन में सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही किया जाएगा. ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने पर कैटेगिरी वाले स्टूडेंट्स को उनकी कैटेगिरी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी. इस प्रकार कैटेगिरी वाले विद्यार्थियों को ओपन एवं कैटेगिरी, दोनों में से सीट रैंक अनुसार मिल सकती है.

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक दस्तावेज: अमित आहूजा के अनुसार जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट को स्कैन कर अपलोड करने होंगे. ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के विद्यार्थियों को 1 अप्रैल 2024 के बाद का कैटेगिरी सर्टिफिकेट देना होगा. ऐसा नहीं होने पर उनकी कैटेगिरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी.

कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास 9 जून को सुबह 10 बजे देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का परिणाम जारी होगा. परिणाम जारी होने के अगले दिन 10 जून से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग शुरू होगी. इस वर्ष जोसा काउंसलिंग से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 40 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा. जोसा काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसके तहत काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन होगी.

पांच राउंड में होगी काउंसलिंग प्रक्रिया: निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य पांच राउण्ड में संपन्न होगी. बीते सालों में यह 6 राउंड तक होती थी, लेकिन इस बार पांच राउंड में ही इसे पूरा किया जा रहा है. कैंडिडेट 10 जून शाम 5 बजे से जोसा काउंसलिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व कॉलेज चॉइस फिलिंग कर सकेंगे. जिसकी अंतिम तिथि 18 जून को शाम 5 बजे तक है.

पढ़ें: IIT संस्थानों का रिपोर्टिंग शेड्यूल जारी, 28 जुलाई से 11 अगस्त तक होगी रिपोर्टिंग

वहीं 20 जून को पहले राउण्ड का सीट आवंटन होगा. जिन विद्यार्थियों को पहले राउण्ड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान सीट असेपटेंस फीस जमा कर डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर अपनी सीट 24 जून तक कन्फर्म करनी होगी. दूसरे राउण्ड का सीट आवंटन 27 जून, तीसरे का 4 जुलाई, चौथे का 10 जुलाई को होगा. अंतिम यानी पांचवे राउण्ड का सीट आवंटन 17 जुलाई को होगा. जिसकी फाइनल रिपोर्टिंग 22 जुलाई तक करनी होगी.

पढ़ें: JoSAA Counselling 2023 : नोटिफिकेशन से विद्यार्थियों में फैला भ्रम, डॉक्यूमेंट अपलोडिंग पर क्वेरी के लिए नहीं दिया समय

ऐसे भरें करें कॉलेज व ब्रांच च्वाइस: एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार विद्यार्थियों को जोसा काउंसलिंग में 121 संस्थानों की 600 से अधिक प्रोग्रामों की च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है. कैंडिडेट ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें. कैंडिडेट बीते सालों की कॉलेजों की ओपनिंग व क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेण्ड का अनुमान लगा सकते हैं. वे अपनी रैंक के अनुसार बीते सालों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल करें. जोसा काउंसलिंग में कॉलेजों को भरने से पहले अपनी प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची कागज पर बनाकर उसका आंकलन कर ही ऑनलाइन भरें, ताकि गलती होने की संभावना ना रहे. कैंडिडेट कॉलेज चॉइस लॉक करने से पहले अवश्य चेक करें, क्योंकि लॉक करने के बाद उसमें बदलाव संभव नहीं होंगे.

पढ़ें: JoSAA Counselling 2023 : बोर्ड पात्रता दोबारा लागू होना और टॉपर्स की बढ़ी संख्या ने घटा दिए Counselling के स्टूडेंट्स

पहला अलॉटमेंट ओपन रैंक से होगा: अमित आहूजा के अनुसार जोसा काउंसलिंग के दिए गए बिजनेस रूल के अनुसार सभी विद्यार्थियों को उनकी रैंक के अनुसार भरी हुई कॉलेज सीट आवंटन में सबसे पहला सीट आवंटन ओपन रैंक पर ही किया जाएगा. ओपन रैंक पर सीट नहीं मिलने पर कैटेगिरी वाले स्टूडेंट्स को उनकी कैटेगिरी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट आवंटित की जाएगी. इस प्रकार कैटेगिरी वाले विद्यार्थियों को ओपन एवं कैटेगिरी, दोनों में से सीट रैंक अनुसार मिल सकती है.

ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवश्यक दस्तावेज: अमित आहूजा के अनुसार जोसा काउंसलिंग में सीट आवंटन के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कैटेगिरी सर्टिफिकेट, कैंसिल चैक की फॉटोकॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट को स्कैन कर अपलोड करने होंगे. ईडब्ल्यूएस व ओबीसी के विद्यार्थियों को 1 अप्रैल 2024 के बाद का कैटेगिरी सर्टिफिकेट देना होगा. ऐसा नहीं होने पर उनकी कैटेगिरी निरस्त कर ओपन रैंक से सीट आवंटित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.