जोधपुर. 16 अक्टूबर से मेहरानगढ़ में पांच दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल फोक फेस्टिवल (रिफ) की शुरुआत हो रही है. हमेशा की तरह शुरुआत मसूरिया पहाड़ी पर बाल मेले से होगी. शाम की सिटी इवेंट जसवंत थड़ा पर आयोजित किया जाएगा जिसमें फ्री एंट्री होगी. लंगा मांगणियारों के साथ प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लोक कलाकारों के साथ इस बार मॉरीशस, अजर बैजान, एस्टोनिया, अफ्रीकी देशों के कलाकार रिफ में हिस्सा ले रहे हैं.
सामी कल्चर को रिप्रजेंट करते रशिया के गाबा ग्रुप पहली बार भारत में परफॉर्म करने यहां आ रहे हैं. डांस बूट कैंप में अदिति भागवत लावणी व तारिणी त्रिपाठी कथक के गुर सिखाएंगी. दिल्ली बेली, बेड़ा पार जैसी मूवीज की प्लैबेक सिंगर, गीतकार और संगीतकार सोना महापात्रा आखिरी दिन अनप्लग्ड में परफॉर्म करेंगी. कावा ब्रास बैंड, एस्टोनिया के पुल्लुअप, नेटिंग शिरिनोव रिद्म ग्रुप भी रिफ 2024 का हिस्सा हैं. समापन 20 अक्टूबर की सुबह जसवंत थड़ा पर होगा.
पढ़ें : रामायण की सीता ने हैप्पी फैमली के लिए बताई ये चार जरूरी बातें
पांच दिनों में बरनोली चट्टोपाध्याय अमीर खुसरो की बंदिशें पेश करेंगी. वारसी बदर्स की कव्वालियां भी गूंजेगी तो क्लब मेहरान में ही भारत के सबसे ज्यादा अनरेटेड मिक्स मास्टर फरहान रेहमान भी लाइव परफॉर्म करने वाले हैं. गायिका अनुजा ज़ोकारकर शरद पूर्णिमा की रात को प्रस्तुति देंगी. 19 को जानना कोर्ट यार्ड पर सुमित्रा गोस्वामी, मेहरदीन खान लंगा की प्रस्तुति होगी. इसी दिन ग्रे बाय सिल्वर बैंड कोरियन संगीत की प्रस्तुति देगा .
ग्रेमी अवार्ड विनर देंगे परफॉर्म : इस बार डीप फॉरेस्ट के लिए बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम और ग्रेमी अवार्ड जीतने वाले कंपोजर म्यूजिशियन और इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक के जीनियस एरिक मोक्वेट इस बार क्लब मेहरान में लाइव परफॉर्म करेंगे. डीप फॉरेस्ट के 10 मिलियन एल्बम बिके और 100 मिलियन से ज्यादा स्ट्रीमिंग हुई. इसके अलावा अफ्रीकन डांस स्टूडियो के ड्रम मास्टर एलै मिलर, मॉरिशस की मल्टी इंस्ट्रूमेंटेलिस्ट, सिंगर और राइटर एम्लिन खास आकर्षण होंगे.