श्रीनगर: तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा हुए अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष इंजीनियर रशीद आज सुबह कश्मीर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने श्रीनगर एयरपोर्ट के बाहर धरती को चूमा, जिससे उनकी आंखें नम हो गईं. पांच साल से अधिक समय तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद उनका स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर दर्जनों समर्थक मौजूद थे. बता दें, एनआईए ने इंजीनियर रशीद पर आतंकवाद को फंडिग करने का आरोप लगाया है.
#WATCH | Delhi | Baramulla MP Rashid Engineer says, " i will just say that truth will prevail. i hope for the justice. the election is important as kashmir is at a crucial stage. the people of j&k will successfully fight for justice as they are united. pm modi's so-called vision… pic.twitter.com/boFFMh8HoV
— ANI (@ANI) September 12, 2024
जानकारी के मुताबिक हवाई अड्डे पर उन्होंने कहा कि वह कश्मीर के लोगों के लिए 'तथ्यों और सच्चाई' पर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं कश्मीर के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि हिम्मत और उम्मीद मत खोइए. कोई भी, न तो नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) और न ही अमित शाह (गृह मंत्री) हमारी आवाज दबा सकते हैं. तथ्य और सत्य हमारे पक्ष में हैं, और सत्य की जीत होगी. हम किसी के सामने अपने अधिकारों की भीख नहीं मांग रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारे साथ इंसानों जैसा व्यवहार किया जाए और हमें इंसानों की तरह जीने दिया जाए.
#WATCH | J&K | Baramulla MP Rashid Engineer arrives in Srinagar. He was released from Tihar jail in Delhi after being granted interim bail by Delhi's Special NIA court in a terror funding case.
— ANI (@ANI) September 12, 2024
He says, " it (j&k elections) will be the victory of kashmir and kashmiris..." pic.twitter.com/eIr87mYexb
अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष इंजीनियर रशीद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का मुद्दा 1947 से ही लंबित है और इस मुद्दे ने लोगों की जिंदगी लील ली है. इस मुद्दे का समाधान होना चाहिए ताकि उपमहाद्वीप में शांति लौटे और कोई भी जेल में न रहे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती द्वारा उन पर भाजपा का प्रतिनिधि होने का आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं उन दोनों का सम्मान करता हूं, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पिछले पांच वर्षों से हम कहां थे, जब लोग जेल में थे और दमन के चलते पीड़ित थे. उन्होंने आगे कहा कि उनका संघर्ष इन दोनों से बहुत बड़ा है.
#WATCH | J&K | Baramulla MP Rashid Engineer says, " ... i want to give a message to the kashmir and kashmiris that we are not weak. the people of kashmir will win... the decision taken by pm modi on august 5, 2019, is not at all acceptable to us. send engineer rashid to jail or… pic.twitter.com/2CFED0Q3XE
— ANI (@ANI) September 12, 2024
इंजीनियर रशीद बारामूला के डेलिना स्थित मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां उन्हें सुनने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हुए हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि सांसद चुने जाने के लिए वह लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए बारामूला आ रहे हैं. बता दें, रशीद ने जेल से ही लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा और बारामूला से सांसद चुने गए. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को 2 लाख से अधिक मतों से हराया था.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी 35 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही है और रशीद इन उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.