नई दिल्ली/चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 25 मई को हरियाणा में चुनाव होना है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. हरियाणा की 10 सीटों के लिए बीजेपी ने अब तक 6 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, जबकि INDI गठबंधन की ओर से अब तक सिर्फ कुरुक्षेत्र में उम्मीदवार उतारा गया है. वहीं पिछले दिनों बीजेपी से अलग हुई जेजेपी ने अब तक किसी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. सोमवार को जेजेपी ने नई दिल्ली में उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया है.
लोकसभा के लिए जेजेपी की रणनीति : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी 10 सीटों पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का मंथन आखिरी चरण में है. जेजेपी की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक अब तक जेजेपी ने हरियाणा में 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की रणनीति बना ली है. वहीं बुधवार तक सभी लोकसभा क्षेत्रों पर पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर ली जाएगी. सोमवार को जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने नई दिल्ली में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा के पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी चर्चा की है और चुनाव को लेकर रणनीति बनाई है. इस दौरान हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भिवानी-महेंद्रगढ़ के जेजेपी पदाधिकारियों के सुझाव लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.
दुष्यंत चौटाला लेंगे बैठक : मंगलवार को जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला सिरसा जिले में सिरसा और हिसार लोकसभा के पदाधिकारियों की राय भी जानेंगे. वहीं बुधवार को चंडीगढ़ में करनाल लोकसभा के पदाधिकारियों के साथ दुष्यंत चौटाला बैठक करेंगे. इससे पहले जेजेपी कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, अंबाला, गुरुग्राम, सोनीपत और रोहतक लोकसभा की बैठकें भी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें : JJP कर सकती है बीजेपी के साथ 'खेला', कांग्रेस का नुकसान कम, पिछले दो चुनावों के आंकड़े गवाह