गोड्डाः इंडिया ब्लॉक से राजद प्रत्याशी संजय यादव के समर्थन में सोमवार को सिकटिया में नामांकन सभा आयोजित की गई. जिसमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए.
केंद्र की भाजपा सरकार के आगे नहीं झुकेंगेः तेजस्वी
इस दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की फिरकापरस्त भाजपा सरकार झारखंड की सरकार को गिराना चाहती थी लेकिन गठबंधन की सरकार गिर नहीं पाई. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लालू प्रसाद यादव को झुकाना चाहती है, लेकिन न लालू प्रसाद भाजपाइयों के सामने झुके हैं और न हम झुकने वाले हैं.
बीजेपी पर लगाया समाज को बांटने का आरोप
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि आज झारखंड में अमन-चैन है और राज्य में सभी जाति, धर्म के लोग आपस में एकजुट होकर रह रहे हैं, लेकिन ये केंद्र की भाजपा सरकार उनके बीच आपसी मतभेद पैदा कर लड़ाई-झगड़ा कराना चाहती है और उन्हें बांटना चाहती है. ऐसे में वे चाहेंगे कि फिर से झारखंड में महागठबंधन की सरकार बने और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनें. जिससे आम लोगों और गरीब-गुरबों के जीवन में खूब सारी खुशियां आए.
बांग्लादेशी घुसपैठ महज शिगूफाः हेमंत
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में आज सभी माताओं-बहनों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है, किसानों का ऋण माफ किया गया, 200 यूनिट फ्री बिजली कर दी गई. उन्होंने कहा कि अगर अचार संहिता लागू नहीं होता तो युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार भी मिल जाता.
उन्होंने कहा कि ये भाजपा के बड़े-बड़े नेता आज झारखंड आकर बड़ी-बड़ी बात करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कोई नहीं दिखेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा वालों ने चुनाव में बांग्लादेशी घुसपैठ का शिगूफा छोड़ा है.
हेमंत ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर साधा निशाना
हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों ने झारखंड के विकास को अवरुद्ध किया, उन्हें जेल भेजा और राज्य सरकार को गिराने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन उसमें वे सफल नहीं हुए. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि फिर महागठबंधन की सरकार बना कर सेवा का अवसर दें. वहीं सभा को मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भी संबोधित किया.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन घुसपैठियों के सरदार, दुमका में बोले हिमंता बिस्वा सरमा
Jharkhand Election 2024: कोडरमा में तेजस्वी यादव की सभा, राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के लिए मांगे वोट