ETV Bharat / bharat

झारखंड चुनाव में ड्यूटी पर तैनात राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीणा निलंबित, जानें क्यों हुई कार्रवाई

झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी से बिन बताए वापस लौटने पर राजस्थान के आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

IPS Kishan Sahay Meena
भारतीय निर्वाचन आयोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 23 hours ago

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने राजस्थान कैडर के एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया है. दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति ड्यूटी से राजस्थान लौटने के आरोपी राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीणा को आयोग ने निलंबित किया है.

झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार ने 2004 बैच के आईपीएस किशन सहाय मीणा के निलंबन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आयोग ने उन्हें गुमला में पुलिस ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किया था. उन पर आयोग से बिना अनुमति के चुनाव ड्यूटी छोड़ने का आरोप है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है और उनकी जगह दूसरे पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है.

जानकारी देते मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार (Etv Bharat)

गौरतलब है कि किशन सहाय मीणा गुमला में ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन वे चुनाव आयोग की अनुमति के बिना झारखंड से जयपुर लौट आए. जानकारी के मुताबिक आईपीएस किशन सहाय मीणा ने बीमार होने की जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें आयोग से लौटने की अनुमति नहीं मिली.

इन सबके बीच झारखंड में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान का दावा करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि आज भवनाथपुर में दो और जमशेदपुर पूर्वी में एक आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि कांके के एक बूथ से फोटो लगा बैग ले जाने की भी शिकायत मिली है, उस पर भी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की शिकायत, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की सख्त कार्रवाई की मांग

इस हैशटैग के जरिए लोगों को वोटिंग के लिए करें जागरूक, चुनाव आयोग ने शुरू किया सोशल मीडिया अभियान

Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग सख्त, जवाब तलब

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग ने राजस्थान कैडर के एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया है. दरअसल, झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति ड्यूटी से राजस्थान लौटने के आरोपी राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीणा को आयोग ने निलंबित किया है.

झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार ने 2004 बैच के आईपीएस किशन सहाय मीणा के निलंबन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आयोग ने उन्हें गुमला में पुलिस ऑब्जर्वर के तौर पर तैनात किया था. उन पर आयोग से बिना अनुमति के चुनाव ड्यूटी छोड़ने का आरोप है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है और उनकी जगह दूसरे पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है.

जानकारी देते मुख्य चुनाव अधिकारी के रवि कुमार (Etv Bharat)

गौरतलब है कि किशन सहाय मीणा गुमला में ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन वे चुनाव आयोग की अनुमति के बिना झारखंड से जयपुर लौट आए. जानकारी के मुताबिक आईपीएस किशन सहाय मीणा ने बीमार होने की जानकारी दी थी, लेकिन उन्हें आयोग से लौटने की अनुमति नहीं मिली.

इन सबके बीच झारखंड में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान का दावा करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि आज भवनाथपुर में दो और जमशेदपुर पूर्वी में एक आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि कांके के एक बूथ से फोटो लगा बैग ले जाने की भी शिकायत मिली है, उस पर भी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की शिकायत, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की सख्त कार्रवाई की मांग

इस हैशटैग के जरिए लोगों को वोटिंग के लिए करें जागरूक, चुनाव आयोग ने शुरू किया सोशल मीडिया अभियान

Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को रोके जाने के मामले में चुनाव आयोग सख्त, जवाब तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.