पटना: झारखंड विधानसभा का चुनाव इस साल होना है. इसको लेकर बिहार में भी सरगर्मी बढ़ी हुई है. बिहार के सत्ताधारी दल और एनडीए का प्रमुख साझीदार जदयू भी चुनाव लड़ने की तैयारी में है. नीतीश कुमार के नजदीकी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि एनडीए के साथ तालमेल में ही हम लोग चुनाव लड़ेंगे. वहां डबल इंजन की सरकार बनेगी. बीजेपी के साथ तालमेल को लेकर बातचीत चल रही है.
"तालमेल के लिए बातचीत चल रही है. अभी कोई फलाफल नहीं आया है, जब सबकुछ तय हो जाएगा तो आप लोगों को जानकारी दी जाएगी. हम लोग एनडीए के साथ ही झारखंड में चुनाव लड़ेंगे."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
तालमेल नहीं होने का सवाल ही नहींः इस सवाल पर कि क्या तालमेल नहीं हुआ तो जदयू अकेले भी चुनाव लड़ सकता है, श्रवण कुमार ने कहा कि तालमेल नहीं होने का सवाल कहां है. तालमेल इस बार होना है. बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी हाल ही में झारखंड के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया है. अरुण कुमार को यह जिम्मेदारी दी गई है. जदयू के कई मंत्री लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार झारखंड का कई दौरा कर चुके हैं. वहां कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं.
सरयू राय के आने से पार्टी मजबूत हुईः सरयू राय के आने से क्या मजबूती मिली है, इस सवाल के जवाब में जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरयू राय के आने से पार्टी को मजबूती मिली है. लेकिन हमारा पुराना बेस है, हम लोग पूरी ताकत एनडीए के साथ लगाएंगे. जदयू की तरफ से एक दर्जन सीट की सूची तैयार की गई है, क्या तालमेल इतनी सीटों पर होगी या उससे अधिक या कम पर, इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि यह तो बातचीत के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
डबल इंजन की सरकार बनेगीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार में जाएंगे, इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि जब चुनाव होता है तब सभी प्रमुख नेता प्रचार में जाते हैं. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है महागठबंधन की सरकार चल रही है, उनकी क्या स्थिति है, श्रवण कुमार ने कहा कि उनकी स्थिति इस बार अच्छी नहीं है. काफी भ्रष्टाचार हुआ है. लोग सरकार से उब चुके हैं. सोरेन सरकार की विदाई लोग करेंगे और डबल इंजन की सरकार को लाएंगे. जिनको रोजगार और काम नहीं मिल रहा है उनको विशेष अवसर हम लोग देंगे.
भाजपा नेता के संपर्क में हैं संजय झाः झारखंड के प्रभारी अशोक चौधरी ने पिछले दिनों बातचीत में कहा था जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को बीजेपी से बातचीत के लिए अधिकृत किया गया है. जो जानकारी मिल रही है संजय झा भाजपा नेताओं के संपर्क में भी हैं. झारखंड में बीजेपी का सुदेश महतो के साथ गठबंधन है जो जानकारी मिल रही है दिल्ली में बीजेपी का सुदेश महतो के साथ भी बातचीत होने वाली है. संभव है कि उसके बाद जदयू से भी बातचीत हो.
जेपी नड्डा की नीतीश से होगी मुलाकातः ऐसे तो जदयू ने एक दर्जन सीटों की सूची तैयार की है. लेकिन जो जानकारी मिल रही है बीजेपी कुछ ही सीटों पर तालमेल कर सकती है. ऐसे सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है जदयू आधा दर्जन सीटों पर कम से कम बीजेपी से तालमेलकर चुनाव में कूदना चाहती है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पिछले दौरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल चुके हैं और फिर से उनका पटना दौरा होना है. उसमें भी नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात होगी. संभव है झारखंड को लेकर कोई फैसला हो जाए.
इसे भी पढ़ेंः
- झारखंड की 11 सीटों पर JDU की तैयारी, खीरू महतो ने नीतीश कुमार को सौंपी लिस्ट - Khiru Mahto met Nitish kumar
- श्याम रजक बने JDU का राष्ट्रीय महासचिव, नीतीश कुमार ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी - Shyam Rajak
- आज रांची में JDU प्रदेश कार्य समिति की बड़ी बैठक, सीट सेलेक्शन और BJP से गठबंधन पर होगी चर्चा - JDU Meeting