ETV Bharat / bharat

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा, दो चरणों में होंगे चुनाव - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी गई है. झारखंड में कुल दो चरणों में चुनाव होंगे.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2024, 3:56 PM IST

Updated : Oct 15, 2024, 5:41 PM IST

नई दिल्लीः झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में इसकी घोषणा की. झारखंड में चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को काउंटिंग होगी. झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा भी की गई.

झारखंड में दो चरण में चुनाव होंगे.

पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी. इसमें नामांकन 25 अक्टूबर से शुरू होगा. स्क्रूटनी के लिए 28 और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को है. पहले चरण के लिए मतदान की तिथि 13 नवंबर 2024 है. दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी. इसमें नामांकन की तारीख 29 अक्टूबर है. स्क्रूटनी के लिए 30 और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 01 नवंबर को है. दूसरे चरण के लिए मतदान की तिथि 20 नवंबर 2024 है. मतगणना की तारीख 23 नवंबर है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव का शेड्यूल (ईटीवी भारत)

झारखंड में पहले चरण में इन सीटों पर वोटिंग होगी

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर

झारखंड में दूसरे चरण में इन सीटों पर वोटिंग होगी

राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी।

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
पहले चरण के सीटों की लिस्ट (सौ. चुनाव आयोग)
JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
दूसरे चरण के सीटों की लिस्ट (सौ. चुनाव आयोग)

झारखंड 81 सीट

अनारक्षित- 44

एसटी- 28

एससी- 09

5 जनवरी 2025 को झारखंड विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा

कुल मतदाता - 2.6 करोड़ (15 अक्टूबर 2024)

महिला- 1.29 करोड़

पुरुष- 1.31 करोड़

नये मतदाता (18-19 वर्ष)- 11.84 लाख से कम

युवा वोटर्स (20-29 वर्ष)- 66.84 लाख से कम

दिव्यांग- 3.67 लाख

85 वर्ष से अधिक वोटर्स- 1.14 लाख

100 वर्ष से अधिक उम्र वाले वोटर- 1706

थर्ड जेंडर- 448

मतदान केंद्र- 29,562

कुल क्षेत्र- 20,281

शहरी क्षेत्र- 5,042

ग्रामीण- 24,520

एक बूथ पर एवरेज वोटर्स की संख्या- 881

दिव्यांग- 48

महिला- 1,271

यूथ- 139

बता दें कि झारखंड में कुल 81सीट हैं. फिलहाल सूबे में इंडिया गठबंधन की सरकार है. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जो दलगत स्थिति है वो इस प्रकार है. जेएमएम के पास 26 सीट है, कांग्रेस के पास 17 सीट, राजद के पास 1 सीट है. वहीं बीजेपी के पास 25 सीट, आजसू के पास 3 सीट, माले के पास 1 सीट है, वहीं एक सीट निर्दलीय के पास है.

ये भी पढ़ेंः

आज होगी झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा, आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू

नई दिल्लीः झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली में इसकी घोषणा की. झारखंड में चुनाव दो चरणों में होंगे. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर, जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. 23 नवंबर को काउंटिंग होगी. झारखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा भी की गई.

झारखंड में दो चरण में चुनाव होंगे.

पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी. इसमें नामांकन 25 अक्टूबर से शुरू होगा. स्क्रूटनी के लिए 28 और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर को है. पहले चरण के लिए मतदान की तिथि 13 नवंबर 2024 है. दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी. इसमें नामांकन की तारीख 29 अक्टूबर है. स्क्रूटनी के लिए 30 और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 01 नवंबर को है. दूसरे चरण के लिए मतदान की तिथि 20 नवंबर 2024 है. मतगणना की तारीख 23 नवंबर है.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
झारखंड विधानसभा चुनाव का शेड्यूल (ईटीवी भारत)

झारखंड में पहले चरण में इन सीटों पर वोटिंग होगी

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर

झारखंड में दूसरे चरण में इन सीटों पर वोटिंग होगी

राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पौड़ेयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी।

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
पहले चरण के सीटों की लिस्ट (सौ. चुनाव आयोग)
JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
दूसरे चरण के सीटों की लिस्ट (सौ. चुनाव आयोग)

झारखंड 81 सीट

अनारक्षित- 44

एसटी- 28

एससी- 09

5 जनवरी 2025 को झारखंड विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा

कुल मतदाता - 2.6 करोड़ (15 अक्टूबर 2024)

महिला- 1.29 करोड़

पुरुष- 1.31 करोड़

नये मतदाता (18-19 वर्ष)- 11.84 लाख से कम

युवा वोटर्स (20-29 वर्ष)- 66.84 लाख से कम

दिव्यांग- 3.67 लाख

85 वर्ष से अधिक वोटर्स- 1.14 लाख

100 वर्ष से अधिक उम्र वाले वोटर- 1706

थर्ड जेंडर- 448

मतदान केंद्र- 29,562

कुल क्षेत्र- 20,281

शहरी क्षेत्र- 5,042

ग्रामीण- 24,520

एक बूथ पर एवरेज वोटर्स की संख्या- 881

दिव्यांग- 48

महिला- 1,271

यूथ- 139

बता दें कि झारखंड में कुल 81सीट हैं. फिलहाल सूबे में इंडिया गठबंधन की सरकार है. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जो दलगत स्थिति है वो इस प्रकार है. जेएमएम के पास 26 सीट है, कांग्रेस के पास 17 सीट, राजद के पास 1 सीट है. वहीं बीजेपी के पास 25 सीट, आजसू के पास 3 सीट, माले के पास 1 सीट है, वहीं एक सीट निर्दलीय के पास है.

ये भी पढ़ेंः

आज होगी झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा, आदर्श आचार संहिता हो जाएगी लागू

Last Updated : Oct 15, 2024, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.