कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) के शेड्यूल का इंतजार लाखों की संख्या में स्टूडेंट कर रहे हैं. खास तौर पर मैथमेटिक्स पढ़ रहे विद्यार्थी इसमें करीब 12 लाख से भी ज्यादा भाग लेते हैं, लंबे समय से इसके शेड्यूल को जारी करने की मांग भी की जा रही थी. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब नोटिफिकेशन जारी किया है. हालांकि इसमें शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन नोटिफिकेशन के जरिए यह साफ क्लियर किया गया है कि 2025 जेईई मेन की परीक्षा को वही कंडक्ट करवाने वाले हैं. साथ ही इसका पेपर पेटर्न बदल जाएगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि गुरुवार दिन रात नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दोनों नोटिफिकेशन जारी किए हैं. इसमें बताया है कि 2019 से JEE MAIN परीक्षा को आयोजित कर रहे हैं और 2025 में केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप दी है. ऐसे में जल्द ही इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. हालांकि बदले हुए पैटर्न की पूरी जानकारी इनफॉरमेशन बुलिटिन के साथ दी जाएगी. एग्जाम देने के इच्छुक कैंडिडेट्स को सलाह दी गई है कि वे लगातार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर बने रहे.
पेपर बी में नहीं होंगे विकल्प, करने होंगे सभी प्रश्न : एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र के सेक्शन-बी में अब पांच प्रश्न ही होंगे. सभी प्रश्न करने अनिवार्य होंगे. इससे पहले सेक्शन-बी में 10-प्रश्न होते थे. कैंडिडेट को कोई 5-प्रश्न हल करने होते थे. एनटीए के जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कोविड-19 के दौरान कैंडिडेट हित में परीक्षा-पैटर्न में किए गए बदलाव को हटा दिया हैं. अब दोबारा मूल पैटर्न पर ही परीक्षा के आयोजन का निर्णय किया गया है. जेईई-मेन प्रवेश परीक्षा का क्वेश्चन पेपर पेटर्न अब इस प्रकार होगा, जिसमें प्रश्न पत्र में फिजिक्स,केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक विषय का प्रश्न पत्र दो सेक्शन में विभाजित होगा. सेक्शन ए में 20 प्रश्न होंगे और सेक्शन बी में 5 प्रश्न होंगे. यह प्रश्न इंटीजर-टाइप होंगे. दोनों सेक्शन के सभी प्रश्न हल करने होंगे.
इस तरह का होगा पैटर्न, कटऑफ होगी नीचे : देव शर्मा ने बताया कि इस हिसाब से जेईई मेन 2025 के प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न होंगे. इसका मार्किंग पैटर्न के अनुसार सही प्रश्न पर चार अंक दिए जाएंगे और गलत पर एक नंबर काटा जाएगा. इस हिसाब से कुल 300 अंक का प्रश्न पत्र यह होगा. जेईई मेन प्रवेश परीक्षा के प्रश्न पत्र में अब विकल्प नहीं होने के कारण कैंडिडेट के लिए स्कोर करना पहले से मुश्किल होगा. देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन के तहत जेईई एडवांस्ड की क्वालीफाइंग कटऑफ में कमी आएगी.