कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) का आयोजन 26 मई को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास कर रहा है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मई है, जिसमें जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2024) से क्वालीफाई करने वाले 1.91 लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि यह जेईई एडवांस्ड के इतिहास में सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड बना. बीते साल 1.89 लाख अभ्यर्थियों ने अपना पंजीयन करवाया था. इस रिकार्ड को तोड़ते हुए 2000 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने इस साल रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके अलावा बीते 11 साल में भी यह सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन है.
आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड 26 मई को दो पारियों में सुबह 9 से 12 व दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक यह परीक्षा होगी. इसके जरिए देश की 23 आईआईटी की 17 हजार 385 सीटों पर प्रवेश मिलेगा. साथ ही आईआईएसई, आईईएसटी, राजीव गांधी पेट्रोलियम, आईआईपीई विशाखापट्टनम, आईआईएसईआर के 6 कैम्पस में जेईई एडवांस्ड की रैंक के जरिए प्रवेश दिया जाएगा.
कम-ज्यादा होता रहा है आंकड़ा : हर साल जेईई मेन परीक्षा से 2.5 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया जाते हैं. इनमें से जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाती है. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड को देश का सबसे कठिन परीक्षा भी माना जाता है. ऐसे में जहां पर साल 2013 में 1.26 लाख अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया था. यह संख्या 2015 में कम होकर 1.24 लाख रह गई थी, लेकिन इसके बाद लगातार बढ़ रही थी.
साल 2021 में यह 2020 से कम हो गई थी. इसके बाद फिर यह बढ़ गई है. हालांकि, पूरे 2.5 लाख का विद्यार्थियों ने कभी आवेदन नहीं किया है. जेईई एडवांस्ड के लिए अभ्यर्थियों को महज दो अटेम्प्ट मिलते हैं, इसलिए क्वालीफाई स्टूडेंट में बड़ी संख्या उन अभ्यर्थियों की भी होती है, जो दो अटेम्प्ट दे चुके हैं.