पटना: झारखंड में इसी साल विधानसभा का चुनाव होना है. बिहार के सत्ताधारी दल जदयू भी वहां चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झारखंड में चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है. बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बात हो रही है. सरयू राय से भी जदयू नेताओं की नजदीकी बढ़ी है. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जो भी परिणाम आएगा आप लोगों को जानकारी दी जाएगी.
"हम लोग बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे. वार्ता भी हो रही है. वरिष्ठ नेता उसमें लगे हुए हैं. सरयू राय भी चाहते हैं हम लोगों के साथ चुनाव लड़ें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिले हैं. झारखंड के लिए यह शुभ संकेत है सब मिलकर हम लोग वहां चुनाव में जाएंगे."- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
11 सीटों पर उम्मीदवार की सूची तैयारः बता दें कि 27 जुलाई को झारखंड जदयू प्रभारी और राज्यसभा के सांसद खीरू महतो नेतृत्व में झारखंड की टीम पटना आई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर झारखंड की 11 विधानसभा सीटों की लिस्ट मुख्यमंत्री को सौंपी थी. जो जानकारी मिल रही है कुर्मी बहुल विधानसभा सीटों पर जदयू की नजर है. जदयू ने झारखंड में 2005 में 6 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. 2009 में दो विधानसभा में जीत मिली थी.
सीटों का खुलासा करने से बच रहा जदयूः झारखंड की ओर से दी गई लिस्ट में से अभी सीटों का खुलासा जदयू की तरफ से इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि उस पर फिलहाल बीजेपी के कई सीटों पर विधायक हैं. तालमेल से पहले ही कोई विवाद जदयू नहीं चाह रहा है. यहां बता दें कि झारखंड में भाजपा, जदयू के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ती है. वहां आजसू के साथ गठबंधन होता है. ऐसे में देखना है जदयू के नेता जो दावा कर रहे हैं उसमें कितना दाम है.
इसे भी पढ़ेंः झारखंड की 11 सीटों पर JDU की तैयारी, खीरू महतो ने नीतीश कुमार को सौंपी लिस्ट - Khiru Mahto met Nitish kumar