विजयवाड़ा: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) की ओर से महाकुंभ को लेकर अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर विभिन्न जगहों से 16 महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाए जाएंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए महाकुंभ मेले के लिए विजयवाड़ा से होकर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी.
शेड्यूल के अनुसार तिरुपति-बनारस स्पेशल ट्रेन (07107) शनिवार यानी 18 को जनवरी को रात 8:55 बजे तिरुपति से रवाना होगी. यह ट्रेन सोमवार को दोपहर 3:45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी के साथ ही यह ट्रेन 8, 15 और 23 फरवरी को चलेगी. वहीं लौटने वाली ट्रेन संख्या 07108 होगी. यह बनारस से शाम 5:30 बजे रवाना होगी. ये 20 जनवरी को चलेगी. इसके साथ ही 10, 17 और 24 फरवरी को भी है.
विजयवाड़ा रेलवे अधिकारियों की ओर से रविवार को जारी एक बयान के अनुसार यात्री परिवहन की बढ़ती मांग को देखते हुए महाकुंभ मेले के लिए विजयवाड़ा से होकर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें गुडूर, नेल्लोर, ओंगोल, चिराला, तेनाली, विजयवाड़ा, एलुरु, ताडेपल्लीगुडेम, निदादावोलु, राजमहेंद्रवरम, समरलाकोटा, अन्नवरम, यालमंचिली, अनाकापल्ली, दुव्वाडा, पेंडुरथी, कोथावलासा, विजयनगरम, बोब्बिली, पार्वतीपुरम, रायगड़ा, मुनिगुडा सहित और अन्य कई स्टेशनों पर रुकेंगी.
इसके अलावा, नरसापुर-बनारस स्पेशल ट्रेन (07109) 26 जनवरी और 2 फरवरी को सुबह 6:00 बजे नरसापुर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:45 बजे बनारस पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 07110, 27 जनवरी और 3 फरवरी को शाम 5:30 बजे बनारस से रवाना होगी. अधिकारियों ने महाकुंभ मेले के दौरान भीड़ को लेकर हुए यात्रियों से अग्रिम बुकिंग कराने का आग्रह किया है.