बेंगलुरु: विवादित वीडियो मामले में जनता दल सेक्युलर (JDS) ने सांसद प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित कर दिया है. इससे पहले कर्नाटक के हासन निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
इस संबंध में जेडीएस कोर कमेटी के अध्यक्ष जीटी देवेगौड़ा ने कहा कि हम प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ एसआईटी की जांच का स्वागत करते हैं. हमने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को एसआईटी जांच पूरी होने तक उन्हें पार्टी से निलंबित करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया है.
जांच पूरी होने तक निलंबन
वहीं, कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि उनको (प्रज्वल रेवन्ना) को निलंबन जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है. पार्टी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब कर्नाटक सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.
बता दें कि कथित तौर पर रेवन्ना से जुड़े वीडियो क्लिप उनके निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर सामने आए थे. कथित तौर पर ये वीडियो जेडीएस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते रेवन्ना ने शूट किए थे.
महिला ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
इसके बाद एक महिला ने प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कराया. महिला ने आरोप लगाया कि 2019 से 2022 के बीच कई बार उसका यौन शोषण किया गया.
बेटी के के साथ दुर्व्यवहार का लगाया आरोप
शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि प्रज्वल रेवन्ना ने वीडियो कॉल पर उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया और उसके साथ अश्लील बातचीत की. महिला ने आरोप लगाया कि प्रज्वल के पिता एचडी रेवन्ना ने भी उस समय उसका यौन उत्पीड़न किया जब उसकी पत्नी घर पर नहीं थी. हालांकि, प्रज्वल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और शिकायत दर्ज कराई है कि प्रसारित किए जा रहे वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है.