भरतपुर : वन नेशन वन इलेक्शन पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है, लेकिन इसमें अभी कई तकनीकी पहलू हैं. इसमें संविधान संशोधन की आवश्यकता भी होगी. इसलिए अभी देश के सामने इसकी चर्चा छेड़ना जल्दबाजी है. यह बात रविवार को कौशल रथ को हरी झंडी दिखाने भरतपुर पहुंचे कौशल व उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने कही. उन्होंने कैंसर को लेकर अमरीका और भारत के करार का स्वागत करते हुए राज्य सरकारों से मांग की, कि वो कैंसर को बीमारी के रूप में नोटिफाई करें, ताकि सही डाटा मिल सके.
वन नेशन वन इलेक्शन पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान : केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. अभी देश नहीं जानता कि इसकी रूपरेखा क्या है. पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में समिति ने अध्ययन किया है. लॉ कमीशन की भी एक रिपोर्ट आई है. इसमें कई तकनीकी पहलू हैं. इसमें संविधान संशोधन की भी आवश्यकता होगी. जब सदन में मसौदा तैयार होकर आएगा. तब देश के सामने चर्चा छेड़ी जानी चाहिए. अभी इसपर चर्चा बहुत जल्दी है. देश की जनता ये विश्वास करे कि भारत सरकार लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ही कोई निर्णय लेगी. जो देश की जनता और लोकतंत्र के हित में होगा कैबिनेट वही फैसला ले सकता है.
इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट बोले- एक देश एक चुनाव पर U Turn लेगी केंद्र की मोदी सरकार - Sachin Pilot Attacks BJP
पीएम के अमेरिका दौरे को लेकर कही ये बात : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे को लेकर मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि अमरीका में अभी चुनाव होने हैं. वहां जो भी सरकार बनेगी, वो यही चाहेगी कि भारत के साथ मधुर संबंध बने रहें. मंत्री चौधरी ने कहा कि कैंसर की बढ़ती बीमारी को लेकर अमरीका और भारत ने एक करार किया है, मैं इसका स्वागत करता हूं. अभी तक देश के कई राज्यों ने कैंसर को बीमारी के रूप में नोटिफाई नहीं किया. इसकी वजह से किस क्षेत्र में कैंसर के कितने मरीज हैं यह स्पष्ट नहीं हो पाता. इसलिए मैं राज्य सरकारों से मांग करता हूं कि कैंसर को बीमारी के रूप में नोटिफाई करें, जिससे इसका डाटा तैयार हो सके. किसान नेता राकेश टिकैत के मेरठ व सहारन क्षेत्र को हरियाणा में शामिल करने बयान पर मंत्री जयंत ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले को राज्य में जोड़ने के समर्थन में नहीं हूं.
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होगी NDA की जीत : जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होने वाले चुनावों को लेकर मंत्री जयंत ने कहा कि चुनाव में एनडीए जीत दर्ज करेगी. हमारी पूरी कोशिश है. चुनाव में जनता तय करेगी. भाजपा से जाटों की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि आजकल हर मतदाता तय करता है कि किसको वोट करना है. एक घर के सभी सदस्य तक एक जगह वोट नहीं देते. समाज का ऐसा कोई फैसला नहीं होता है कि पॉलिटिक्स में किसको सपोर्ट करना है.
पहली बार चला प्रशिक्षण रथ : मंत्री जयंत चौधरी ने कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय के कौशल रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि रथ में एक साथ 25 बालक-बालिका दो घंटे का शॉर्ट ट्रेनिंग कोर्स कर सकते हैं. अब तक राजनीति के या चुनावी रथ चलते थे, लेकिन पहली बार प्रशिक्षण रथ चलाया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में एक माह तक विभिन्न संस्थानों का भ्रमण करेंगे. नौजवान खुद को जॉब के लिए कैसे तैयार कर सकते हैं, भारत सरकार की क्या क्या योजनाएं हैं इसकी जानकारी दी जाएगी. ये रथ भ्रमण करेगा, योजनाओं का प्रचार करेगा और नौजवानों को सशक्त करेगा.