जमुई: बिहार के जमुई में एक महिला और उसके पति के साथ गांव वालों ने तुगलकी फरमान आजमाया है. ग्रामीणों ने पति-पत्नी को ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव में अर्धनग्न करके घुमाया है. दोनों को चप्पल की माला भी पहनाई है. इस दौरान महिला के बाल भी काटे गए हैं. पीड़िता के आवेदन पर 12 लोगों पर केस दर्ज की गई है. झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि माहौल शांत है. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस पूरे गांव में कैंप कर रही है.
जमुई में दंपती पर जुल्म: दरअसल, महिला को अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ जाना महंगा पड़ गया. जहां एक सप्ताह के बाद महिला पति के पास वापस लौट आई. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा पति-पत्नी के खिलाफ तालिबानी फैसला सुनाया गया. जहां ग्रामीणों ने पहले महिला और उसके पति के कपड़े फाड़ दिए. फिर जूते-चप्पल की माला पहनाकर ढोल-नगाड़े के साथ पूरे गांव में घुमाया. इस दौरान महिला के बाल भी काटे गए. घटना झाझा थाना क्षेत्र की है.
"घटना की जानकारी मिली है. पीड़िता के आवेदन पर 12 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है. फिलहाल माहौल शांत है. पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है. पुलिस पूरे गांव में कैंप कर रही है." -संजय सिंह, झाझा थानाध्यक्ष
ढोल-नगाड़े के साथ पूरे गांव में घुमाया: झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि महिला और उसका प्रेमी दोनों शादीशुदा है. दोनों के तीन-तीन बच्चे भी हैं. फिर भी लव अफेयर में दोनों एक-दूसरे के साथ फरार हो गए थे. दोनों सात दिन बाद जब लौटे तो गांव वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया कि दोनों पति-पत्नी को अर्धनग्न कर घुमाया गया. इस बात की जानकारी मिलते ही उसका प्रेमी गांव छोड़कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें