ETV Bharat / bharat

जमशेदपुर में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, 1069 मतदाताओं में से सिर्फ एक ने किया मतदान - Vote boycott in Jamshedpur - VOTE BOYCOTT IN JAMSHEDPUR

Vote boycott in Jamshedpur. जमशेदपुर लोकसभा के अंगर्गत छौड़िया गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार कर दिया है. प्रशासन के समझाने के बाद केवल एक वोट पड़ा है. मांगे पूरी नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है.

Vote boycott in Jamshedpur
वोट करने के बाद अधिकारियों के साथ बुजुर्ग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 1:24 PM IST

जमशेदपुर में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार (ईटीवी भारत)

घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कानस पंचायत के छौड़िया, ढोडासाई और छबीसा गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया है. मांगे पूरी नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने यह फैसला किया है. दोपहर एक बजे तक बूथ संख्या 154 पर केवल एक वोट पड़ा है. प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों की कोशिश कर रहे हैं.

ग्रामीण स्वर्णरेखा नदी के पंपू घाट पर पुलिया निर्माण और एनएच-18 से कनास गांव तक सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. 15 दिन पहले ही ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया था. जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. उस समय ग्रामीण मान गए थे. लेकिन आज मतदान के दिन ग्रामीणों ने दोबारा मतदान न करने का निर्णय लिया.

वोट बहिष्कार की सूचना पर धालभूमगढ़ प्रखंड के अंचलाधिकारी समीर कश्यप और घाटशिला के डीसीएलआर नितिन सुरेन गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे हैं. हालांकि, काफी समझाने के बाद बुजुर्ग कार्तिक सिंह सरदार वोट देने के लिए बूथ संख्या 154 पहुंचे और दिन के करीब 12:15 बजे पहला वोट डाला गया.

अधिकारियों का कहना है कि समय बीतने के साथ लोग मतदान केंद्र पर मतदान करने आएंगे, लेकिन अभी तक केवल एक ही मतदान हुआ है, यहां मौजूद जल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि ने भी अभी तक मतदान नहीं किया है. इस मतदान केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 1069 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 522 और महिलाओं की संख्या 547 है.

यह भी पढ़ें: जहां किया गया था वोट बहिष्कार वहां बंद कर दिया 140 हाइवा गाड़ियों का परिचालन, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी - Vote boycott

यह भी पढ़ें: प्रदूषण से परेशान गादी श्रीरामपुर में आपका स्वागत है, आखिर यह पोस्टर ग्रामीणों ने क्यों चिपकाया - Vote boycott in Giridih

यह भी पढ़ें: सिस्टम के सताए-लोकतंत्र पर नाराजगी! हजारीबाग में करीब एक हजार वोटर्स मतदान से रहे दूर, जानें क्या है पूरा माजरा - Lok Sabha Election 2024

जमशेदपुर में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार (ईटीवी भारत)

घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कानस पंचायत के छौड़िया, ढोडासाई और छबीसा गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया है. मांगे पूरी नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने यह फैसला किया है. दोपहर एक बजे तक बूथ संख्या 154 पर केवल एक वोट पड़ा है. प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों की कोशिश कर रहे हैं.

ग्रामीण स्वर्णरेखा नदी के पंपू घाट पर पुलिया निर्माण और एनएच-18 से कनास गांव तक सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. 15 दिन पहले ही ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया था. जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. उस समय ग्रामीण मान गए थे. लेकिन आज मतदान के दिन ग्रामीणों ने दोबारा मतदान न करने का निर्णय लिया.

वोट बहिष्कार की सूचना पर धालभूमगढ़ प्रखंड के अंचलाधिकारी समीर कश्यप और घाटशिला के डीसीएलआर नितिन सुरेन गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे हैं. हालांकि, काफी समझाने के बाद बुजुर्ग कार्तिक सिंह सरदार वोट देने के लिए बूथ संख्या 154 पहुंचे और दिन के करीब 12:15 बजे पहला वोट डाला गया.

अधिकारियों का कहना है कि समय बीतने के साथ लोग मतदान केंद्र पर मतदान करने आएंगे, लेकिन अभी तक केवल एक ही मतदान हुआ है, यहां मौजूद जल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि ने भी अभी तक मतदान नहीं किया है. इस मतदान केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 1069 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 522 और महिलाओं की संख्या 547 है.

यह भी पढ़ें: जहां किया गया था वोट बहिष्कार वहां बंद कर दिया 140 हाइवा गाड़ियों का परिचालन, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी - Vote boycott

यह भी पढ़ें: प्रदूषण से परेशान गादी श्रीरामपुर में आपका स्वागत है, आखिर यह पोस्टर ग्रामीणों ने क्यों चिपकाया - Vote boycott in Giridih

यह भी पढ़ें: सिस्टम के सताए-लोकतंत्र पर नाराजगी! हजारीबाग में करीब एक हजार वोटर्स मतदान से रहे दूर, जानें क्या है पूरा माजरा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.