घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कानस पंचायत के छौड़िया, ढोडासाई और छबीसा गांव के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार किया है. मांगे पूरी नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने यह फैसला किया है. दोपहर एक बजे तक बूथ संख्या 154 पर केवल एक वोट पड़ा है. प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों की कोशिश कर रहे हैं.
ग्रामीण स्वर्णरेखा नदी के पंपू घाट पर पुलिया निर्माण और एनएच-18 से कनास गांव तक सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं. 15 दिन पहले ही ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का ऐलान किया था. जिसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. उस समय ग्रामीण मान गए थे. लेकिन आज मतदान के दिन ग्रामीणों ने दोबारा मतदान न करने का निर्णय लिया.
वोट बहिष्कार की सूचना पर धालभूमगढ़ प्रखंड के अंचलाधिकारी समीर कश्यप और घाटशिला के डीसीएलआर नितिन सुरेन गांव पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण नहीं मान रहे हैं. हालांकि, काफी समझाने के बाद बुजुर्ग कार्तिक सिंह सरदार वोट देने के लिए बूथ संख्या 154 पहुंचे और दिन के करीब 12:15 बजे पहला वोट डाला गया.
अधिकारियों का कहना है कि समय बीतने के साथ लोग मतदान केंद्र पर मतदान करने आएंगे, लेकिन अभी तक केवल एक ही मतदान हुआ है, यहां मौजूद जल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आदि ने भी अभी तक मतदान नहीं किया है. इस मतदान केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 1069 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 522 और महिलाओं की संख्या 547 है.