गंदेरबल: जम्मू- कश्मीर के गंदेरबल जिले के चेरवान कंगन इलाके में बीती रात बादल फटने की घटना हुई. इससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, कई वाहन मलबे में दब गए. हालांकि, इस प्राकृतिक आपदा में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. प्रशासन की ओर से मलबा हटाने का काम जारी है.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Cloud burst in Cherwan Kangan area of Ganderbal district caused damage to paddy fields, several vehicles got stuck in debris, and water entered into residential areas. SSG Road near Padawbal is blocked as the nearby canal overflowed letting accumulation… pic.twitter.com/EDQNlN8kyB
— ANI (@ANI) August 4, 2024
चेरवान कंगन इलाके में बीती अचानक बादल फटने घटना हुई. लोग जान बचाकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचे. रात होने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कुछ ही देर में इलाका तबाह हो गया. कई मकानों को नुकसान पहुंचा. कई कारें और अन्य वाहन मलबे में दबे देखे गए. जानकारी के अनुसार धान के खेतों को नुकसान पहुंचा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई वाहन मलबे में फंस गए और पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया. पदावबल के पास एसएसजी रोड अवरुद्ध हो गया है क्योंकि पास की नहर ओवरफ्लो हो गई है जिससे सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
#WATCH | ADC Ganderbal, Gulzar Ahmad says, " this cloudburst occurred i the intervening night of sunday. debris have been accumulated here, but with god's grace, no lives have been lost. our priority is to clear the road... in those houses in which the debris has been entered, we… https://t.co/NjUPTG3zyW pic.twitter.com/2554jucu7r
— ANI (@ANI) August 4, 2024
गंदेरबल के एडीसी गुलजार अहमद ने कहा, 'बादल फटने की यह घटना रविवार की रात को हुई. यहां मलबा जमा हो गया है, लेकिन भगवान की कृपा से किसी की जान नहीं गई है. हमारी प्राथमिकता सड़क को साफ करना है. जिन घरों में मलबा घुसा है, हमने उन लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. जिला पुलिस, प्रशासन और निजी प्रतिष्ठान मिलकर काम कर रहे हैं. हम इसे आज ही साफ कर देंगे.'