श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि कटरा रेलवे स्टेशन पर श्रीनगर-जम्मू ट्रेनों के ट्रांसशिपमेंट का उत्तर रेलवे का प्रस्ताव लाइन के मूल उद्देश्य को ही नष्ट कर देगा और हजारों करोड़ रुपये का निवेश व्यर्थ हो जाएगा.
इस बारे में उन्होंने एक्स पर लिखा किसी भी गलतफहमी की संभावना को दूर करने के लिए, हालांकि हम ट्रेन और उसमें यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा की आवश्यकता को समझते हैं, लेकिन यात्रियों को ट्रेन बदलने के लिए कहने से इस लाइन का मूल उद्देश्य ही नष्ट हो जाएगा और हजारों करोड़ रुपये का निवेश व्यर्थ हो जाएगा.
Just to remove any chance of any misunderstanding, while we understand the need to secure the train & the passengers who will travel using it, making passengers change trains will defeat the very purpose of the line and render the thousands of crores of investment pointless.… https://t.co/8n5W6v7Es0
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 12, 2025
मुख्यमंत्री ने कटरा स्टेशन पर सुरक्षा जांच के विचार का समर्थन किया, लेकिन कहा कि रेलवे अधिकारियों के पास अभी तक कोई ठोस प्रस्ताव नहीं है. उमर ने कहा, "कटरा या जम्मू में ट्रेन/यात्रियों की जांच करें, लेकिन हम ट्रेन में किसी भी तरह के बदलाव का समर्थन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक कोई ठोस प्रस्ताव नहीं है और जब कोई प्रस्ताव आएगा, तो हम अपने सुझाव/सूचनाएं देंगे."
बता दें कि ईटीवी भारत ने सबसे पहले यह रिपोर्ट दी थी कि उत्तर रेलवे ने योजना बनाई है कि श्रीनगर-जम्मू ट्रेनें कटरा रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी और यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ट्रेन बदलकर जम्मू या श्रीनगर जाने वाली ट्रेनों में सवार होंगे. रेलवे अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कहा कि सभी यात्रियों को अपने सामान आदि को दोबारा स्कैन कराना होगा और जम्मू या श्रीनगर की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 पर जाना होगा.
ट्रांसशिपमेंट योजना को लेकर व्यापारियों और विपक्षी राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की है और मांग की है कि कश्मीर और जम्मू के बीच ट्रेन संपर्क सीधा होना चाहिए और इसमें कोई ट्रांसशिपमेंट नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री उमर इस मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. वहीं पीपुल्स कांफ्रेंस (पीसी) के अध्यक्ष और विधायक सज्जाद लोन ने कहा कि कटरा में ट्रेन का परिवर्तन करने से ट्रेन की मनोवैज्ञानिक प्रासंगिकता खत्म हो जाती है.
लोन ने कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रांसशिपमेंट के बदलाव का बचाव करने के लिए उमर पर हमला बोला. लोन ने एक्स पर लिखा कृपया हम सभी को आराम करने दें. भाजपा द्वारा किए जाने वाले हर काम को सही ठहराना बंद करें. सुरक्षा के बहाने को सही ठहराकर आप वस्तुतः हर चीज को सही ठहरा सकते हैं. यही तो मौजूदा और पिछली सरकारों ने किया है.
उन्होंने कहा, "काश हमारे लोगों ने एनडीए के केंद्रीय मंत्री के रूप में आपके कथनों को याद रखा होता. मैं, सुरक्षा मुद्दों पर आपके दक्षिणपंथी विचारों से हैरान नहीं हूं. तब और अब-आप कश्मीर में दिल्ली के आदमी की तरह लगते हैं. और उन्होंने अभी तक आपको एनडीए में शामिल नहीं किया है. मैंने यह कई बार कहा है और इसे दोहराऊंगा. जिस दिन आप उनके साथ शामिल होंगे, लोग पिछले पांच साल भूल जाएंगे. आप यातना में नए रिकॉर्ड बनाएंगे."
लोन ने कहा कि कटरा में ट्रेन बदलने से ट्रेन की मनोवैज्ञानिक प्रासंगिकता खत्म हो जाती है. उन्होंने कहा, "और मुझे यह जानना अच्छा लगेगा कि कटरा में सुरक्षा से संबंधित वे क्या करेंगे जो वे श्रीनगर में नहीं कर सकते."
ये भी पढ़ें- दिल्ली से सीधे कश्मीर नहीं जाएगी कोई ट्रेन, कटरा में होगा ट्रांसशिपमेंट, जानें रेलवे ने क्यों लिया फैसला