जालंधर: पंजाब में गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है, जिसके चलते कई बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद जालंधर सिटी पुलिस को उस समय सफलता मिली जब उन्होंने आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके के विरोधी एक गैंगस्टर को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार गैंगस्टर की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा हरिके निवासी गांव हरिके, तरनतारन के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 हथियार और करीब 14 कारतूस बरामद किए हैं. जिनके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. अब तक जस्सा करीब 7 बार पाकिस्तान से डिलीवरी का ऑर्डर दे चुका है.
पाकिस्तान से मंगवाते थे हेरोइन और हथियार: सीआईए स्टाफ प्रभारी सुरिंदर सिंह कंबोज ने बताया कि आरोपी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से हथियार और हेरोइन मंगवाते थे. जिसके बाद वे इसे पूरे पंजाब में सप्लाई करते थे.
इसके चलते गैंगस्टर जस्सा का गुर्गा सप्लाई के लिए शहर में आया था. जिसे गोपनीय सूचना के आधार पर पकड़ा गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने एक-एक कर जस्सा समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. प्रभारी कंबोज ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.
जस्सा के भाई की आतंकी लखबीर गुट ने की थी हत्या: करीब 15 दिन पहले पंजाब के तरनतारन में 35 साल के सुखप्रीत सिंह की दिनदहाड़े खेतों में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने उसकी हत्या के मामले में आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
सुखप्रीत जस्सा का चचेरा भाई था. इस मामले में पुलिस ने लांडा समेत उसके साथियों महक निवासी हरिके, गुरप्रीत सिंह निवासी मक्खू, मिट्ठू मराडी सिंह निवासी शाबाजपुर और सुखमनप्रीत सिंह उर्फ कालू निवासी शाबाजपुर को नामजद किया था. आरोपियों को कपूरथला के पास से गिरफ्तार किया गया.
पहले एक साथ काम करते थे लांडा और जस्सा: शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि जस्सा, आतंकी लांडा के खिलाफ काम करता था. जस्सा भी लखवीर लांडा के निशाने पर है. जस्सा ने माना कि पहले वह लखबीर के साथ था.
लखबीर और जस्सा दोनों हरिके गांव में मछली का तालाब चलाते थे. उसकी कमाई को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. जिसके बाद दोनों एक दूसरे के खिलाफ हो गए. सूत्रों से पता चला है कि लांडा ने जस्सी के लोगों पर कई जानलेवा हमले किए हैं. जस्सा ने स्वीकार किया कि अनुबंध संबंधी विवाद के बाद दोनों कभी एक-दूसरे से नहीं मिले.
पहले भी दर्ज हैं कई आपराधिक मामले: सीआईए प्रभारी सुरिंदर सिंह कंबोज ने बताया कि 38 वर्षीय जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा हरिके लंबे समय से पाकिस्तानी तस्करों के साथ जुड़ा हुआ था. वह पाकिस्तान से हथियार, हेरोइन और अन्य सामान भी लाता था. इस संबंध में जस्सी के खिलाफ पंजाब में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, अवैध गतिविधि, हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत 15 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले के सभी रिकार्ड खंगाल रही है.