धौलपुर. बसेड़ी थाना पुलिस और एजीटीएस जयपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर 25 हजार के इनामी बदमाश और हिस्ट्री शीटर महेश ठाकुर को हाजीपुर रेलवे स्टेशन बिहार से गिरफ्तार किया है. अपराधी के खिलाफ 31 मामले दर्ज हैं. विगत लंबे समय से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था.
एडिशनल एसपी एडीएफ कमल कुमार जांगिड़ ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश और धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में जिले भर में अपराधियों की घर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बसेड़ी थाना क्षेत्र के गांव नगला दरवेशा निवासी शातिर अपराधी और हिस्ट्री शीटर महेश ठाकुर पुत्र हरिविलास ठाकुर जो विगत लंबे समय से फरार चल रहा था. उसे गिरफ्तार किया गया है. अपराधी के खिलाफ धौलपुर जिले में 31 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. महेश ठाकुर फिरौती, रंगदारी, जमीनों पर अवैध कब्जा समेत दलित लोगों को निशाना बनाने का आरोपी था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था.
इसे भी पढ़ें : धौलपुर : 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 11 साल से बारां पुलिस को दे रहा था चकमा - Dholpur police Action
ऐसे पकड़ में आया शातिर : उन्होंने बताया आरोपी को पकड़ने के लिए धौलपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. उन्होंने बताया कि जयपुर एजीटीएस टीम के इंचार्ज शैलेश शर्मा को बदमाश महेश ठाकुर की सटीक लोकेशन हाजीपुर रेलवे स्टेशन बिहार के पास प्राप्त हुई थी. बसेड़ी पुलिस थाने से स्पेशल टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने मंगलवार को हिस्ट्री शीटर महेश ठाकुर को हाजीपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. न्यायालय से आग्रह कर पूछताछ के लिए उसे पीसी डिमांड पर लिया गया है. एडिशनल एसपी ने बताया कि बदमाश ने अवैध संपत्ति पर कब्जा किया हुआ है, जिसे सीज किया जाएगा.