प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद के नैनी सेंट्रल जेल में बंद बेटे अली अहमद के खिलाफ पुलिस ने 10 लाख की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया है.पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे अली समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने बालू कारोबारी अबु सईद की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसी के साथ पुलिस ने नामजद आरोपियों में से तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में रहने वाले अबु सईद ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत की. बालू का कारोबार करने वाले अबु ने बताया कि उसका घर हटवा इलाके में हैं जहां पर घर आते जाते समय उसको रोक कर उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. उसने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि कुछ दिनों से मुजस्सिर, असाद, मुस्लिम, आमिर सारिक और उबैद के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने उसको रोका और मारपीट की. उन लोगों ने उससे कहाकि बार बार कहने के बाद भी जेल में बंद अली अहमद के कहने पर 10 लाख रुपये क्यों नहीं दे रहे हो. शहर में रहना है और बालू कारोबार करना है तो रुपये देने पड़ेंगे. रुपये ने देने पर हत्या कर दी जाएगी. इसी के साथ तमंचा सटाकर धमकाने के साथ ही लाठी डंडे से पीटकर रंगदारी देने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है. साथ ही उसके पास मौजूद रहे 48 हजार रुपये कैश छीन ले जाने का भी आरोप लगाया गया है.25 मार्च को हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.इसी के साथ पुलिस ने मामले में नामजद तीन आरोपियों को बुधवार को पकड़ लिया और उन्हें थाने ले जाकर पूंछतांछ की जा रही है.एसीपी वरुण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.घटना की जांच कर आगे की कार्यवाई की जाएगी.
करीब दो साल से नैनी सेंट्रल जेल में बंद है अली अहमद
अतीक अहमद के 4 नंबर के बेटे अली अहमद ने 30 जुलाई 2022 में जनपद न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद से वो नैनी सेंट्रल जेल में ही बंद है.20 महीने से जेल में बंद होने के बाद भी अली अहमद के ऊपर जेल के अंदर से वारदातों को अंजाम दिलवाने और रंगदारी मांगने धमकाने समेत उमेश पाल ट्रिपल मर्डर की साजिश रचने से लेकर शूटरों तक मदद करने के आरोप लगे हैं. इसी बीच बीते 25 मार्च को बालू कारोबारी से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का भी आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गयी है. अली समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है जिसमें 147,148,149,342,323,506,386,394 और 120 B के तहत केस दर्ज किया गया है.इससे पहले भी अली के ऊपर रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ था और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने धमकाने मारपीट करने और जानलेवा हमले के आरोप में दर्ज केस के कारण ही उसे जेल भी जाना पड़ा था.लेकिन जेल जाने के बाद भी माफिया के इस बेटे पर रंगदारी मांगने के एओप लगते रहे हैं.
अतीक अहमक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, शाइस्ता की कर चुका मदद
माफिया अतीक अहमद का शूटर बल्ली पंडित 10 बम के साथ पकड़ा गया है. बल्ली पंडित को खुल्दाबाद पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया है जब वो थैले में बम लेकर जा रहा था. उस पर हत्या समेत 16 मुक़दमें दर्ज हैं. जिसमें बीते 22 मार्च का दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का ताजा मामला भी शामिल है जिसमें बालू कारोबारी श्याम पाल ने अतीक के इस गुर्गे पर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया गया है. इसमें पीड़ित ने आरोप लगाया था कि अतीक अहमद के गुर्गे बल्ली पंडित ने साथियों के साथ मिलकर उसे बीच रास्ते में रोक लिया और बालू का कारोबार करने के बदले में दो लाख रुपये की रंगदारी देने के लिए धमकाया और उसके पास से 20 हजार रुपए छीन भी ले गए. इसके बाद सहमे हुए बालू कारोबारी ने खुल्दाबाद थाने में जाकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाई की मांग की थी. पुलिस ने बल्ली पंडित को दस जिंदा बम के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवां इलाके में रहने वाले सीबीआई के रिटायर्ड डीएसपी हरिहर नाथ त्रिपाठी का बेटा है सुधांशू त्रिपाठी उर्फ बल्ली पंडित जो कि 24 साल से जुर्म की दुनिया मे सक्रिय रहा है.साल 2002 में राजू पाल के ऊपर बम गोलियों से हमला करके बल्ली पंडित चर्चा में आया था और उसी मामले में जेल भी गया था. इसके बाद बल्ली पंडित के घर में आग लगा दी गयी थी.उसके बाद अतीक अहमद ने उसके घर जाकर उनकी मदद की थी. इसके बाद से ही बल्ली पंडित अतीक अहमद के गैंग में शामिल हो गया था.जो अब अतीक अहमद की हत्या के बाद भी उससे जुड़ा हुआ है और शाइस्ता के फरार होने व शूटरों की मदद करने में भी उसका नाम सामने आ चुका है.
ये भी पढ़ेंः आ गया यूपी बोर्ड का नया शेड्यूल, जानिए किस दिन से शुरू होंगे दाखिले और कितनी होगी फीस