हैदराबाद: तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायकों का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. जगतियाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इस तरह अब तक बीआरएस के पांच विधायक कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. तेलंगाना में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस को हार का मुंह देखना पड़ा था.
जगतियाल बीआरएस विधायक संजय कुमार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं. रविवार रात को सीएम रेवंत रेड्डी ने अपने आवास पर उन्हें कांग्रेस का दुपट्टा ओढ़ाकर पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया. इस कार्यक्रम में मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, बोडन विधायक सुदर्शन रेड्डी और सीएम के सलाहकार वेम नरेंद्र रेड्डी शामिल हुए.
2018 में पहली बार विधायक के रूप में जीतने वाले संजय कुमार 2023 में दूसरी बार चुनाव जीते. चुनाव के बाद बीआरएस नेतृत्व से असंतुष्ट होकर वे रविवार को सीएम और पीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के निमंत्रण पर कांग्रेस में शामिल हो गए. बीआरएस से विधायक के तौर पर जीतने वालों में दानम नागेंद्र, कदियम श्रीहरि, तेलम वेंकटराव और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. अब संजय कुमार भी इस सूची में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही अब तक कांग्रेस में शामिल होने वाले बीआरएस विधायकों की संख्या 5 हो गई है. ऐसी चर्चा है कि कुछ विधायक जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.