जबलपुर। बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को जबलपुर का बता कर वायरल किया जा रहा है. जिसमें मुनव्वर फारूकी के साथ हिंदू देवताओं के अपमान के कारण मारपीट की गई है. इस वीडियो में सैकड़ों की संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं और बेल्ट से मारपीट कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर कई तरह की टिप्पणी भी की जा रही है. एक यूजर से लिखा है कि यह वीडियो करीब 2 साल पुराना है और इंदौर शहर का है. तो वहीं दूसरी यूजर ने लिखा है कि जबलपुर में कॉमेडी किंग मुनव्वर फारूकी के साथ जमकर मारपीट की गई है.
मुनव्वर पर हिंदू देवी देवताओं के अपमान का आरोप
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, इस वीडियो के अनुसार बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी की पिटाई की गई. उन्होंने हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद लोगों ने उन्हें बेल्ट से पीटा और रेस्टोरेंट के बाहर भागा दिया. हालांकि यह किस रेस्टोरेंट का है और घटना कब की है इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी शेयर नहीं की गई है. इस संबंध में जब पुलिस विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है. Comedian Munawar Faruqui
पुलिस ने बताया फेक वीडियो
वहीं, पूरे मामले में एएसपी सूर्यकांत शर्मा का कहना है कि ''उन्हें इस वीडियो के संबंध में कोई जानकारी नहीं है और न ही ऐसी कोई घटना जबलपुर में हुई है. किसी ने गलत जानकारी के साथ वीडियो शेयर किया है.'' एएसपी ने यह भी कहा कि ''इस तरह के भ्रामक वीडियो वायरल करना आपराधिक कृत्य है, बिना जानकारी और पुष्टि के किसी को भी वीडियो शेयर नहीं करना चाहिए.'' गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ाने के लिए फर्जी और सेंसेशनल कंटेंट शेयर कर देते हैं, हालांकि यह अपराध है. बहरहाल पुलिस अधिकारियों ने फर्जी वीडियो शेयर करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है.